इगोर स्टीमाक: इंटरनेशनल मैचों की तैयारियों के लिए आठ सप्ताह का समय चाहिए
हेड कोच ने बताया कि खिलाड़ियों को फिटनेश रूटीन भी दिया गया है।
इंडियन फुटबॉल टीम के हेड कोच इगोर स्टीमाक दुनिभायर में फैले कोरोनावायरस महामारी के कारण अभी अपने देश क्रोएशिया में हैं। उन्होंने इंडियन प्लेयर्स को एक फिटनेश रूटीन फॉलो करने के लिया दिया है और ट्रेनिंग पर लौटने के बाद वह सबका टेस्ट भी लेंगे।
हालंकि, अभी यह साफ नहीं है कि इंडियन टीम कब तक मैदान पर लौटेगी। उसे फीफा वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर्स के बाकी बचे मैचों में आठ अक्टूबर को एशियन चैम्पियन कतर, 12 नवंबर को बांग्लादेश और 17 नवंबर को अफगानिस्तान का सामना करना है।
इगोर स्टीमाक ने 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "अभी कुछ भी प्लान बनाना बहुत मुश्किल है क्योंकि किसी को भी कुछ नहीं पता। एयर ट्रैफिक बंद है और मैं यहां क्रोएशिया में फंसा हुआ हूं।"
क्वॉलीफायर्स में भाग लेने वाले काफी इंडियन प्लेयर्स हाल ही में समाप्त हुए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में भी खेले और वो उनका आखिरी टूर्नामेंट था। तब से सभी खिलाड़ी उन्हें जो फिटनेस रूटीन दी गई है उसे फॉलो कर रहे हैं और इगोर स्टीमाक ने बताया कि जैसे ही खिलाड़ी ट्रेनिंग पर लौटेंगे उनका टेस्ट किया जाएगा।
उन्होंने कहा, "जिन खिलाड़ियों को पहले शॉर्टलिस्ट किया गया था, उन्हें पहले एक फिटनेस रूटीन दिया गया था। जब वह कैम्प के लिए जुड़ेंगे तब हम पहले पांच दिन उनका टेस्ट करेंगे और यह देखेंगे कि वह गंभीरता से रूटीन को फॉलो कर रहे थे या नहीं।"
इसके अलावा इंडियन कोच ने तुर्की, क्रोएशिया और स्लोवेनिया में ट्रेनिंग करने का प्लान बनाया है। अगर स्थिति बेहतर होती है तो वह टीम को लेकर वहां जाएंगे और मैच खेलेंगे। इगोर स्टीमाक का मानना है कि क्वॉलीफायर्स से पहले तैयारियों के लिए उन्हें आठ सप्ताह का समय चाहिए होगा और कतर के लिए 27 खिलाड़ियों का चयन करने से पहले वह कैम्प के लिए 45 प्लेयर्स को बुलाएंगे।
इगोर स्टीमाक ने कहा, "जब तक मैं टेस्ट के रिजल्ट नहीं देखूंगा तब तक मुझे प्लेयर्स के कंडिशन पता नहीं चलेगी। मुझे टीम को तैयार करने के लिए आठ सप्ताह का समय चाहिए होगा और कुछ दोस्ताना मैच भी जो होम या अवे हो सकते हैं।"
इंडिया को अभी भी मौजूदा वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर्स में अपनी पहली जीत दर्ज करनी है। अबतक हुए पांच मैचों में उसे दो हार और तीन ड्रॉ झेलने पड़े हैं।
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन