PKL 12: मनप्रीत सिंह ने नवीन कुमार की चोट पर दिया बड़ा अपडेट, हरियाणा स्टीलर्स की हार के कारण का भी किया खुलासा

बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ मैच के दौरान रेड करते हुए नवीन कुमार चोटिल होकर मैट पर गिर गए थे।
प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन (PKL 12) में बेंगलुरु बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 40-33 से हराया। ये बुल्स की लगातार दूसरी जीत रही, वहीं हरियाणा जीत की हैट्रिक पूरी नहीं कर पाई।
बुल्स के लिए अलीरेजा मेन रेडर बनते जा रहे हैं, वहीं कप्तान योगेश ने हाई-5 लगाकर बुल्स की जीत में अहम योगदान दिया। अब हरियाणा और बेंगलुरु पॉइंट्स टेबल में क्रमशः छठे और सातवें स्थान पर हैं।
2 मेन रेडर सफलता की कुंजी – बीसी रमेश
बेंगलुरु बुल्स की लगातार दूसरी जीत पर कोच बीसी रमेश ने कहा, “पिछले मैच की तरह इस बार भी प्लान वही था, 2 मेन रेडरों को खिलाया, आशीष मलिक सपोर्टिंग रेडर रहे। योगेश भी हमारे लकी कैप्टन हैं, उन्होंने भी बहुत अच्छा करके दिखाया। योगेश ने टीम को मोटिवेट किया, रेडरों का सही इस्तेमाल किया।”
अलीरेजा हैं ईरान के नेक्स्ट बिग सुपरस्टार
अलीरेजा के बेहतरीन प्रदर्शन पर कोच ने कहा, “हमने पहले 3 रेडर खिलाने का प्लान किया था, लेकिन वो रणनीति मुझे अच्छी नहीं लगी। फिर मैंने कप्तान के साथ भी चर्चा की कि अलीरेजा को आगे मौका देते हैं, वो अच्छा स्कोर करेगा। अलीरेजा ने खुद कहा कि मुझे मौका नहीं दिया जा रहा, बहुत देर-देर बाद रेडिंग मिल रही हैं। उसके अंदर आत्मविश्वास था और उसने अच्छा करके दिखाया है। अलीरेजा का आज हमारी जीत में बड़ा योगदान रहा।”
“100% अलीरेजा ईरान का नेक्स्ट बिग सुपरस्टार है। ये ईरानी लीग में नंबर-1 रेडर रहा था। उनमें टैलेंट की कोई कमी नहीं है, अलग-अलग तरह से पॉइंट बटोरना जानते हैं। वो रेडिंग के साथ-साथ डिफेंस में भी सपोर्ट अच्छा करता है। अभी युवा है और अच्छे अच्छा करेगा।”
आकाश शिंदे को क्यों ड्रॉप किया
कोच ने तीखे अंदाज में कहा, “सब फैंस को चाहिए कि टीम जीते। पहले मैच के बाद देखेंगे तो आकाश शिंदे खाली रेड ज्यादा कर रहे थे। सफल रेड से ज्यादा असफल रेडों की संख्या ज्यादा थी। अभी वह बाहर बैठकर सोचेंगे कि जो काम अलीरेजा और आशीष कर रहे हैं, वो मैं क्यों नहीं कर पा रहा हूं। उन्हें मौका मिलेगा तो आकाश शिंदे जरूर अच्छा करके दिखाएंगे।”
फजल अत्राचली मेरे फेवरेट कबड्डी प्लेयर – अलीरेजा
अलीरेजा ने अपने सबसे फेवरेट कबड्डी प्लेयर के बारे में बताते हुए कहा, “डिफेंस में मुझे फजल अत्राचली का खेल बहुत अच्छा लगता है और रेडिंग में नवीन कुमार, दुर्भाग्यवश वो दोबारा चोटिल हो गए हैं।”
“फजल अत्राचली ने मुझसे कहा कि मैं अच्छा खेल रहा हूं और खुद पर भरोसा रखना। उन्होंने मुझे बोनस और टच पॉइंट्स के बारे में भी टिप्स दीं। उन्होंने यह भी सलाह दी कि तुम डिफेंस में भी सपोर्ट करोगे तो टीम जीतेगी।”
शुरुआत में टीम अच्छा नहीं कर पा रही – मनप्रीत सिंह
हरियाणा स्टीलर्स की हार पर कोच मनप्रीत सिंह ने कहा, “शुरुआत में टीम अच्छा नहीं कर पा रही है। पिछले 2 मैचों में टीम ने वापसी की थी, लेकिन इस मैच में नहीं कर पाई। आज जो हम प्लानिंग करके आए थे, रेडिंग और डिफेंस में भी टीम पूरी तरह फेल हुई।”
नवीन की चोट पर अपडेट
नवीन कुमार की इंजरी पर अपडेट देते हुए मनप्रीत सिंह ने कहा, “नवीन कुमार एक फाइटर लड़का है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि किसी भी प्लेयर को चोट ना आए और उम्मीद करता हूं कि नवीन की चोट ज्यादा गंभीर ना हो और जल्दी रिकवर करके आ जाएं। यह तो MRI जांच के बाद डॉक्टर ही बता पाएंगे कि उनकी चोट कितनी गंभीर है।”
नवीन की इंजरी, किसे मिलेगा मौका
कोच मनप्रीत सिंह ने युवा रेडर मयंक को लेकर कहा, “मयंक अभी नया लड़का है, मेरी नजर में एक-दो सीजन का अनुभव उन्हें बड़ा रेडर बनने में मदद करेगा। उनमें किसी भी प्लेयर से कम टैलेंट नहीं है। आज उसे जितनी भी रेड मिलीं, उसने बहुत अच्छा करके दिखाया।”
बॉन्डिंग अच्छी तो टीम अच्छी
कोच मनप्रीत सिंह ने कहा, “प्लेयर तभी अच्छा करते हैं जब आप उनके साथ बॉन्डिंग अच्छी रखते हैं। उनका दर्द खुद महसूस करते हैं और अच्छा करते हैं तो खुशी जाहिर करते हैं। तभी आप एक अच्छे कोच बनते हैं और अच्छी टीम बनती है जब आप उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं। नवीन की चोट पर कहूं तो किसी भी खिलाड़ी की इंजरी पर दिल को गहरी ठेस पहुंचती है। प्लेयर बहुत मेहनत करके इस मुकाम तक पहुंचता है, उसके साथ उसके घर की बहुत सारी चीजें जुड़ी हुई होती हैं। कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो बहुत सारी उम्मीदें टूट जाती हैं।”
मौसम सूट नहीं कर रहा – मनप्रीत सिंह
कोच मननप्रीत सिंह ने कहा, “जीतने भी उत्तर भारत के खिलाड़ी हैं, उन्हें मौसम सूट नहीं कर रहा। मैं खुद 5-6 दिन से बीमार हूं। ट्रेनिंग करने में समस्याएं आती हैं, फिर रिकवरी नहीं हो पाती। हम खाना नहीं पचा पा रहे हैं, पूरी टीम बहुत परेशान हो रही है। अब जयपुर जाएंगे तो मौसम हमारे हिसाब से होगा। मैं 7-8 साल के बाद वाइजैग आया था, जब भी आता हूं बीमार ही पड़ जाता हूं।”
PKL 12 के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर कौन है?
यू मुम्बा तीन जीत और एक हार के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गई है।
PKL 12 के 11वें दिन कौनसी टीमें जीतीं?
बेंगलुरु बुल्स और पटना पाइरेट्स ने 11वें दिन जीत हासिल की।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी