क्रिकेट न्यूज

Champions Trophy 2025 की बेस्ट प्लेइंग 11, जानिए किन खिलाड़ियों ने इस टीम में बनाई अपनी जगह

Published at :March 11, 2025 at 1:02 PM
Modified at :March 11, 2025 at 1:04 PM
Post Featured

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराया।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के जबरदस्त रोमांच का अब अंत हो चुका है। 19 फरवरी को शुरु हुए इस टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक बढ़िया मैच देखने को मिले, जहां 9 मार्च को दुबई में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने विजय पताका फहराया। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए खिताबी जंग में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीतने में सफलता हासिल की।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया और इसमें कुछ खिलाड़ियों का काफी शानदार प्रदर्शन रहा। जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में छाप छोड़ी। तो चलिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के प्रदर्शन के आधार पर हम आपको इस टूर्नामेंट की बेस्ट प्लेइंग 11 के बारे में बताते हैं।

1. रोहित शर्मा (कप्तान)

Rohit Sharma poses with ICC Champions Trophy 2025 cup
Rohit Sharma poses with ICC Champions Trophy 2025 cup. (Image Source: ICC)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में 76 रन की पारी से इस बार के सत्र को यादगार बना दिया। हिटमैन ने इस बार पूरी टूर्नामेंट में 5 मैच में 100 की स्ट्राइक रेट से 180 रन बनाए। उन्होंने कुछ मैचों में टीम को तेज शुरुआत देने का काम किया।

2. रचिन रवींद्र

न्यूजीलैंड के उभरते ऑलराउंडर खिलाड़ी रचिन रवींद्र पूरी तरह से इस चैंपियंस ट्रॉफी में छाए रहे। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया। इस स्टार खिलाड़ी ने सिर्फ 4 मैच खेले जिसमें उन्होंने 2 शतकों की मदद से 263 रन बनाए। वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

3. विराट कोहली

Virat Kohli
Virat Kohli celebrates his 51st ODI ton.. (Image Source: BCCI)

रन मशीन विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कुछ खास फॉर्म में नहीं थे। लेकिन इस बड़े टूर्नामेंट में उन्होंने गजब का योगदान दिया। भारत के इस दिग्गज ने इस पूरे टूर्नामेंट में 5 मैच खेले। जिसमें वो 216 रन बनाने में कामयाब रहे और इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ एक शतक भी लगाया।

4. श्रेयस अय्यर

भारतीय क्रिकेट टीम की चैंपियंस ट्रॉफी की जीत में स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के योगदान को इनकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में कमाल की बल्लेबाजी की। अय्यर ने 5 मैच में 243 रन बनाए और वो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे।

5. ग्लेन फिलिप्स

न्यूजीलैंड के खतरनाक फील्डर के रूप में पहचान बना चुके ग्लेन फिलिप्स ने इस चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया। फील्डिंग में कई कैच लेने के साथ ही फिलिप्स ने 177 रन बनाए तो इसके अलावा वो 2 विकेट लेने में भी सफल रहे और साथ ही 5 कैच पकड़े।

6. केएल राहुल (विकेटकीपर)

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस पूरी चैंपियंस ट्रॉफी में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने मैच फिनिश करने का काम किया। उन्होंने अपने योगदान को बखूबी निभाते हुए कई कमाल की पारियां खेली। राहुल ने इस पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ 1 बार आउट होते हुए 140 की औसत से 140 रन बनाए।

7. अजमतुल्लाह ओमरजई

अफगानिस्तान के युवा स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अजमतुल्लाह ओमरजई ने पूरे चैंपियंस ट्रॉफी में प्रभावशाली प्रदर्शन किया। अफगान टीम के इस होनहार खिलाड़ी ने इस बार के सीजन में गेंदबाजी से 7 विकेट झटके। तो साथ ही बल्लेबाजी से 126 रन भी बनाए। जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जीत में खास योगदान दिया था।

8. माइकल ब्रैसवेल

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का ये एडिशन काफी शानदार रहा। उन्होंने फाइनल मैच में 53 रन की अहम पारी खेली थी। तो साथ ही विकेट भी निकाले। इस पूरे टूर्नामेंट में माइकल ब्रैसवेल ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से 9 विकेट झटके और साथ ही 83 रन भी बनाए।

9. मैट हेनरी

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का समापन निराशाजनक रूप से हुआ। क्योंकि चोटिल होने की वजह से वो फाइनल मैच नहीं खेल सके। लेकिन इस कीवी तेज गेंदबाज के नाम इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट रहे। उन्होंने 4 मैच में सबसे ज्यादा 10 विकेट झटके।

10. मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए चैंपियंस ट्रॉफी की चुनौती आसान नहीं थी। उनके लिए लंबे समय बाद वापसी करते हुए बड़े टूर्नामेंट में खुद को साबित करना था। लेकिन उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 मैच में 9 विकेट हासिल किए।

11. वरुण चक्रवर्ती

Varun Chakravarthy, Rohit Sharma, Ravindra Jadeja, Hardik Pandya
Varun Chakravarthy. (Image Source: ICC)

भारतीय क्रिकेट टीम के मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का ये एडिशन काफी शानदार रहा। टीम में सरप्राइज एन्ट्री करने वाले वरुण चक्रवर्ती को पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ 3 मैच खेलने का मौका मिला। लेकिन उन्होंने कमाल करते हुए 9 विकेट झटके।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Advertisement
Hi there! I'm Khel Snap! 🚀 Click to get