एशिया में कोचिंग देने वापस आ सकते हैं ब्राजील के पूर्व कोच स्कोलारी
(Courtesy : Wikipedia )
कोराना वायरस के कारण फिलहाल, दुनियाभर में स्पोर्टिंग इवेंट्स पर ब्रेक लगा हुआ है।
ब्राजील फुटबॉल टीम के पूर्व हेड कोच लुइज फिलिप स्कोलारी का कहना है कि वह एशिया में टीमों को कोचिंग देने के लिए वापस आ सकते हैं। वह 2014 वर्ल्ड कप में अपने देश की टीम के हेड कोच थे।
कोचिंग में लंबा अनुभव रखने वाले स्कोलारी अब 71 साल के हो गए हैं, लेकिन उनका फुटबॉल से दूर रहने का कोई इरादा नहीं है। उन्हें ब्राजील के फुटबॉल क्लब पालमिरास ने पिछले साल सितंबर में हेड कोच के पद से बर्खास्त कर दिया था।
स्कोलारी ने ग्लोबो टीवी से कहा,"मेरी एशिया में तीन या चार क्लबों से बातचीत हुई है। हमें अभी भी नहीं पता कि क्या होगा, लेकिन मेरा मानना है कि अगले 15, 20 या 30 दिनों में एक फैसला लिया जाएगा।"
ब्राजील को 2002 में विश्व कप जिताने के बाद से दिग्गज स्कोलारी पांच विभिन्न देशों को कोचिंग दे चुके हैं। उसमें पुर्तगाल की टीम भी शामिल है। उनके मार्गदर्शन में पुर्तगाल ने दमदार प्रदर्शन किया था, टीम 2004 में यूएफा यूरो के फाइनल तक पहुंची थी जबकि 2006 में हुए फीफा वर्ल्ड कप में चौथे स्थान पर रही थी।
चीन की फुटबाल क्लब ग्वांगझोउ एवरग्रेंडे ने स्कोलारी की कोचिंग में जून 2015 से लेकर नवंबर 2017 तक लगातार तीन बार चीन सुपर लीग का खिताब और एक बार एशियन चैंपियंस लीग का खिताब जीता था।
स्कोलारी ने पिछले साल नवंबर में कहा था कि वह चाइनीज फुटबाल को मिस कर रहे हैं और भविष्य में फिर से चीनी क्लब का कोच बनने की उनकी इच्छा है।
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक