कन्नूर जिले में कॉल सेंटर एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम कर रहे हैं सीके विनीत
31 वर्षीय फॉरवर्ड इस कठिन समय में समाज की मदद करने में अपना योगदान दे रहे हैं।
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम जमशेदपुर एफसी के फॉरवर्ड खिलाड़ी सीके विनीत ने कोरोना वायरस से ग्रसित केरल के कन्नूर जिले में पिछले 11 दिनों से एक कॉल सेंटर एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करना शुरू कर रहे है।
वह मंगटीडम पंचायत में लगे कॉल सेंटर में काम कर रहे हैं जिसे कन्नूर प्रशासन और केरल स्पोर्टस काउंसिल ने स्थापित किया है। सीके विनीत खासतौर पर स्थानीय लोगों द्वारा किए गए कॉल उठाते हैं जिसमें लोग उनसे जरूरत की चीजें मांगते हैं और उनतक वे चीजें पहुंचाई जाती हैं।
सीके विनीत ने ईएसपीएन से कहा, "इस सेंटर पर 28 मार्च से काम चल रहा है। जब मुझसे स्पोर्टस काउंसिल के उपाध्यक्ष ने पूछा कि क्या मैं इसमें उनकी मदद करना चाहूंगा तो मैंने तुरंत हां कर दी।"
जमशेदपुर के खिलाड़ी ने हमेशा ही समाज में हो रहे गलत चीजों के खिलाफ अवाज उठाई है। वह देश के उन चुनिंदा खिलाड़ियों मे से हैं जो हमेशा समाजिक मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखते हैं।
उन्होंने कुछ समय पहले अपने बेटे के बर्थ सर्टिफिकेट में धर्म के कॉलम में 'निल' लिखा था और दो नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के खिलाफ प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया था। उन्होंने श्रीजीथ नामक व्यक्ति की भी मदद की थी जो अपने भाई के कस्टोडियल डेथ बाद इंसाफ मांगने के लिए केरल सचिवालय के बाहर बैठा था।
विनीत ने कहा, "जब कोई कठिनाई आती है तब या तो हम चुपचाप बैठ सकते हैं या आगे आकर अपनी जिम्मेदारी निभा सकते हैं। मेरा राज्य और मेर जिला कन्नूर पीड़ित है और मैं पीछे रहकर यह सब नहीं देख सकता था।"
केरल सरकार ने अबतक कोराना वायरस महामारी से जूझने के लिए बहुत अच्छा काम किया है, लेकिन राज्य में कुल 250 मामले सामने आ चुके हैं और कन्नूर जिले में कुल 60 मामले है। जिस कॉल सेंटर में विनीत काम कर रहे हैं वहां कुल 15 लोग हैं और वहां हर दिन करीब 200 कॉल आते हैं।
विनीत ने कहा, "हमारे पास पांच बीएसएनएल नंबर हैं जिस पर लोग कॉल कर सकते हैं। पहले बच्चे कॉल करके पूछते थे कि क्या हम उनके लिए चॉकलेट ला सकते हैं। अब लोग जरूरी समान के लिए ही कॉल करते हैं जिसमें दवाईयां भी शामिल हैं।"
विनीत इंडियन फुटबॉल टीम के लिए कई मैच खेल चुके हैं और देश से सबसे अनुभवी खिलाड़ियों से एक हैं।
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार