Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

फुटबॉल समाचार

एशिया में कोचिंग देने वापस आ सकते हैं ब्राजील के पूर्व कोच स्कोलारी

Published at :April 15, 2020 at 2:09 AM
Modified at :December 13, 2023 at 1:01 PM
Post Featured Image

(Courtesy : Wikipedia )

Gagan


कोराना वायरस के कारण फिलहाल, दुनियाभर में स्पोर्टिंग इवेंट्स पर ब्रेक लगा हुआ है।

ब्राजील फुटबॉल टीम के पूर्व हेड कोच लुइज फिलिप स्कोलारी का कहना है कि वह एशिया में टीमों को कोचिंग देने के लिए वापस आ सकते हैं। वह 2014 वर्ल्ड कप में अपने देश की टीम के हेड कोच थे।

कोचिंग में लंबा अनुभव रखने वाले स्कोलारी अब 71 साल के हो गए हैं, लेकिन उनका फुटबॉल से दूर रहने का कोई इरादा नहीं है। उन्हें ब्राजील के फुटबॉल क्लब पालमिरास ने पिछले साल सितंबर में हेड कोच के पद से बर्खास्त कर दिया था।

स्कोलारी ने ग्लोबो टीवी से कहा,"मेरी एशिया में तीन या चार क्लबों से बातचीत हुई है। हमें अभी भी नहीं पता कि क्या होगा, लेकिन मेरा मानना है कि अगले 15, 20 या 30 दिनों में एक फैसला लिया जाएगा।"

ब्राजील को 2002 में विश्व कप जिताने के बाद से दिग्गज स्कोलारी पांच विभिन्न देशों को कोचिंग दे चुके हैं। उसमें पुर्तगाल की टीम भी शामिल है। उनके मार्गदर्शन में पुर्तगाल ने दमदार प्रदर्शन किया था, टीम 2004 में यूएफा यूरो के फाइनल तक पहुंची थी जबकि 2006 में हुए फीफा वर्ल्ड कप में चौथे स्थान पर रही थी।

चीन की फुटबाल क्लब ग्वांगझोउ एवरग्रेंडे ने स्कोलारी की कोचिंग में जून 2015 से लेकर नवंबर 2017 तक लगातार तीन बार चीन सुपर लीग का खिताब और एक बार एशियन चैंपियंस लीग का खिताब जीता था।

स्कोलारी ने पिछले साल नवंबर में कहा था कि वह चाइनीज फुटबाल को मिस कर रहे हैं और भविष्य में फिर से चीनी क्लब का कोच बनने की उनकी इच्छा है।

Latest News
Advertisement