Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

WWE in Hindi

WWE Survivor Series 2025 से जुड़ी चार भविष्यवाणियां

Neetish has been part of Khel Now since March 2023, covering Hindi Sports articles on the Cricket desk.
Published at :November 26, 2025 at 3:35 PM
Modified at :November 26, 2025 at 3:35 PM
WWE Survivor Series 2025 WarGames

WWE Survivor Series 2025 में कुछ धमाकेदार मैच होंगे।

WWE इस साल के अंतिम बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट Survivor Series 2025 के लिए तैयारियों में जुट चुका है, जो 29 नवंबर को San Diego के Petco Park में आयोजित होगा। इस शो में Raw और SmackDown के सुपरस्टार्स नजर आएंगे, जिसमें पुरुष और महिला दोनों WarGames मुकाबले होंगे, जिनसे दर्शकों की उम्मीदें पहले से ही काफी ज्यादा बढ़ चुकी हैं।

कंपनी ने पहले ही कई मुकाबलों की घोषणा कर दी है, जिनमें Stephanie Vaquer का Women’s World Championship डिफेंस और John Cena का Intercontinental Championship मैच शामिल है, जो उनके अंतिम WWE PLE की रूपरेखा भी तय करता है। इसी माहौल के बीच फैंस यह जानने को उत्सुक हैं कि शो में कौन से बड़े ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं।

तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको WWE Survivor Series 2025 से जुड़ी चार बड़ी भविष्यवाणियां बताने जा रहे हैं।

ये हैं WWE Survivor Series 2025 से जुड़ी भविष्यवाणियां-

4. Jacob Fatu की धमाकेदार वापसी की उम्मीद

Jacob Fatu WWE SmackDown
GREENSBORO, NORTH CAROLINA – MAY 16: United States Champion Jacob Fatu addresses the crowd during SmackDown at First Horizon Center on May 16, 2025 in Greensboro, North Carolina. (Photo by Craig Ambrosio/WWE via Getty Images)

Jacob Fatu लंबे समय से चोट के चलते टीवी पर दिखाई नहीं दे रहे हैं, लेकिन रिपोर्ट्स ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनकी गैरमौजूदगी गंभीर चोट की वजह से नहीं, बल्कि एक डेंटल प्रोसेस के चलते हुई है। यह संकेत देता है कि उनकी वापसी जल्द ही संभव है और WarGames जैसे बड़े मंच पर वापसी होना उन्हें तुरंत चर्चा के केंद्र में ला सकता है।

WWE उनके लिए एक सरप्राइज अटैक एंगल की दिशा भी चुन सकता है, जैसा कि Jade Cargill की वापसी के दौरान देखने को मिला था। कंपनी में मौजूद वो लोग जो फातू को भविष्य का बड़ा सितारा मानते हैं, इस मौके को उनके लिए लॉन्चपैड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे शो में एक बड़ा मोमेंट भी देखने को मिल सकता है।

3. Charlotte Flair एक बार फिर टीम को छोड़ सकती हैं

Charlotte Flair WWE RAW SmackDown
BOSTON, MASSACHUSETTS – NOVEMBER 10: Charlotte Flair makes her entrance during Monday Night RAW at TD Garden on November 10, 2025 in Boston, Massachusetts. (Photo by Rich Freeda/WWE via Getty Images)

Charlotte Flair और Rhea Ripley के बीच मतभेद पहले ही कहानी का हिस्सा बन चुके हैं और फ्लेयर के टीम से बाहर निकलने की झलक SmackDown में दिखाई भी दी थी। हालांकि, उन्होंने अटैक के बाद वापसी की और टीम से जुड़ गईं, लेकिन हाल ही में Women’s Tag Titles खोने से हालात फिर बदल सकते हैं।

WWE यदि फ्लेयर और Alexa Bliss के लिए सिंगल्स पाथ तैयार करना चाहता है, तो WarGames के दौरान फ्लेयर का फिर से टीम छोड़ना कहानी को नया मोड़ दे सकता है। इससे हील टीम को जीत मिल सकती है, जबकि बेकी लिंच और एजे ली की बढ़ती राइवलरी महिलाओं की स्टोरी को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकती है, जिससे शो के बाद के प्लान मजबूत हो सकते हैं।

2. Stephanie Vaquer मार सकती हैं बाजी

WWE Survivor Series 2025 Stephanie Vaquer vs Nikki Bella
(Courtesy: WWE)

Nikki Bella ने Women’s World Champion Stephanie Vaquer पर अटैक कर मैच की मांग की और WWE ने इसी के आधार पर दोनों के बीच टाइटल मुकाबला आधिकारिक कर दिया। यह फ्यूड भले लंबा नहीं चला, लेकिन दोनों सुपरस्टार्स की क्षमता मैच को यादगार बना सकती है।

इसके बावजूद हालात यह संकेत देते हैं कि स्टेफनी वाकर का टाइटल अपने पास रखने की संभावना अधिक है, क्योंकि निक्की बेला हाल के समय में लगातार मजबूत प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं। वहीं, वाकर ने तेजी से उभरती हुई स्टार की छवि बनाई है, जिससे WWE उन्हें लंबे समय तक चैंपियन के रूप में आगे बढ़ा सकता है और यह फैसला डिवीजन की दिशा को स्थिर भी रखेगा।

1. John Cena Intercontinental Championship छोड़ सकते हैं

John Cena WWE RAW WWE Intercontinental Championship
BOSTON, MASSACHUSETTS – NOVEMBER 10: John Cena celebrate’s his win during Monday Night RAW at TD Garden on November 10, 2025 in Boston, Massachusetts. (Photo by Rich Wade/WWE via Getty Images)

Raw के एक चौंकाने वाले मोमेंट में John Cena ने Dominik Mysterio को हराकर Intercontinental Championship जीत ली, लेकिन इसे सीना के करियर के अंतिम PLE की शुरुआत के संकेत के रूप में भी देखा जा रहा है।

हालांकि, डॉमिनिक मिस्टिरियो ने तुरंत रीमैच की मांग करते हुए साबित किया कि वह इस कहानी को अंत तक ले जाना चाहता है और WWE ने भी दोनों को अंतिम शो में आमने-सामने लाकर फैंस की उम्मीदें बढ़ा दी हैं।

WWE में यह परंपरा रही है कि रिटायरमेंट मैच के दौरान दिग्गज सितारे उभरते हुए नामों को आगे बढ़ाते हैं और चैंपियन रहकर करियर खत्म नहीं करते। इसी आधार पर यह माना जा रहा है कि जॉन सीना Intercontinental Championship छोड़ते हुए डॉमिनिक मिस्टिरियो को बड़ा प्लेटफॉर्म और बड़ा मोमेंट दे सकते हैं, जिससे यह मुकाबला शो की सबसे भावुक कहानी साबित हो सकता है।

WWE Survivor Series 2025 कब है?

WWE का ये इवेंट 29 नवंबर को है।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Neetish
Neetish

Neetish Kumar Mishra started content writing in 2018 due to his interest in cricket. He has experience writing and editing work for more than 10 sports websites to date.

Latest News
Advertisement