बाईचुंग भूटिया: चुन्नी गोस्वामी के चेहरे पर हमेशा हंसी रहती थी, वह जेंटलमैन थे

महान फुटबॉल खिलाड़ी का 82 वर्ष की उम्र में निधन हुआ।
इंडियन फुटबॉल टीम के मौजूदा कप्तान सुनील छेत्री और पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया ने देश के ऑल टाइम बेस्ट फुटबॉल प्लेयर्स में से एक चुन्नी गोस्वामी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। चुन्नी पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे और गुरुवार को उनका देहांत हो गया।
बाईचुंग भूटिया ने कहा कि भारतीय फुटबॉल ने पी.के. बनर्जी और चुन्नी सर के रूप में दो सितारे खो दिए। बनर्जी का पिछले महीने निधन हुआ था।
उन्होंने आईएएनएस से कहा, "यह काफी बड़ा नुकसान है। यह भारतीय फुटबॉल का बुरा दौर है। जब भी भारतीय फुटबॉल का जिक्र होगा आप चुन्नी गोस्वामी और पी.के. बनर्जी का नाम लेंगे। मैंने चुन्नी दा से ज्यादा बात नहीं की थी, लेकिन जब मैं मोहन बागान में था तब मैं उनसे मिला था। उनके चेहरे पर हमेशा हंसी रहती थी, वह जेंटलमैन थे।"
चुन्नी गोस्वामी 1962 एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली इंडियन फुटबॉल टीम के कैप्टन थे। इसके अलावा, वह बंगाल के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी खेले चुके थे। उन्होंने एक क्रिकेटर के तौर पर 1962 से 1973 तक अपने राज्य के लिए 46 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेले।
बीसीसीआई ने ट्वीट किया, "बीसीसीआई सुबीमल चुन्नी गोस्वामी के निधन पर शोक व्यक्त करती है। वह सही मायने में हरफनमौला थे। उन्होंने भारतीय फुटबॉल टीम की कप्तानी की थी और 1962 में टीम को एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक दिलाया था। वह बंगाल के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले थे और टीम को रणजी ट्रॉफी 1971-72 के फाइनल में पहुंचाने में अहम किरदार निभाया था।"
वह अपने करियर में आई-लीग क्लब मोहन बागान क्लब के लिए भी खेले थे। उन्होंने क्लब के लिए 1956 से 1964 तक 50 मैचों में हिस्सा लिया।
सुनील छेत्री ने ट्वीट किया, "हमने आज भारतीय फुटबॉल को रोशनी दिखाने वाला एक चिराग खो दिया है। बहुत कम ही लोग दो खेलों में इतनी ऊंचाइयां छूते हैं। परिवार को मजबूती मिले।"
कोलकाता स्थित क्लब मोहन बागान और ईस्ट बंगाल ने भी पूर्व खिलाड़ी की मौत पर शोक जताया।
मोहन बागान ने लिखा, "हम क्लब के महान खिलाड़ी सुबीमल चुन्नी गोस्वामी के निधन पर दुखी हैं। इस मुश्किल समय में हमारी संवेदनाएं और दुआएं उनके परिवार के साथ हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"
ईस्ट बंगाल ने ट्वीट किया, "क्यूईबीएफसी पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सुबीमल चुन्नी गोस्वामी के निधन पर शोक व्यक्त करता है। वह दो खेलों में अपने बेहतरीन योगदान के लिए याद किए जाएंगे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"
वहीं बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने भी चुन्नी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, "हमें काफी भरे मन से यह बताना पड़ रहा है कि हमें चुन्नी गोस्वामी के निधन का समाचार मिला। यह एक तरह से खेल जगत का नुकसान है। सीएबी का झंडा शुक्रवार को महान खिलाड़ी के सम्मान में आधा झुका रहेगा।"
Posted In:
Related News
- SRH vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 27, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 25वें मैच के बाद, CSK vs KKR
- LSG vs GT Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 26, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- CHE vs KKR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 25, IPL 2025 (Indian T20 League)