टेस्ट क्रिकेट में हैरी ब्रुक द्वारा खेली गई पांच सबसे बड़ी पारियां
हैरी ब्रुक ने सितंबर 2022 में टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था।
विश्व क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में कुछ युवा बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला है। अलग-अलग देशों से एक से एक युवा प्रतिभा सामने आ रही है, जिसमें से एक इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। दाएं हाथ के इस इंग्लिश बल्लेबाज ने बहुत ही कम वक्त में अपने आपको टेस्ट क्रिकेट में अलग ही लेवल पर ला खड़ा किया है।
25 साल के हैरी ब्रूक बहुत ही कम समय में इंग्लैंड के तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी बन गए हैं। लेकिन जिस तरह से वह टेस्ट क्रिकेट में एक के बाद एक यादगार प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे देखते हुए इस फॉर्मेट में उनका भविष्य काफी सुनहरा माना जा रहा है। सितंबर 2022 में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का डेब्यू करने वाले ब्रूक का सफर अभी सिर्फ 2 साल का हुआ है और उन्होंने मैदान में कईं कारनामें कर डाले हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको हैरी ब्रूक द्वारा टेस्ट क्रिकेट में खेली गई टॉप 5 सबसे बड़ी पारियों की जानकारी देने जा रहे हैं।
5. 109 रन vs वेस्टइंडीज, नॉटिंघम (2024)
इंग्लैंड के सुपर स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक इस वक्त विश्व क्रिकेट के सबसे चमकते सितारों में शुमार हो गए हैं। ये अंग्रेज बल्लेबाज अपने करियर में कमाल पर कमाल करता जा रहा है, जहां इसी साल उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 109 रन की शानदार पारी खेली थी। ब्रूक ने नॉटिंघम में खेले गए इस टेस्ट मैच में 132 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके लगाए थे।
4. 111 रन vs पाकिस्तान, कराची (2022)
इंग्लैंड ने साल 2022 में पाकिस्तान का दौरा किया था, उस वक्त टीम में नए नवेले बल्लेबाज हैरी ब्रूक को शामिल किया था। इस बल्लेबाज ने पाक दौरे पर जमकर रन बनाए। इंग्लिश बल्लेबाज ने कराची में खेले गए टेस्ट मैच में 150 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 3 छक्के लगाकर 111 रन की पारी खेली थी। ये पारी ब्रूक के अब तक के करियर की चौथी सबसे बड़ी पारी है।
3. 153 रन vs पाकिस्तान, रावलपिंडी (2022)
हैरी ब्रूक के लिए पाकिस्तान फेवरेट विरोधी टीम बन चुकी है। इस टीम के खिलाफ खेलना उन्हें खूब रास आता है। साल 2022 के दौरे पर ब्रूक के बल्ले से जमकर रन निकले थे, जहां उन्होंने रावलपिंडी में खेले गए टेस्ट मैच में शानदार 153 रन की पारी खेली थी। इस टेस्ट मैच में हैरी की खतरनाक हिटिंग देखने को मिली, जहां उन्होंने सिर्फ 116 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौके और 5 छक्के लगाए थे।
2. 186 रन vs न्यूजीलैंड, वेलिंगटन (2023)
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक के करियर की दूसरी सबसे बड़ी पारी कीवी टीम के खिलाफ उनके ही देश में निकली थी। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में खेले गए टेस्ट मैच में 186 रन की बेजोड़ पारी खेली थी। इस इंग्लिश बल्लेबाज ने सिर्फ 176 गेंदों में ही 24 चौके और 5 छक्के लगाकर 186 रन बनाए थे। उनके टेस्ट करियर की ये सबसे बेहतरीन पारियों में से एक मानी जाती है।
1 317 रन vs पाकिस्तान, मुल्तान (2024)
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बहुत कम बल्लेबाज ऐसे रहे हैं, जिन्होंने तिहरा शतक ठोका है, इस लिस्ट में हैरी ब्रूक ने भी अपना नाम दर्ज करवा लिया है। 2024 में पाकिस्तान की सरजमीं पर मुल्तान में खेले गए टेस्ट मैच में ब्रूक ने पाक बॉलर्स की जबरदस्त कुटाई करते हुए सिर्फ 310 गेंद में 28 चौके और 3 छक्कों से तिहरा शतक पूरा किया। इस पारी में इस होनहार बल्लेबाज ने 322 गेंद में 29 चौके और 3 छक्कों से 317 रन की पारी खेली और वो अपने करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहे।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- TEL vs MUM Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 66, PKL 11
- DEL vs GUJ Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 65, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 64 तक
- PKL 11: तेलुगु टाइटंस vs यू मुम्बा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs गुजरात जायंट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पवन सहरावत की चोट पर आया बड़ा अपडेट, तेलुगू टाइटंस के कोच ने कर दिया वापसी की तारीख का खुलासा
- PKL 11: मेरे छोटे रेडर्स पर भी ध्यान दें, हरियाणा स्टीलर्स के कोच ने जीत के बाद की खास गुजारिश
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 56 तक
- PKL 11: टॉप पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के चौथे हफ्ते मचाया धमाल
- PKL 11: टॉप पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के चौथे हफ्ते मचाया धमाल