100 करोड़ कमाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए तैयार हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो
कोराना वायरस के कारण इटली के क्लब से खेलने वाला खिलाड़ी अभी अपने घर पर है।
पुर्तगाल के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो 100 करोड़ डॉलर की कमाई करने वालों की सूची में शामिल होने के करीब हैं। अगर वह ऐसा करने में कामयाब हो जातो हैं तो वह दुनिया के पहले फुटबॉलर और कुल तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ऐसे में समय में यह सफलता हासिल करने जा रहे है जब दुनिया में फैली कोराना वायरस महामारी के कारण इटली का क्लब युवेंट्स उनकी सैलरी में करीब 40 लाख यूरो की कटौती कर सकता है। वह इसके लिए सहमत भी हो गए हैं।
इटली में फिलहाल, सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं और इस महामारी के कारण दुनिया में सबसे ज्यादा मौते इटली में ही हुई हैं। इसके कारण वहां पर सभी स्पोर्टिंग इवेंट्स भी स्थगित कर दिए गए हैं।
फोर्ब्स के अनुसार, क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पिछले साल की कमाई 10.9 करोड़ डॉलर थी और इस साल भी 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर के करीब हैं। रोनाल्डो के 18 साल के करियर में यह पहली बार होगा जब वह 100 करोड़ की कमाई करने जा रहे हैं।
35 साल के रोनाल्डो ने 2002 में अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की थी। कोरोनावायरस के कारण इस सयम पूरे विश्व में फुटबॉल गतिविधियां रूकी हुई है और रोनाल्डो अपने गृह नगर मडीरा में हैं।
वह अबतक मैनचेस्टर यूनाइटेड और रियल मैड्रिड जैसे बड़े क्लबों से खेल चुके हैं। वह 2018-19 सीजन की शुरुआत से पहले युवेंट्स में शामिल हुए थे और अबतक टीम के लिए उनका प्रदर्शन दमदार रहा है।
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा