बाईचुंग भूटिया: चुन्नी गोस्वामी के चेहरे पर हमेशा हंसी रहती थी, वह जेंटलमैन थे
महान फुटबॉल खिलाड़ी का 82 वर्ष की उम्र में निधन हुआ।
इंडियन फुटबॉल टीम के मौजूदा कप्तान सुनील छेत्री और पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया ने देश के ऑल टाइम बेस्ट फुटबॉल प्लेयर्स में से एक चुन्नी गोस्वामी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। चुन्नी पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे और गुरुवार को उनका देहांत हो गया।
बाईचुंग भूटिया ने कहा कि भारतीय फुटबॉल ने पी.के. बनर्जी और चुन्नी सर के रूप में दो सितारे खो दिए। बनर्जी का पिछले महीने निधन हुआ था।
उन्होंने आईएएनएस से कहा, "यह काफी बड़ा नुकसान है। यह भारतीय फुटबॉल का बुरा दौर है। जब भी भारतीय फुटबॉल का जिक्र होगा आप चुन्नी गोस्वामी और पी.के. बनर्जी का नाम लेंगे। मैंने चुन्नी दा से ज्यादा बात नहीं की थी, लेकिन जब मैं मोहन बागान में था तब मैं उनसे मिला था। उनके चेहरे पर हमेशा हंसी रहती थी, वह जेंटलमैन थे।"
चुन्नी गोस्वामी 1962 एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली इंडियन फुटबॉल टीम के कैप्टन थे। इसके अलावा, वह बंगाल के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी खेले चुके थे। उन्होंने एक क्रिकेटर के तौर पर 1962 से 1973 तक अपने राज्य के लिए 46 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेले।
बीसीसीआई ने ट्वीट किया, "बीसीसीआई सुबीमल चुन्नी गोस्वामी के निधन पर शोक व्यक्त करती है। वह सही मायने में हरफनमौला थे। उन्होंने भारतीय फुटबॉल टीम की कप्तानी की थी और 1962 में टीम को एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक दिलाया था। वह बंगाल के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले थे और टीम को रणजी ट्रॉफी 1971-72 के फाइनल में पहुंचाने में अहम किरदार निभाया था।"
वह अपने करियर में आई-लीग क्लब मोहन बागान क्लब के लिए भी खेले थे। उन्होंने क्लब के लिए 1956 से 1964 तक 50 मैचों में हिस्सा लिया।
सुनील छेत्री ने ट्वीट किया, "हमने आज भारतीय फुटबॉल को रोशनी दिखाने वाला एक चिराग खो दिया है। बहुत कम ही लोग दो खेलों में इतनी ऊंचाइयां छूते हैं। परिवार को मजबूती मिले।"
कोलकाता स्थित क्लब मोहन बागान और ईस्ट बंगाल ने भी पूर्व खिलाड़ी की मौत पर शोक जताया।
मोहन बागान ने लिखा, "हम क्लब के महान खिलाड़ी सुबीमल चुन्नी गोस्वामी के निधन पर दुखी हैं। इस मुश्किल समय में हमारी संवेदनाएं और दुआएं उनके परिवार के साथ हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"
ईस्ट बंगाल ने ट्वीट किया, "क्यूईबीएफसी पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सुबीमल चुन्नी गोस्वामी के निधन पर शोक व्यक्त करता है। वह दो खेलों में अपने बेहतरीन योगदान के लिए याद किए जाएंगे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"
वहीं बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने भी चुन्नी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, "हमें काफी भरे मन से यह बताना पड़ रहा है कि हमें चुन्नी गोस्वामी के निधन का समाचार मिला। यह एक तरह से खेल जगत का नुकसान है। सीएबी का झंडा शुक्रवार को महान खिलाड़ी के सम्मान में आधा झुका रहेगा।"
- JAI vs DEL Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 70, PKL 11
- TAM vs UP Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 69, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 68 तक
- AUS vs IND Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, Dream11 प्लेइंग 11, पहला टेस्ट मैच
- PKL 11: जयपुर पिंक पैंथर्स vs दबंग दिल्ली मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 68 तक
- PKL 11: हम पवन सहरावत की वापसी चाहते हैं, गुजरात जॉयंट्स के कोच ने दिया दिल छूने वाला बयान
- PKL 11: असलम इनामदार के नहीं होने का पड़ रहा असर, पुनेरी पलटन के कोच ने खराब प्रदर्शन के बाद कही बड़ी बात
- PKL 11: पवन सहरावत की चोट पर आया बड़ा अपडेट, तेलुगू टाइटंस के कोच ने कर दिया वापसी की तारीख का खुलासा
- PKL 11: मेरे छोटे रेडर्स पर भी ध्यान दें, हरियाणा स्टीलर्स के कोच ने जीत के बाद की खास गुजारिश