IPL इतिहास में बिके टॉप पांच सबसे महंगे खिलाड़ी
ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
आईपीएल 2025 (IPL) के मेगा ऑक्शन में कुल 577 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई, जिसमें 367 भारतीय और 210 विदेशी खिलाड़ी शामिल रहे। इस मेगा ऑक्शन में दो भारतीय खिलाड़ियों ने सबसे महंगे बिकने के मामले में तो पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसके अलावा, एक भारतीय खिलाड़ी ने आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर जगह बना ली।
आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले तक ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों की जोड़ी मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर थी। लेकिन 2025 के मेगा ऑक्शन में पहले दिन के बाद ये खिलाड़ी क्रमशः तीसरे और पांचवें स्थान पर खिसक गए। तो चलिए यहां हम आपको आईपीएल ऑक्शन इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
5. पैट कमिंस – 20 करोड़ रुपये
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 करोड़ रुपए की बड़ी क़ीमत पर खरीदा था। इसी के साथ वह आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए थे। हालांकि, कुछ देर बाद उनके ही देश के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने उन्हें इस मामले में पीछे छोड़ दिया था।
वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले कप्तान एवं तेज गेंदबाज ने पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी भी की थी और उसे फाइनल में भी पहुंचाया था। इस सीजन भी सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 18 करोड़ रुपए में रिटेन किया है और वह इस सीजन भी टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
4. वेंकटेश अय्यर – 23.75 करोड़ रुपए
भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत पर बिके। उन्हें खरीदने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच लंबे समय तक वॉर चलता रहा। RCB ने उन पर 23.50 करोड़ की अधिकतम बोली लगाई थी, लेकिन KKR ने उन पर 23.75 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर उन्हें फिर से अपनी टीम का हिस्सा बनाया।
वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने क्वालीफायर और फाइनल मुकाबले में भी शानदार और शतक लगाया था, जिसके चलते उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा जताया और रिकॉर्ड कीमत पर खरीद लिया। वेंकटेश के इतनी बड़ी क़ीमत पर बिकने को लेकर किसी भी क्रिकेट फैन को ऐसी उम्मीद नहीं थी।
3. मिशेल स्टार्क – 24.75 करोड़ रुपए
वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड कीमत पर खरीदकर इतिहास रच दिया था। इसी के साथ वह आईपीएल ऑक्शन इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए थे।
मिशेल स्टार्क ने पिछले सीजन शुरूआत में काफी खराब गेंदबाजी की थी, लेकिन अंतिम मैचों में वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए गेमचेंजर साबित हुए थे। हालांकि, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें 11.75 करोड़ रुपये की कीमत पर दिल्ली कैपिटल्स द्वारा खरीदा गया है।
2. श्रेयस अय्यर – 26.75 करोड़
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आईपीएल ऑक्शन इतिहास में दूसरे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी हैं। उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए की चौंकाने वाली कीमत पर खरीदा है। पिछले सीजन कोलकाता को चैंपियन बनाने वाले कप्तान अय्यर ने इस ऑक्शन में मिशेल स्टार्क के सबसे महंगे बिकने का रिकॉर्ड तोड़ा, लेकिन बाद में उनका भी रिकॉर्ड टूट गया।
1. ऋषभ पंत – 27.0 करोड़
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 27.0 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत पर बिके। इसी के साथ वह आईपीएल ऑक्शन इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए। इस ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स के 20.50 करोड़ की कीमत पर RTM कार्ड का इस्तेमाल किया, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स ने उसके बाद 27 करोड़ रुपए की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर दिया।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा आयोजन, 28 जनवरी से देश भर के खिलाड़ी मचाएंगे धमाल
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- PKL 12 में खेलेंगे परदीप नरवाल! कबड्डी फैंस को मिल सकता है बड़ा सौगात