बाला देवी: हम फीफा रैंकिंग में टॉप 35-40 टीमों में पहुंच सकते हैं
30 वर्षीय खिलाड़ी ने आइसोलेशन में भी फिट रहने का वादा किया।
यूरोपीय क्लब से जुड़ने वाली भारत की पहली महिला फुटबॉल खिलाड़ी बाला देवी का मानना है कि अगर खिलाड़ी अपनी कड़ी मेहनत को जारी रखें तो इंडियन वुमेन्स फुटबॉल टीम जल्द ही फीफा रैंकिंग में टॉप 35-40 टीमों में शामिल हो सकती है।
बाला देवी ने हाल ही में स्कॉटलैंड के क्लब रेंजर्स के साथ करार किया था और फिलहाल, विदेश में ही हैं। कोरोना वायरस के कारण वह स्कॉटलैंड में फुटबॉल नहीं खेल पा रही हैं और आइसोलेशन में हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बाला देवी ने कहा, "मैं अभीतक अपने अपार्टमेंट में अच्छे से हूं और घर के अंदर ही कसरत करके खुद को फिट रख रही हूं। मैं जूम और वॉट्सएप के जरिए वीडियो कॉल पर अपने दोस्तों एवं परिवार के सदस्यों से बात करती हूं।"
उन्होंने बताया, "मैं अपने अपार्टमेंट में हूं और सामान लेने के लिए बहुत कम ही बाहर निकलती हूं। मैं घर के अंदर ही कसरत करके खुद को फिट रख रही हूं, मैं फिल्में देखती हूं और इंडिया से जुड़ी न्यूज भी देख रही हूँ।"
बाला देवी के नाम इंडियन वुमेन्स फुटबॉल टीम की ओर से सबसे ज्यादा गोल हैं। उन्होंने अबतक 58 मैचों में कुल 52 गोल दागे हैं। उन्हें 2015 और 2016 में एआईएफएफ ने वुमेन्स 'प्लेयर ऑफ द इयर' चुना था। उन्होंने कहा, "हमें फुटबॉल शुरू होने के साथ ही तुरंत अपनी फुल मैच फिटनेस पर लौटना होगा। यह महामारी सभी खिलाड़ियों को बराबर प्रभावित कर रही है।"
इंडियन वुमेन्स फुटबॉल टीम हाल ही में दो पायदान चढ़कर फीफा रैंकिंग में 55वें स्थान पर पहुंच गई और बाला देवी का कहना है कि टीम इससे भी अच्छा कर सकती है। उन्होंने कहा, मैं यह देखकर बहुत खुश हूं कि टीम लगातार बेहतर हो रही है, लेकिन मैं समझती हूं कि हम इससे भी अच्छा कर सकते हैं। हम थोड़ी और मेहनत करें तो टॉप 35-40 टीमों में भी शामिल हो सकते हैं।
भारत अगले फीफा अंडर-17 वुमेन्स वर्ल्ड कप की मेजबानी भी करेगा।
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन