Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

फुटबॉल समाचार

आई-लीग 2020-21 के पांच इंडियन स्टार जो अगले सीजन आईएसएल में खेल सकते हैं

Published at :April 12, 2021 at 9:52 PM
Modified at :April 12, 2021 at 9:52 PM
Post Featured Image

Rahul Gupta


इन प्लेयर्स के पास इंडिया की टॉप लीग में खेलने की क्षमता है।

आई-लीग 2020-21 का सीजन समाप्त हो गया है और गोकुलम केरला ने इस बार का टाइटल अपने नाम किया। ये सीजन नए फॉर्मेट के साथ खेला गया था और इसका लुक एकदम फ्रेश था। इस बार ये लीग दो चरणों में खेला गया। कई सारे प्लेयर ऐसे रहे जिन्होंने अपने परफॉर्मेंस से सबको प्रभावित किया। कई खिलाड़ी तो ऐसे हैं जिनके अंदर काफी क्षमता है और वो अगले सीजन इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में भी खेल सकते हैं।

हम आपको आई-लीग के उन पांच प्लेयर्स के बारे में बताते हैं जो अगले सीजन आईएसएल में दिख सकते हैं:

5. एमिल बेनी

एमिल बेनी ने गोकुलम केरला की तरफ से खेलते हुए काफी इंप्रेस किया। टीम को टाइटल जिताने में उनका अहम योगदान रहा और काफी मैच्योरिटी उनके अंदर देखने को मिली।

उन्होंने गोकुलम केरला की तरफ से 14 मुकाबले खेले और तीन गोल किए जबकि दो असिस्ट भी दिए। इस टीम के साथ उनका एक साल का कॉन्ट्रैक्ट अभी बाकी है और इसके बाद वो कई आईएसएल क्लब के रडार पर होंगे।

4. ब्रायस मिरांडा

चर्चिल ब्रदर्स के लिए ब्रायस मिरांडा ने सनसनीखेज प्रदर्शन किया था। रेड मशींस के लिए उन्होंने 15 मुकाबले खेले और एक गोल करते हुए तीन असिस्ट भी दिए। युवा प्लेयर होने के बावजूद वो अपनी टीम के नियमित सदस्य थे।

20 वर्षीय इस प्लेयर ने काफी मैच्योरिटी दिखाई। उन्होंने डिफेंडर्स को कवर प्रदान किया और फॉरवर्ड्स के साथ बेहतरीन तरीके से लिंक-अप किया। कई सारे आईएसएल क्लब हैं जो उन्हें साइन करने की कोशिश कर सकते हैं।

3. हुईड्रोम नाओचा सिंह

गोकुलम केरला के लिए एक और यंगस्टर्स ने इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन किया और वो हैं हुईड्रोम नाओचा सिंह जिन्होंने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से सबको प्रभावित किया। डिफेंस में उनका प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा, वहीं अटैक में उन्होंने और भी ज्यादा इंप्रेस किया।

जो भी आईएसएल टीमें बेहतरीन डोमेस्टिक प्लेयर्स को अपनी टीम में शामिल करना चाहती हैं उनकी लिस्ट में नाओचा सिंह जरुर होंगे। उनका कॉन्ट्रैक्ट भी गोकुलम केरला के साथ 31 मई को समाप्त हो रहा है।

2. फाल्गुनी सिंह

फाल्गुनी सिंह इस आई-लीग सीजन ट्राऊ एफसी के शानिंग स्टार्स में से एक रहे। मिडफील्ड में उन्होंने बेहतरीन योगदान दिया और अपनी कप्तानी से भी सबको काफी प्रभावित किया था। एक कप्तान के तौर पर उन्होंने आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया और तीन गोल करते हुए एक असिस्ट भी दिया।

कई सारे आईएसएल क्लब के लिए मिडफील्ड में इंडियन प्लेयर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। फाल्गुनी सिंह भी उन प्लेयर्स में से एक हो सकते हैं और निश्चित तौर पर कई फ्रेंचाइज की निगाहें उनके ऊपर होंगी।

1. बिद्यासागर सिंह

बिद्यासागर सिंह ना केवल आई-लीग के बेस्ट इंडियन प्लेयर थे बल्कि ओवरऑल भी वो शायद सबसे बेहतरीन खिलाड़ी थे। ट्राऊ एफसी के लिए जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 15 मैचों में सबसे ज्यादा 12 गोल दागे और एक असिस्ट भी दिया।

उनके बारे में खबरें आई थीं कि वो कई सारे आईएसएल टीमों के ट्रांसफर लिस्ट में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी पुरानी टीम एससी ईस्ट बंगाल, चेन्नईयन एफसी और बेंगलुरु एफसी उन्हें साइन करना चाहती हैं।

Latest News
Advertisement