Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

फुटबॉल समाचार

कोरोना वायरस के कारण फीफा अंडर-17 वुमेन्स वर्ल्ड कप स्थगित

Published at :April 4, 2020 at 8:05 PM
Modified at :April 4, 2020 at 8:05 PM
Post Featured Image

Gagan


विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था ने दुनियाभर में कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए यह निर्णय लिया।

कोरोना वायरस के कारण फीफा ने इस साल नवंबर में भारत में होने वाले अंडर-17 वुमेन्स वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया है। यह टूर्नामेंट 2 से 21 नवंबर के बीच खेला जाना था।

दुनिया भर में कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई महामारी के कारण लगभग सभी स्पोर्टिंग इवेंट्स को रद्द या फिर स्थगित किया जा रहे हैं। वुमेन्स वर्ल्ड कप भी अब इस लिस्ट में शामिल हो गया है।

फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप भारत के मैच भारत में पांच वेन्यू पर खेले जाने थे। फीफा कन्फेडरेशन वर्किंग ग्रुप ने दुनियाभर के देशों की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया। फीफा ने एक बयान में कहा, नई तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी।'

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर मचा रखा है। दुनियाभर में 10 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं, जबकि भारत में इस महामारी के लगभग 3,000 केस सामने आ चुके हैं।

भारत में 90 से ज्यादा लोग इस महामारी के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। कोविड-19 महामारी के चलते इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक गेम्स को भी अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

वर्ष 2017 भारत ने फीफा अंडर-17 मेन्स वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी जिसकी फीफा ने जमकर तारीफ की थी। भारी संख्या में दर्शक उस टूर्नामेंट को देखने के लिए स्टेडियम तक पहुंचे थे।

Latest News
Advertisement