Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

WWE in Hindi

पांच बड़े धोखे जो WWE Clash in Paris 2025 में देखने को मिल सकते हैं

Nishant has been part of Khel Now since November 2024, covering Cricket and Kabaddi on the Hindi desk.
Published at :August 20, 2025 at 4:56 PM
Modified at :August 20, 2025 at 4:56 PM
WWE Clash in Paris 2025

Clash in Paris 2025 में WWE फैंस को कुछ चौंकाने वाली चीजें देखने को मिल सकती है।

Clash in Paris, WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट है, जिसका आयोजन 31 अगस्त, 2025 को Paris La Défense Arena, France में होगा। अभी के लिए, इस शो के 3 बड़े ब्लॉकबस्टर मैच की घोषणा की गई है।

हालांकि, WWE के पिछले प्रीमियम लाइव इवेंट की तरह इस बार भी फैंस को कुछ चौंकाने वाली चीजें देखने को मिल सकती है।आइए नजर डालते हैं पांच ऐसे धोखों पर जो WWE Clash in Paris 2025 में देखने को मिल सकती है:

5. डॉमिनिक मिस्टेरियो और फिन बैलर

WWE RAW Finn Balor Dominik Mysterio
LONDON, ENGLAND – MARCH 31: Judgment Day’s Dominik Mysterio and Finn Balor during Monday Night RAW at The O2 Arena on March 31, 2025 in London, England. (Photo by Andrew Timms/WWE via Getty Images)

WrestleMania 41 में WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने के बाद से डॉमिनिक मिस्टेरियो फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो रहे हैं। इसके कारण पिछले कुछ समय से उनके और फिन बैलर के बीच काफी टेंशन देखने को मिल रही है। Clash in Paris में ऐसा हो सकता है कि फिन बैलर मौके का फायदा उठाकर डॉमिनिक को धोखा देंगे।

4. स्टेफनी वक्वेर और गिउलिया

WWE SmackDown Gulia
RIYADH, SAUDI ARABIA – JUNE 27: Giulia is crowned the new WWE Women’s United States Champion during SmackDown at Kingdom Arena on June 27, 2025 in Riyadh, Saudi Arabia. (Photo by Georgiana Dallas/WWE)

गिउलिया के WWE विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनने के बावजूद NXT की उनकी साथी स्टेफनी वक्वेर को ज्यादा चर्चा मिल रही है। ये तब से हुआ है, जब गिउलिया को हराकर वक्वेर डबल चैंपियन बनी थी।

जलन की वजह से ऐसा हो सकता है कि प्रीमियम इवेंट में गिउलिया कुछ ऐसा करें जिससे वक्वेर को नुकसान हो और इससे NXT में उनकी अगली स्टोरीलाइन सेट होगी।

3. जॉन सीना और कोडी रोड्स

WWE SummerSlam Cody Rhodes John Cena SmackDown
EAST RUTHERFORD, NEW JERSEY – AUGUST 03: John Cena congratulates Cody Rhodes after Rhodes won and became the WWE Undisputed Champion during the WWE 2025 SummerSlam at MetLife Stadium on August 03, 2025 in East Rutherford, New Jersey. (Photo by Elsa/Getty Images)

समरस्लैम 2025 के मेन इवेंट के बाद जॉन सीना ने कोडी रोड्स को उनके जीत की बधाई दी थी और रेस्पेक्ट में उनका हाथ भी उठाया था। हालांकि, सेथ रॉलिंस की तरह कोडी रोड्स भी सही समय का इंतजार करके Clash in Paris में सीना पर हमला करें और WWE फैंस को चौंकाने वाली चीज देखने को मिले।

2. लोगन पॉल और ड्रू मैकिंटायर

लोगन पॉल पिछले कुछ समय से WWE में काफी ज्यादा चर्चा में हैं और इसी वजह से Clash in Paris में उनका सामना सिंगल्स मैच में जॉन सीना के खिलाफ होगा। हालाँकि ऐसी उम्मीदें हैं कि उनके साथी ड्रू मैकिंटायर उनके ऊपर हमला करें और इस वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़े।

1. रोमन रेंस और जे उसो

Roman Reigns Jey Uso WWE SummerSlam (1)
Roman Reigns & Jey Uso WWE SummerSlam

Clash in Paris में WWE वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप के लिए Fatal 4 Way मैच होगा, जिसमें जे उसो के पास फिर से चैंपियन बनने का मौका रहेगा। प्रीमियम इवेंट में ऐसा हो सकता है कि जब जे उसो टाइटल जीतने के करीब हो तो उनके ‘भाई’ रोमन रेंस उनके ऊपर अचानक से हमला करें और फिर से हील बन जाएं। इसके बाद रोमन रेंस के लिए एक अलग स्टोरीलाइन शुरू हो सकती है।

WWE क्लैश इन पेरिस कब होगा?

WWE क्लैश इन पेरिस रविवार, 31 अगस्त, 2025 को फ्रांस के नैनटेरे में पेरिस ला डिफेंस एरिना में होने वाला है।

WWE क्लैश इन पेरिस के लिए कितने मैचों की घोषणा की गई है?

अभी तक क्लैश इन पेरिस के लिए केवल तीन मैचों की घोषणा की गई है।

For more updates, follow Khel Now on FacebookTwitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Nishant
Nishant

As a sports lover since childhood, Nishant has been writing about sports since 2015, mainly cricket and kabaddi. As a cricket fan, I love writing about interesting stats. Also covered Olympics, Asian Games, Commonwealth Games & Pro Kabaddi League.

Latest News
Advertisement