Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

WWE in Hindi

2025 में WWE इवेंट्स में हुई पांच सबसे बढ़िया चीजें

Neetish has been part of Khel Now since March 2023, covering Hindi Sports articles on the Cricket desk.
Published at :December 9, 2025 at 1:49 PM
Modified at :December 9, 2025 at 1:49 PM
AJ Lee WWE SmackDown RAW

2025 में WWE में कई ऐसे रोमांचक मोड़ सामने आए, जिसने इस साल को यादगार बना दिया।

2025 का साल WWE के लिए ऐसा साल साबित हुआ, जिसे फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे। इस दौरान कई बड़े सुपरस्टार्स ने धमाकेदार वापसी की, कई चौंकाने वाले ट्विस्ट देखने को मिले और कुछ ऐसे मैच हुए जिन्होंने WWE इतिहास में अपनी खास जगह बना ली। सालभर चले प्रीमियम लाइव इवेंट्स में दर्शकों को लगातार बड़े मोमेंट्स देखने को मिले और हर शो में कोई न कोई सरप्राइज जरुर सामने आया।

इन इवेंट्स में जहां एक दशक बाद रिंग में लौटी AJ Lee ने फैंस का दिल जीत लिया, वहीं Seth Rollins ने अपनी चतुराई से पूरी कहानी मोड़ दी। John Cena और AJ Styles की क्लासिक भिड़ंत ने दिखाया कि अनुभवी परफॉर्मर्स समय के साथ और भी बेहतर हो सकते हैं। इसके अलावा, CM Punk ने दोबारा यह साबित किया कि उनकी पॉपुलैरिटी और इन रिंग स्किल्स अब भी शानदार हैं।

साल का सबसे बड़ा मोड़ तब आया, जब सीना ने वह कदम उठाया, जिसकी कल्पना फैंस सालों से कर रहे थे। इसी रोमांचक माहौल में आइए नजर डालते हैं उन पांच सबसे खास पलों पर, जिन्होंने 2025 को WWE के लिए यादगार बना दिया।

ये रहीं 2025 में WWE इवेंट्स में हुई सबसे बढ़िया चीजें-

5. AJ Lee की इन रिंग वापसी ने WWE में नई ऊर्जा भर दी

2025 की शुरुआत में फैंस को ऐसा सरप्राइज मिला, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। AJ Lee, जो लगभग दस साल से WWE रिंग से दूर थीं, अचानक CM Punk की चल रही कहानी में शामिल हो गईं। उनकी उपस्थिति ने तुरंत दर्शकों के बीच उत्साह भर दिया।

Wrestlepalooza PLE में जब उन्होंने आधिकारिक तौर पर इन रिंग रिटर्न किया, तो पूरा एरीना चीयरिंग से गूंज उठा। उनकी फुर्ती और आत्मविश्वास देखकर यह साफ था कि वह अभी भी WWE की सबसे प्रभावशाली महिला परफॉर्मर्स में शामिल हैं।

4. Seth Rollins की चाल जिसने पूरी कहानी बदल दी

SummerSlam से पहले हफ्तों तक WWE यूनिवर्स यह मानता रहा कि Seth Rollins गंभीर रूप से चोटिल हैं। वह बैशाखियों के सहारे शो में आते और दर्द से जूझते नजर आते, जिससे सभी को उनकी हालत पर भरोसा हो गया। लेकिन SummerSlam 2025 के पहले दिन, Rollins ने अचानक बैशाखियां फेंककर सबको चौंका दिया।

उसी रात उन्होंने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किया और CM Punk को हराकर World Heavyweight Championship जीत ली। यह WWE 2025 का सबसे बड़ा शॉक मोमेंट बना, क्योंकि रोलिंस ने कई हफ्तों तक सभी को अपनी चाल में फंसाए रखा।

3. John Cena vs AJ Styles का मुकाबला जिसने इतिहास रच दिया

Crown Jewel 2025 में John Cena और AJ Styles की भिड़ंत को फैंस आज भी एक मास्टरक्लास मानते हैं। दोनों सुपरस्टार्स ने अपने करियर के बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल किया और कई दिग्गजों के आइकॉनिक मूव्स भी एक दूसरे पर आजमाए।

यह मैच लगातार रोमांचक मोड़ लेता गया और अंत में Cena ने Styles को Tombstone Piledriver के साथ हराकर अपनी 100वीं PLE जीत दर्ज की। यह उपलब्धि सीना के करियर के सबसे यादगार पलों में से एक बन गई।

2. CM Punk का दोबारा World Heavyweight Champion बनना

November के Saturday Night’s Main Event में CM Punk और Jey Uso के बीच हुआ मुकाबला WWE 2025 के सबसे बेहतरीन मैचों में से एक रहा। चैंपियनशिप खाली थी, इसलिए मैच की अहमियत और बढ़ गई थी। दोनों ने दमदार मुकाबला किया, लेकिन आखिर में पंक विजयी रहे।

लम्बे अंतराल के बाद दोबारा WWE में World Heavyweight Champion बनना उनके करियर की एक और खास उपलब्धि बन गई, जिसने फैंस को काफी उत्साहित किया।

1. John Cena का इतिहास बदल देने वाला हील टर्न

WWE 2025 का सबसे बड़ा और सबसे चर्चा में रहने वाला मोमेंट John Cena का हील टर्न था। Elimination Chamber जीतने के बाद जब वह Cody Rhodes के साथ रिंग में मौजूद थे, तभी The Rock और Travis Scott सामने आ गए। थोड़ी ही देर में माहौल तनावपूर्ण हो गया, लेकिन किसी ने भी यह कल्पना नहीं की थी कि आगे क्या होने वाला है।

इसके बाद सीना ने रोड्स को गले लगाया और अचानक लो ब्लो मारकर पूरे WWE यूनिवर्स को झकझोर दिया। सालों बाद उनका यह पहला बड़ा हील टर्न था, जिसने 2025 को WWE इतिहास के सबसे रोमांचक सालों में शामिल कर दिया।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Neetish
Neetish

Neetish Kumar Mishra started content writing in 2018 due to his interest in cricket. He has experience writing and editing work for more than 10 sports websites to date.

Latest News
Advertisement