Advertisement
बार्सिलोना मैनेजर : हम सऊदी अरब में पैसों के लिए खेल रहे हैं
Published at :January 9, 2020 at 8:26 PM
Modified at :January 9, 2020 at 8:26 PM
रियल मैड्रिड ने सेमीफाइनल में वेलेंसिया को 3-1 से हराया।
ला-लीगा के डिफेंडिंग चैम्पियन एवं दुनिया के सबसे बड़ें क्लबों में से एक एफसी बार्सिलोना के मैनेजर एर्नेस्टो वल्वेर्दे ने माना कि वे स्पेनिश सुपर कप के पुराने सपोर्ट करते हैं और केवल पैसे के कारण ही यह टूर्नामेंट सऊदी अरब में खेला जा रहा है। [KH_ADWORDS type="3" align="center"][/KH_ADWORDS] सुपर कप में इसी साल बदलाव किया गया और अब इसमें कुल चार टीमें हिस्सा लेती हैं। टूर्नामेंट सेमीफाइनल एवं फाइनल फॉर्मेट में खेला जाता है। इसमें पिछले सीजन हुए ला-लीगा की टॉप दो टीमें और कोपा डेल-रे के फाइनल में पहुचंने वाली टीमें हिस्सा लेती हैं। इस टूर्नामेंट का आयोजन नए सीजन की शुरुआत से पहले अगस्त में होता था, लेकिन अब यह जनवरी में सऊदी अरब के जेद्दाह में खेला जा रहा है। [KH_ADWORDS type="4" align="center"][/KH_ADWORDS] रियल मैड्रिड ने बुधवार रात खेले गए पहले पहले सेमीफाइनल में दमदार प्रदर्शन किया और वेलेंसिया को 3-1 से करारी शिकस्त देते हुए फाइनल में प्रवेश किया। रियल के लिए इस एकतरफा मैच में टॉनी क्रूस, इस्को और लूका मॉड्रिच ने गोल दागे। वेलेंसिया के मुकाबले का एकमात्र गोल इंजरी टाइम में पेनाल्टी के जरिए डेनियल परेहो ने किया। [embed]https://twitter.com/GoalAR/status/1214995213783093248?s=09[/embed] पहले मिनट से ही रियल ने मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा और 15वें मिनट में क्रूस ने सीधा कॉर्नर से शानदार गोल करते हुए टीम को बढ़त दिला दी। इसके बाद, रियल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और इस्को ने 39वें एंव मॉड्रिच ने 65वें मिनट में गोल करके टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। दूसरा सेमीफाइनल में बार्सिलोना और एटलेटिको मैड्रिड के बीच गुरुवार देर रात खेला जाएगा। मैच से पहले वल्वेर्दे ने कहा, "बात यह है कि फुटबॉल अब एक बिजनेस बन गया है और हर बिजनेस की नजर पैसे पर होती है। यही कारण है कि हम सब यहां मौजूद हैं।" [KH_RELATED_NEWS title="Related News|आर्टिकल नीचे जारी है"][/KH_RELATED_NEWS] वल्वेर्दे ने कहा, "अभी जो फॉर्मेट है वो पहले से बिल्कुल अलग है। यह टूर्नामेंट सीजन में सबसे पहले होता था और मेरे लिए यह सही था। अब यह बदल दिया गया है, देखते हैं कि अब क्या होता है। एक बार यह टूर्नामेंट हो जाए तभी हम कह पाएंगे कि यह सफल रहा या नहीं। चार टीमों के होने से यह टूर्नामेंट खेल के नजरिए से रोमांचक जरूर बना है, लेकिन मैं निश्चित नही हूं।" मानवाधिकार का उल्लंघन करने के लिए सऊदी अरब की लगातार आलोचना हुई है और इसी कारण से सुपर कप के आयोजित कराए जाने से भी लोगों को परेशानी थी।Latest News
- PAT vs UP Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 74, PKL 11
- PUN vs BEN Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 73, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 72 तक
- JAI vs HAR Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 72, PKL 11
- GUJ vs TEL Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 71, PKL 11
Trending Articles
Advertisement
Editor Picks
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 72 तक
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 70 तक
- PKL 11: टॉप पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के पांचवें हफ्ते मचाया धमाल
- PKL 11: टॉप पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के पांचवें हफ्ते मचाया धमाल
- PKL 11: परदीप नरवाल ने अपनी इंजरी पर दिया बड़ा अपडेट, हरियाणा स्टीलर्स के कोच की भी प्रतिक्रिया आई सामने