रोनाल्डो: फुटबॉल में हुई इंजरी ने मुझे एक बेहतर इंसान बनाया
43 साल के हो चुके रोनाल्डो दो बार फीफा वर्ल्ड कप जीत चुके हैं।
रियल मैड्रिड और एसी मिलान जैसे बड़े क्लबों से खेल चुके ब्राजील के महान खिलाड़ी रोनाल्डो का कहना है कि फुटबॉल खेलने के दौरान लगातार हुई इंजरी ने उन्हें एक बेहतर इंसान और खिलाड़ी बनने में मदद की।
रोनाल्डो का करियर लगातार इंजरी से प्रभावित रहा और इसके कारण उनका प्रोफेशनल करियर छोटा भी हो गया। दो बार के विश्व कप विजेता जब अपने करियर में टॉप पर थे तब उन्हें पांच महीने के अंदर ही दो बार घुटने में गंभीर चोटें लगीं।
वह इंजरी के दौरान इटली के टॉप क्लबों में से एक इंटर मिलान के लिए खेल रहे थे। इन इंजरी से उबरने में उन्हें लगभग दो साल लगे और वह 2002 में हुए फीफा वर्ल्ड कप के लिए ब्राजील की नेशनल टीम में भी शामिल हुए थे । वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन बेहद दमदार रहा और उन्होंने कुल आठ गोल किए। रोनाल्डो के इस दमदार प्रदर्शन ने ब्राजील को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
पुराने दिनों को याद करते हुए रोनाल्डो ने एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान कहा, "मैं हमेशा इंजरी से दूर रहना पसंद करता था लेकिन उससे मेरी जिंदगी पर भी काफी प्रभाव पड़ा। करियर में हुई कई इंजरी ने मुझे एक बेहतर और अधिक जिम्मेदार एवं अनुशासित इंसान बनाया।"
उन्हें 2008 में भी दोबारा चोट लगी थी। हालांकि, तब वह इटली के एक अन्य क्लब एसी मिलान के लिए खेल रहे थे और इस इंजरी ने यूरोप में उनके करियर को खत्म कर दिया था। इसके बाद, वह कुछ वर्षों के लिए ब्राजील में ही कोरिन्थियंस नामक क्लब के लिए खेले और फिर फुटबॉल से सन्यास ले लिया।
रोनाल्डो ने कहा, "मुझे अगर लगातार इंजरी नहीं होती तो मैं चार साल और फुटबॉल खेल सकता था। लेकिन इंजरी होने के कारण मैं सचेत हो गया, मुझे कोई पछतावा नहीं है क्योंकि मेरा करियर शानदार रहा और मैं कई महान खिलाड़ियों के साथ खेला।"
उन्होंने 2011 में फुटबॉल से सन्यास लिया और फिलहाल, स्पेनिश क्लब रियल वालाडोलिड के मालिक भी हैं।
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात