टी20 क्रिकेट के एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट
अब तक चार बल्लेबाज टी20 क्रिकेट के एक ओवर में छह छक्के लगाने का कारनामा कर चुके हैं।
क्रिकेट के खेल में हर दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड बनता और टूटता जरूर है। इसके अलावा, कई खिलाड़ी कुछ पुराने रिकॉर्ड की बराबरी भी करते हैं। खास करके टी20 क्रिकेट में तो आए दिन कुछ न कुछ होता है, क्योंंकि ये फॉर्मेट काफी तेज-तर्रार है। जिसमें ज्यादातर रनों की बरसात होती है और गेंदबाजों का बुरा हाल देखने को मिलता है। आप जानते ही होंगे 2007 में युवराज सिंह ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के एक ओवर में छह छक्के लगाने का कारनामा किया था। इसके बाद 2021 तक उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी टी20 में कोई और नहीं कर पाया था।
हालांकि, 2021 के बाद तीन खिलाड़ियों ने इस उपलब्धि को हासिल किया है और युवराज के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की खास लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको उन सभी बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने ये कारनामा किया है।
1. युवराज सिंह vs इंग्लैंड, 2007 (T20):
युवराज सिंह दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में किसी तेज गेंदबाज के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का कारनामा किया है। युवराज ने टी20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। उस मुकाबले में युवी ने 12 गेंदों पर अर्धशतक भी जड़ा था, जो उस समय टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे तेज और वर्तमान समय में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है।
2. किरोन पोलॉर्ड vs श्रीलंका, 2021 (T20):
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज किरोन पोलॉर्ड भी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा कर चुके हैं। पोलॉर्ड ने 2021 में खेले गए एक मुकाबले में श्रीलंका के स्पिनर अकिला धनंजय के एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाए थे। उसी मुकाबले में धनंजय ने इस ओवर से ठीक पहले वाले ओवर में हैट्रिक भी लिया था।
3. दीपेंद्र सिंह ऐरी vs कतर, 2024 (T20):
नेपाल के विस्फोटक बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 13 अप्रैल को एसीसी मेंस प्रीमियर टी20आई कप 2024 में खेले गए मुकाबले में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अल अमीरात में कतर के तेज गेंदबाज कामरान खान के खिलाफ अंतिम ओवर में एक ओवर में छह छक्के लगाए।
ऐरी ने उस मुकाबले में 21 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए। उस मुकाबले में नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210/7 का स्कोर बनाया और 32 रन से जीत भी हासिल की। यह T20I क्रिकेट इतिहास में तीसरी बार और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5वीं बार था जब किसी बल्लेबाज ने एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया है।
4. डेरियस विसर vs वानुअतु, 2024 (T20):
20 अगस्त 2024 को समोआ के बल्लेबाज डेरियस विसर टी20 क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले छठे बल्लेबाज बने। बता दें एपिया में वानुअतु के खिलाफ आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप पूर्वी एशिया-प्रशांत क्षेत्र क्वालीफायर मैच में, उन्होंने तेज गेंदबाज नलिन निपिको को एक ओवर में छह छक्के लगाए।
नलिन के इस ओवर की पहली 3 गेंद पर डेरियस विसर ने लगातार 3 छक्के लगाए। इसके बाद अगली गेंद नो बॉल थी, जो डॉट बॉल साबित हुई। इसके बाद गेंदबाज चौथी गेंद फिर से डालने आया तो विसर ने एक और छक्का लगा दिया। ओवर की 5वीं गेंद भी नो बॉल डाली और कोई रन बल्ले से नहीं बन सका। ओवर की अंतिम गेंद करने आए नलिन ने लगातार 2 नो बॉल डाली, जिसमें एक गेंद डॉट रही तो एक गेंद पर छक्का लगा। इसके बाद आखिरी गेंद पर डेरियस ने एक और छक्का लगाकर कुल 39 रन का बटोर लिए। जिसमें 6 छक्के लगे और 3 नो बॉल के अतिरिक्त रन जुड़े।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 26 तक
- PKL 11: यू मुम्बा vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs दबंग दिल्ली मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: मैंने ही परदीप नरवाल को बाहर बैठाया, बेंगलुरु बुल्स के कोच ने पहली जीत के बाद किया बड़ा खुलासा
- UP vs HAR Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 26, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 26 तक
- PKL 11: यू मुम्बा vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs दबंग दिल्ली मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: मैंने ही परदीप नरवाल को बाहर बैठाया, बेंगलुरु बुल्स के कोच ने पहली जीत के बाद किया बड़ा खुलासा
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 24 तक