कार्ल्स कुआड्राट: हम डिफेंस में बहुत अधिक निरंतरता दिखा रहे हैं
सुनील छेत्री की टीम ने इस सीजन अबतक औसत प्रदर्शन किया है।
कार्ल्स कुआड्राट के मार्गदर्शन में बेंगलुरु एफसी मंगलवार को जब फातोर्दा के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी का सामना करेगी, तो दोनों टीमों की कोशिश इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अपने अजेयक्रम अभियान को जारी रखने की होगी।
दोनों टीमें अपना पिछला मैच जीत चुकी है और इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। बेंगलुरु ने चेन्नइयन एफसी को हराकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की है जबकि नॉर्थईस्ट ने लगातार दो ड्रॉ खेलने के बाद अपने पिछले मैच में ईस्ट बंगाल को मात दी है।
मैच में बेंगलुरु के डिफेंस और नॉर्थईस्ट के अटैकिंग के बीच जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। बेंगलुरु ने अब तक एक भी गोल ओपन प्ले से नहीं किया है जबकि हाईलैंडर्स ने अब तक जितने भी मैच खेले हैं, सबमें गोल किया है।
बेंगलुरु के कोच कार्ल्स कुआड्राट इस बात से अवगत हैं कि उनकी टीम के लिए यह एक कड़ा मुकाबला है। लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि उन्हें अपनी टीम की क्षमताओं पर पूरा भरोसा है।
कुआड्राट ने कहा, ‘‘यह एक बहुत ही रणनीतिक मैच होने जा रहा है क्योंकि वे एक बहुत अच्छी तरह से संगठित टीम हैं। तीन मैचों में, हमारे पास दो क्लीन शीट हैं। मुझे लगता है कि हम डिफेंस में बहुत अधिक निरंतरता दिखा रहे हैं। हम एक संगठित टीम की तरह दिखते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बेंगलुरु के कोच के रहते मेरे समय में, हम केवल एक ही बार चेन्नइयन के खिलाफ हारे हैं। हम गोवा के खिलाफ कभी नहीं हारे हैं। मेरा मतलब है कि यह साफ है कि हम एक स्पष्ट योजना के साथ बहुत ही सुसंगत टीम हैं। हमारे खिलाफ खेलना बहुत मुश्किल है। साथ ही, हम यह भी जानते हैं कि हमें कहां सुधार करना है और हम यही करने की कोशिश कर रहे हैं।’’
नॉर्थईस्ट के कोच जेरार्ड नुस भी अपनी टीम की ताकत के साथ खेलने की योजना बना रहे हैं।
नुस ने कहा, ‘‘ऐसी चीजें हैं जो हमारी शैली के लिए प्रमुख हैं कि हम नहीं बदलेंगे क्योंकि हम उन पर विश्वास करते हैं। यहां एक ऐसी चीजें हैं जिन्हें हमें विरोधियों के बारे में ध्यान रखना होगा। जाहिर है कि यह एक मिश्रण है।’’
नॉर्थईस्ट लीग चरण में अपने प्रतिद्वंद्वी से कभी नहीं हारी है और हालिया फॉर्म को देखते हुए नुस के लिए यह एक अच्छा मौका है कि वे रिकॉर्ड को जारी रखें। लेकिन इसके बावजूद नुस अपने प्रतिद्वंद्वी को कम करके नहीं आंक रहे हैं।
यह भी पढ़ें: टॉप पांच भारतीय खिलाड़ी जो विदेशी फुटबॉल क्लब के लिए खेले
नुस ने कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि बेंगलुरु दो साल पहले खिताब जीत चुकी है और पिछले सीजन में वह प्लेऑफ तक पहुंची थी। ये चीजें बताता है कि वे कितने अच्छे हैं। वे एक बड़ी टीम है। मैं इस मैच को लेकर चिंतित हूं क्योंकि हमें इसकी तैयारियों के लिए ज्यादा समय नहीं मिला है। हम दो दिन पहले ही खेले हैं।’’
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन