Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

फुटबॉल समाचार

बाला देवी: हम फीफा रैंकिंग में टॉप 35-40 टीमों में पहुंच सकते हैं

Published at :April 16, 2020 at 2:48 AM
Modified at :April 16, 2020 at 2:50 AM
Post Featured Image

Gagan


30 वर्षीय खिलाड़ी ने आइसोलेशन में भी फिट रहने का वादा किया।

यूरोपीय क्लब से जुड़ने वाली भारत की पहली महिला फुटबॉल खिलाड़ी बाला देवी का मानना है कि अगर खिलाड़ी अपनी कड़ी मेहनत को जारी रखें तो इंडियन वुमेन्स फुटबॉल टीम जल्द ही फीफा रैंकिंग में टॉप 35-40 टीमों में शामिल हो सकती है।

बाला देवी ने हाल ही में स्कॉटलैंड के क्लब रेंजर्स के साथ करार किया था और फिलहाल, विदेश में ही हैं। कोरोना वायरस के कारण वह स्कॉटलैंड में फुटबॉल नहीं खेल पा रही हैं और आइसोलेशन में हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बाला देवी ने कहा, "मैं अभीतक अपने अपार्टमेंट में अच्छे से हूं और घर के अंदर ही कसरत करके खुद को फिट रख रही हूं। मैं जूम और वॉट्सएप के जरिए वीडियो कॉल पर अपने दोस्तों एवं परिवार के सदस्यों से बात करती हूं।"

उन्होंने बताया, "मैं अपने अपार्टमेंट में हूं और सामान लेने के लिए बहुत कम ही बाहर निकलती हूं। मैं घर के अंदर ही कसरत करके खुद को फिट रख रही हूं, मैं फिल्में देखती हूं और इंडिया से जुड़ी न्यूज भी देख रही हूँ।"

बाला देवी के नाम इंडियन वुमेन्स फुटबॉल टीम की ओर से सबसे ज्यादा गोल हैं। उन्होंने अबतक 58 मैचों में कुल 52 गोल दागे हैं। उन्हें 2015 और 2016 में एआईएफएफ ने वुमेन्स 'प्लेयर ऑफ द इयर' चुना था। उन्होंने कहा, "हमें फुटबॉल शुरू होने के साथ ही तुरंत अपनी फुल मैच फिटनेस पर लौटना होगा। यह महामारी सभी ​खिलाड़ियों को बराबर प्रभावित कर रही है।"

इंडियन वुमेन्स फुटबॉल टीम हाल ही में दो पायदान चढ़कर फीफा रैंकिंग में 55वें स्थान पर पहुंच गई और बाला देवी का कहना है ​कि टीम इससे भी अच्छा कर सकती है। उन्होंने कहा, मैं यह देखकर बहुत खुश हूं ​​कि टीम लगातार बेहतर हो रही है, लेकिन मैं समझती हूं कि हम इससे भी अच्छा कर सकते हैं। हम थोड़ी और मेहनत करें तो टॉप 35-40 टीमों में भी शामिल हो सकते हैं।

भारत अगले फीफा अंडर-17 वुमेन्स वर्ल्ड कप की मेजबानी भी करेगा।

Latest News
Advertisement