WWE इतिहास के टॉप पांच सबसे बड़े धोखे

(Courtesy : WWE)
इन विश्वासघातो के चलते WWE की स्टोरीलाइन और भी ज्यादा रोचक और मजेदार बन जाती है।
WWE या दुनिया की अन्य किसी प्रो रेसलिंग कंपनी में रेसलर्स को धोखा मिलना कोई नई बात नहीं है। बेहतरीन स्टोरीटेलिंग हमेशा फैंस को स्टोरीलाइंस से जोड़े रखती है, इसलिए जब भी कोई चौंकाने चीज होती है तब लोगों के के चेहरे पर एक अलग सा उत्साह नजर आता है। धोखे वाले सैगमेंट्स ना केवल WWE की व्यूअरशिप को बेहतर करने में मदद करते हैं बल्कि इससे स्टोरीलाइन का रोमांच भी बढ़ता है। आज तक रोमन रेंस से लेकर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और सैमी जेन भी धोखे का शिकार बन चुके हैं।
5. इवॉल्यूशन ने रैंडी ऑर्टन को धोखा दिया
साल 2002 में ट्रिपल एच की लीडरशिप में रिक फ्लेयर, रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता को साथ लाकर Evolution नाम का ग्रुप बनाया गया। ऑर्टन को फ्यूचर सुपरस्टार के रूप में देखा जा रहा था। इसलिए जब ऑर्टन वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने तो ट्रिपल एच उनसे जलने लगे थे क्योंकि उनके पास कोई चैंपियनशिप बेल्ट नहीं थी। Raw के एक एपिसोड में ट्रिपल एच ने अपना अंगूठा नीचे कर बतिस्ता को ऑर्टन पर अटैक करने का इशारा किया था। इस धोखे वाले सैगमेंट से बतिस्ता भी फेमस सुपरस्टार बन बैठे थे।
4. स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने कॉर्पोरेशन को जॉइन किया
एटीट्यूड एरा में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को विंस मैकमैहन के सबसे बड़े दुश्मन के रूप में देखा जाता था। इस कारण जब WrestleMania 17 में मैकमैहन को जॉइन किया तो पूरा प्रो रेसलिंग यूनिवर्स चौंक उठा था। यहां से ऑस्टिन ने ट्रिपल एच के साथ टीम बनाई, जिसे ‘Two Man Power Trip’ नाम दिया गया। इस टीम के बलबूते ऑस्टिन और ट्रिपल एच WWE के टॉप हील सुपरस्टार्स बने। इस टीम का सामना अंडरटेकर और केन की जोड़ी के अलावा कई महान सुपरस्टार्स से हुआ। ऑस्टिन और मैकमैहन के साथ आने से WWE में कई आइकॉनिक स्टोरीलाइंस भी देखने को मिली थीं।
3. केविन ओवेंस ने क्रिस जैरिको को धोखा दिया
साल 2016-2017 के समय में केविन ओवेंस और क्रिस जैरिको एकसाथ काम कर रहे थे और इसी पार्टनरशिप के दौरान ओवेंस नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन भी बने थे। इस बीच ‘Festival of Friendship’ सैगमेंट हुआ, जिसमें जैरिको ने अपनी दोस्ती प्रदर्शित करने के लिए ओवेंस को गिफ्ट दिया था। वहीं ओवेंस ने भी जैरिको को एक तोहफा दिया, लेकिन उन्होंने अपनी लिस्ट में क्रिस जैरिको का नाम डाला हुआ था। जैसे ही जैरिको ने लिस्ट में अपना नाम पढ़ा, तभी ओवेंस ने उनपर हमला कर दिया था। इस धोखे की घटना को देख रेसलिंग फैंस चौंक उठे थे।
2. सैमी जेन ने ब्लडलाइन को धोखा दिया
साल 2022 के अंतिम महीनों में सैमी जेन पर द ब्लडलाइन मेंबर्स को संदेह होने लगा था। आखिरकार Royal Rumble 2023 में रोमन रेंस को केविन ओवेंस के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। मैच जीतने के बाद रेंस और अन्य ब्लडलाइन मेंबर्स ने ओवेंस को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था। जब ट्राइबल चीफ ने जेन को आदेश दिया कि वो ओवेंस पर स्टील चेयर से अटैक कर ब्लडलाइन के प्रति अपनी निष्ठा दिखाएं। मगर जेन ने ओवेंस पर अटैक करने के बजाय रोमन रेंस को जोरदार चेयर शॉट लगाकर बादलाइन को धोखा दिया था।
1. द शील्ड को मिला सैथ रॉलिंस से धोखा
Payback 2014 में द शील्ड (रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज) ने Evolution को हराया था। उस समय द अथॉरिटी ने द शील्ड के सामने मुश्किल खड़ी की हुई थीं। Payback 2014 से अगले Raw एपिसोड में जो हुआ, उसे भुलाया नहीं जा सकता। द शील्ड मेंबर्स रिंग में मौजूद थे, तभी द अथॉरिटी के सदस्य भी रिंगसाइड पर आ गए थे। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर शब्दों का प्रहार कर रहे थे, लेकिन तभी सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ पर स्टील चेयर से अटैक कर सबको चौंका दिया था। यहां से रॉलिंस के एक बड़ा हील सुपरस्टार बनने के सफर की शुरुआत हुई थी।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- Champions Trophy 2025: IND vs BAN मैच कब, कहां और कैसे देखें?
- WPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पांच बल्लेबाज
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले पांच भारतीय बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- WPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पांच बल्लेबाज
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले पांच भारतीय बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- PKL: पांच मौजूदा खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड