Khel Now logo
HomeSportsBangladesh Premier LeagueLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल

Neetish has been part of Khel Now since March 2023, covering Hindi Sports articles on the Cricket desk.
Published at :December 25, 2025 at 8:26 PM
Modified at :December 25, 2025 at 8:26 PM
साल 2025 में वर्ल्ड क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल

(Courtesy : Getty Images)

साल 2025 में वर्ल्ड क्रिकेट ने रिकॉर्ड, इतिहास और रोमांच से भरे ऐसे पल दिए, जिन्हें क्रिकेट फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे।

साल 2025 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए बेहद खास रहा, जहां हर फॉर्मेट में ऐसे मुकाबले और प्रदर्शन देखने को मिले, जिन्होंने इस खेल की असली खूबसूरती दिखा दी। कहीं नई टीमों ने इतिहास रचा, तो कहीं दिग्गज टीमों ने अपनी ताकत दोबारा साबित की।

इस साल क्रिकेट फैंस को आखिरी ओवर तक खिंचने वाले मैच, बड़े रन चेज, ऐतिहासिक सीरीज जीत और ICC ट्रॉफी से सजे फाइनल देखने को मिले। कई अनुभवी खिलाड़ियों ने अपने अनुभव का जलवा दिखाया, वहीं युवा खिलाड़ियों ने भी खुद को बड़े मंच पर साबित किया। इसी कड़ी में हम आपको साल 2025 में वर्ल्ड क्रिकेट के पांच सबसे बेहतरीन और यादगार पलों के बारे में बता रहे हैं।

5. नेपाल की वेस्टइंडीज पर ऐतिहासिक T20I सीरीज जीत

नेपाल क्रिकेट टीम ने साल 2025 में ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसने पूरी क्रिकेट दुनिया का ध्यान खींच लिया। सितंबर 2025 में नेपाल ने पहली बार किसी फुल मेंबर टीम के खिलाफ T20I सीरीज जीती, जो उन्होंने दो बार की टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज जैसी दिग्गज टीम के खिलाफ हासिल की।

यह तीन मैचों की सीरीज UAE के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेली गई। रोहित कुमार पौडेल की कप्तानी में नेपाल ने पहले मैच में 19 रनों से और दूसरे मैच में 90 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर ली।

हालांकि, वेस्टइंडीज ने आखिरी मैच 10 विकेट से जीता, लेकिन शुरुआती दो मुकाबलों में नेपाल का दबदबा साफ नजर आया। यह जीत एसोसिएट क्रिकेट टीम के लिए एक ऐतिहासिक पल बन गई।

4. 34 साल बाद पाकिस्तान में वेस्टइंडीज की वनडे सीरीज जीत

जुलाई और अगस्त 2025 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था, जहां T20I और वनडे सीरीज खेली गई। T20I सीरीज पाकिस्तान ने 2-1 से जीती, लेकिन असली कहानी वनडे सीरीज में देखने को मिली।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीतकर इतिहास रच दिया। पहला मैच हारने के बाद कैरेबियाई टीम ने जबरदस्त वापसी की और अगले दो मैचों में क्रमशः पांच विकेट और 202 रनों से जीत हासिल की। यह पाकिस्तान के खिलाफ 34 साल बाद उनकी पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत थी। इससे पहले वेस्टइंडीज ने 1991 में यह उपलब्धि हासिल की थी।

3. द ऐशेज 2025-26 में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

Australia Test team
ADELAIDE, AUSTRALIA – DECEMBER 21: Australian players celebrate during day five of the Third Test Match in the 2025-26 Ashes Series between Australia and England at Adelaide Oval on December 21, 2025 in Adelaide, Australia. (Photo by Darrian Traynor/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली गई द एशेज 2025-26 सीरीज ने ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टेस्ट क्रिकेट में बादशाहत को फिर से साबित किया। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड मजबूत इरादों के साथ उतरा, लेकिन शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में उसे लगातार हार का सामना करना पड़ा।

कप्तान पैट कमिंस के बिना शुरुआती दो मैच खेलने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ की अगुआई में इंग्लैंड को आठ विकेट से आसानी से मात दी। हालांकि, तीसरे टेस्ट में कमिंस की वापसी हुई और ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भी 82 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करते हुए ऐशेज बरकरार रखी।

2. बिग बैश लीग 2025-26 में रिकॉर्ड रन चेज

बिग बैश लीग हमेशा से अपने रोमांच और बड़े स्कोर के लिए जानी जाती है, लेकिन 2025-26 सीजन में एक ऐसा रिकॉर्ड बना, जिसने इतिहास बदल दिया। ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर ब्रिसबेन हीट ने पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ 258 रनों का विशाल लक्ष्य आठ विकेट से हासिल कर लिया।

जैक विल्डरमुथ और मैट रेनशॉ ने शानदार शतक जड़ते हुए इस असंभव से लगने वाले लक्ष्य को आसान बना दिया। यह BBL इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज था। इस मैच में पर्थ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 257 रन बनाए थे, जो इस लीग के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर था, लेकिन ब्रिसबेन ने 258 रन बनाकर उन्हें उसी मैच में सबसे बड़े टोटल की लिस्ट में तीसरे स्थान पर धकेल दिया।

1. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 पर दक्षिण अफ्रीका का कब्जा

South Africa, South Africa celebrate after winning ICC WTC 2023-25 final against Australia, test cricket,
South Africa captain Temba Bavuma (centre) with the ICC World Test Championship trophy following day four of the ICC World Test Championship Final match at Lord’s, London. Picture date: Saturday June 14th, 2025. (Photo by Ben Whitley/PA Images via Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका ने साल 2025 में अपने लंबे ICC ट्रॉफी सूखे को खत्म कर दिया। उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था।

इस मैच की पहली पारी में पिछड़ने के बावजूद प्रोटियाज टीम ने शानदार वापसी की और दूसरी पारी में 282 रनों का लक्ष्य पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। एडेन मार्करम, जो पहली पारी में शून्य पर आउट हुए थे, उन्होंने दूसरी पारी में शतक लगाकर टीम की जीत की नींव रखी। यह दक्षिण अफ्रीका की दूसरी ICC ट्रॉफी थी, इससे पहले उन्होंने 1998 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।

साल 2025 में वर्ल्ड क्रिकेट ने यह साबित कर दिया कि क्रिकेट सिर्फ बड़े नामों का खेल नहीं है, बल्कि मेहनत, टीम वर्क और सही मौके पर प्रदर्शन ही असली पहचान बनाता है।

नेपाल जैसी टीम की ऐतिहासिक जीत से लेकर दक्षिण अफ्रीका की ICC ट्रॉफी तक, इस साल ने हर क्रिकेट फैन को कुछ न कुछ खास दिया। आने वाले सालों में ये पल क्रिकेट इतिहास के सुनहरे अध्याय के रूप में याद किए जाएंगे।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Neetish
Neetish

Neetish Kumar Mishra started content writing in 2018 due to his interest in cricket. He has experience writing and editing work for more than 10 sports websites to date.

Latest News
Advertisement