Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

फुटबॉल समाचार

बाईचुंग भूटिया: ईस्ट बंगाल के आईएसएल में आने से सभी को फायदा होगा

Published at :September 28, 2020 at 1:17 AM
Modified at :September 28, 2020 at 1:17 AM
Post Featured Image

Gagan


भारत के पूर्व कप्तान ने क्लब के लीग में शामिल होने पर खुशी जताई।

इंडियन फुटबॉल टीम के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक बाईचुंग भूटिया ने कोलकाता स्थि​त दिग्गज क्लब ईस्ट बंगाल के इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में शामिल होने पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे सभी को फायदा होगा।

ईस्ट बंगाल के अलावा मोहन बागान और एटीके एक होकर पहले ही देश की नंबर-1 लीग को हिस्सा बन चुके हैं। बाईचुंग भूटिया ने आईएएनएस से कहा, "मुझे लगता है कि इस जुड़ाव से हर किसी को फायदा होगा। ईस्ट बंगाल और मोहन बागान को आईएसएल जैसे प्लेटफॉर्म की जरूरत है और आईएसएल को भी इनके जैसे क्लबों की आवश्यकता है। इन क्लबों का बहुत बड़ा फैन बेस है, इसलिए मुझे लगता है कि हर किसी को इससे फायदा होगा।"

आईएसएल की शुरुआत 2014 में हुई थी, लेकिन इन दो बड़े क्लबों को लीग में आने में काफी समय लगा और ऐसे में आयोजकों पर सवाल भी उठे।

बाईचुंग भूटिया ने कहा, "ईस्ट बंगाल और मोहन बागान जैसे क्लबों को अपनाने में समय लगता है। उन्होंने सोचा कि यह शुरू में महत्वपूर्ण नहीं था, लेकिन मुझे नहीं लगता कि आईएसएल प्रबंधन ने कभी सोचा था कि वे ईस्ट बंगाल और मोहन बागान को शामिल नहीं करेंगे। यह केवल समय की बात थी।"

"हर देश को एक अच्छी लीग और उसमें खेलने वाली अच्छी टीमों की जरूरत होती है। और अच्छी टीमों के साथ एक अच्छी लीग से ही देश में फुटबॉल के विकास में मदद मिलेगी।"

आईएसएल का 2020-21 सीजन नवंबर में शुरू होगा। कोराना वायरस के कारण इस बार लीग के सभी मुकाबले गोवा में खेले जाएंगे।

Latest News
Advertisement