कोरोना वायरस के कारण फीफा अंडर-17 वुमेन्स वर्ल्ड कप स्थगित
विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था ने दुनियाभर में कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए यह निर्णय लिया।
कोरोना वायरस के कारण फीफा ने इस साल नवंबर में भारत में होने वाले अंडर-17 वुमेन्स वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया है। यह टूर्नामेंट 2 से 21 नवंबर के बीच खेला जाना था।
दुनिया भर में कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई महामारी के कारण लगभग सभी स्पोर्टिंग इवेंट्स को रद्द या फिर स्थगित किया जा रहे हैं। वुमेन्स वर्ल्ड कप भी अब इस लिस्ट में शामिल हो गया है।
फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप भारत के मैच भारत में पांच वेन्यू पर खेले जाने थे। फीफा कन्फेडरेशन वर्किंग ग्रुप ने दुनियाभर के देशों की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया। फीफा ने एक बयान में कहा, नई तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी।'
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर मचा रखा है। दुनियाभर में 10 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं, जबकि भारत में इस महामारी के लगभग 3,000 केस सामने आ चुके हैं।
भारत में 90 से ज्यादा लोग इस महामारी के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। कोविड-19 महामारी के चलते इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक गेम्स को भी अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
वर्ष 2017 भारत ने फीफा अंडर-17 मेन्स वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी जिसकी फीफा ने जमकर तारीफ की थी। भारी संख्या में दर्शक उस टूर्नामेंट को देखने के लिए स्टेडियम तक पहुंचे थे।
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन