Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

WWE न्यूज

WWE ने इल्जा ड्रैगूनोव के साथ की बड़ी नाइंसाफी! NXT कैरेक्टर को ब्रेक करना नहीं आया फैंस को रास

Published at :June 14, 2024 at 2:28 PM
Modified at :June 14, 2024 at 2:28 PM
Post Featured Image

(Courtesy : WWE)

Neeraj Sharma


इल्जा ड्रैगूनोव के मेन रोस्टर और NXT कैरेक्टर में जमीन आसमान का अंतर है।

इल्जा ड्रैगूनोव पिछले करीब 3 साल से NXT में लाजवाब प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन ड्राफ्ट 2024 में WWE Raw ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था। ड्रैगूनोव के पास स्किल है, ताकत है और हाई-फ्लाइंग एबिलिटी भी उन्हें बेहद खास रेसलर्स में से एक बनाती है। उन्होंने गुंथर जैसे खतरनाक प्रतिद्वंदी को भी कड़ी टक्कर दी हुई है। वो अपने करियर में 319 दिन तक NXT UK चैंपियन और 206 दिन तक NXT चैंपियन भी बने रहे।

NXT से WWE मेन रोस्टर में आने के बाद उनकी मेन रोस्टर सफर की शुरुआत अच्छी रही क्योंकि वो क्वार्टरफाइनल राउंड तक पहुंचे, जिसमें उन्होंने रिकोशे पर महत्वपूर्ण जीत भी दर्ज की थी। वहीं पिछले कुछ हफ्तों में उनकी कैरेक्टर बुकिंग को देखकर लगता है जैसे इल्जा ड्रैगूनोव को मेन रोस्टर पर भी वैसा ही पुश दिया जा सकता है, जो उन्हें NXT में मिल रहा था।

WWE मेन रोस्टर में कमजोर हो रहा है इल्जा ड्रैगूनोव का किरदार?

मगर पहली जीत दर्ज करने के बाद ड्रैगूनोव को चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा, क्योंकि टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल राउंड में उन्हें जे उसो के हाथों हार मिली थी। जबकि ड्रैगूनोव को King of the Ring टूर्नामेंट में जीत के प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा था। ड्रैगूनोव के कैरेक्टर पर इसलिए भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि सबको उनके एक टॉप-कार्ड स्टोरीलाइन में शामिल होने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें रिकोशे जैसे मिड-कार्ड रेसलर के साथ फ्यूड दे दी गई।

रिकोशे जो इन दिनों WWE छोड़ने की खबरों के कारण सुर्खियों में हैं, इसलिए ड्रैगूनोव को उनके साथ स्टोरीलाइन से कोई फायदा नहीं मिला है। हाल ही में ड्रैगूनोव का सामना ब्रॉन ब्रेकर से हुआ, जिनके खिलाफ उन्हें कड़ा संघर्ष करने के बाद भी हार झेलनी पड़ी। मैच के बाद भी ब्रेकर ने जिस अंदाज में ड्रैगूनोव पर हमला करना चाहा, वह पूर्व NXT चैंपियन के किरदार को मजबूत कम और कमजोर ज्यादा कर रहा था।

मौजूदा बुकिंग को देखते हुए लगता है जैसे ड्रैगूनोव का Raw किरदार NXT की तुलना में बहुत कमजोर है क्योंकि कोई भी आकर उन्हें यूं ही हराकर चला जा रहा है। यह देखने योग्य बात होगी कि क्या WWE, ड्रैगूनोव के करियर को अधिक दिलचस्प बनाने का प्रयास करती है या वो मिड-कार्ड रोस्टर में ही फंस कर रह जाएंगे।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement