Champions Trophy 2025 में अवॉर्ड्स जीतने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी जंग में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के 18 दिन तक चले सफर का समापन रविवार को हो चुका है। इस मेगा टूर्नामेंट में 8 टीमों के बीच चली जंग में आखिरकार टीम इंडिया ने बाजी मारी और दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई खिताबी जंग में 4 विकेट से रोमांचक जीत के साथ तीसरी बार इस चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट पर कब्जा किया है।
दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें एडिशन का फाइनल मैच खेला गया। इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। जहां कीवी टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन का स्कोर खड़ा किया था। लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा के 76 रनों की आकर्षक पारी के साथ ही श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और केएल राहुल के अहम योगदान के बूते 6 विकेट खोकर 49 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर दिया।
टीम इंडिया को विनर के रूप में मिली बड़ी राशि
भारतीय टीम को खिताबी जीत के बाद आईसीसी से एक बड़ी राशि प्राइज मनी के रूप में मिली। जहां टीम इंडिया को विजेता के रूप में करीब 20 करोड़ रुपये तो वहीं न्यूजीलैंड को रनरअप के रूप में करीब 9 करोड़ 72 लाख रुपये मिले। इसी तरह इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को भी अच्छे प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया।
इस चैंपियंस ट्रॉफी में कई खिलाड़ी छाए रहे। जिन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रचिन रवींद्र ने बल्ले से जलवा दिखाया। तो वहीं कीवी टीम के ही तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने गेंदबाजी से दमदार प्रदर्शन किया। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में फाइनल मैच के बाद अवार्ड विनर लिस्ट के बारे में बताते हैं।
Champions Trophy 2025 अवार्ड विनर्स की पूरी लिस्ट:
- विनर – भारत (तीसरा खिताब) –19,45,56,992 रूपये (US$ 2.24 मिलियन)
- रनरअप – न्यूजीलैंड –9,72,78,496 रूपये (US$ 1.12 मिलियन)
- फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच – रोहित शर्मा (भारत)- (83 गेंद 76 रन
- टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन – रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड)- 4 पारियों में 263 रन
- टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट – मैट हेनरी (न्यूडीलैंड)- 4 पारी, 10 विकेट
- प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट – रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड)- 263 रन और 3 विकेट
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.