साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल

(Courtesy : ICC)
साल 2025 में भारतीय क्रिकेट ने पुरुष और महिला दोनों स्तरों पर ऐसी उपलब्धियां हासिल कीं, जिन्होंने इस साल को हमेशा के लिए यादगार बना दिया।
साल 2025 भारतीय क्रिकेट के लिए उपलब्धियों, बदलावों और भावनाओं से भरा रहा। एक तरफ जहां पुरुष और महिला टीमों ने आईसीसी ट्रॉफी जीतकर देश को गर्व महसूस कराया, वहीं दूसरी ओर टेस्ट क्रिकेट में एक नए दौर की शुरुआत भी देखने को मिली। व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारत का दबदबा साफ नजर आया और टीम ने बड़े मुकाबलों में खुद को साबित किया।
इसी साल रोहित शर्मा, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा, जबकि शुभमन गिल के रूप में टीम को नया नेतृत्व मिला। इसके साथ ही कई युवा खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी जगह पक्की की।
साल के अंत में जब पीछे मुड़कर देखा जाए, तो यह साल भारतीय क्रिकेट के लिए कई ऐतिहासिक पलों की सौगात लेकर आया। इसी कड़ी में यहां हम आपको साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के टॉप 5 सबसे यादगार पलों के बारे में बताएंगे।
5. भारत की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार जीत

मार्च 2025 में भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। उन्होंने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर ट्रॉफी जीती।
इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से मिली हार के चलते टीम पर सवाल उठ रहे थे, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाड़ियों ने मैदान पर हर आलोचना का जवाब दिया।
हालांकि, पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मेजबान था, लेकिन भारत के सभी मुकाबले दुबई में खेले गए। टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही और फाइनल में 252 रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया। कप्तान रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी इस खिताबी जीत का सबसे बड़ा आधार बनी, जिसने फैंस के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी।
4. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 में जीता पहला खिताब

आईपीएल के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इतिहास रच दिया। लंबे इंतजार के बाद RCB ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीत लिया। नए कप्तान रजत पाटीदार की अगुआई में टीम ने पूरे सीजन संतुलित और आक्रामक क्रिकेट खेला।
लीग स्टेज में RCB दूसरे स्थान पर रही और क्वालिफायर मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल में पहुंची। फाइनल में भी उन्होंने पंजाब किंग्स को छह रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। यह जीत विराट कोहली के लिए बेहद खास रही, जिन्होंने साल 2008 से इस फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया था और आखिरकार उनका आईपीएल खिताब जीतने का सपना पूरा हुआ।
3. इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में भारत की यादगार जीत

भारत ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से की। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद यह सीरीज एक नए युग की शुरुआत थी, जिसमें शुभमन गिल को पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई थी।
इस सीरीज में मेजबान इंग्लैंड 2-1 से आगे था और भारत को बराबरी के लिए हर हाल में आखिरी टेस्ट जीतना जरूरी था। ओवल में खेला गया यह मुकाबला आखिरी दिन तक बेहद ही रोमांचक रहा, जिसमें टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। मोहम्मद सिराज ने निर्णायक विकेट लेकर भारत को छह रनों से जीत दिलाई। कप्तान शुभमन गिल ने पूरी सीरीज में 754 रन बनाए और अपनी कप्तानी के साथ बल्लेबाजी से भी सभी को प्रभावित किया।
2. एशिया कप 2025 फाइनल में भारत की पाकिस्तान पर बड़ी जीत

टी20 फॉर्मेट में खेला गया एशिया कप 2025 कई विवादों और भावनात्मक पलों से भरा रहा। इस टूर्नामेंट के दौरान भारत और पाकिस्तान के मुकाबलों को लेकर काफी चर्चा हुई। दोनों ही टीमें फाइनल तक पहुंचीं और दुबई में खेले गए खिताबी मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
इस टूर्नामेंट में भारत की पाकिस्तान पर तीसरी जीत थी, जिसने इस मुकाबले को और भी खास बना दिया। फाइनल में भारतीय खिलाड़ियों का आत्मविश्वास और दबाव में बेहतर प्रदर्शन इस जीत की सबसे बड़ी वजह रहा। इस जीत ने करोड़ों भारतीय फैंस को खास खुशी दी।
हालांकि, भारत को उस समय एशिया कप ट्रॉफी नहीं मिल सकी, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था और नकवी उस ट्रॉफी को अपने साथ लेकर चले गए थे।
1. भारतीय महिला टीम की वर्ल्ड कप 2025 में ऐतिहासिक जीत

भारतीय महिला टीम की आइसीसी महिला वर्ल्ड कप में खिताबी जीत साल 2025 का सबसे सुनहरा पल रहा। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर अपना पहला आईसीसी खिताब जीता। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक रन चेज और फाइनल में 299 रनों का मजबूत स्कोर इस जीत की कहानी बयां करता है।
फाइनल मुकाबले में शेफाली वर्मा 87 रन बनाकर और 2 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बनीं, जबकि दीप्ति शर्मा ने अर्धशतक के साथ पांच विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई। यह पल सिर्फ महिला क्रिकेट ही नहीं, बल्कि पूरे भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए सबसे गर्व के क्षणों में से एक बन गया, क्योंकि भारतीय महिला टीम ने पहली बार कोई आईसीसी खिताब जीता था।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी