Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

फुटबॉल समाचार

छांगते : इंडियन टीम में मौजूद कॉम्पिटिशन मुझे एक बेहतर प्लेयर बनाता है

Published at :April 28, 2020 at 11:27 PM
Modified at :April 28, 2020 at 11:34 PM
Post Featured Image

Gagan


युवा विंगर ने फुटबॉल में अबतक के अपने अनुभव को साझा किया।

इंडियन फुटबॉल टीम के 22 वर्षीय विंगर लाल्लियनजुआला छांगते का मानना है कि टीम में लगातार बढ़ते कॉम्पिटिशन ने उन्हें एक बेहतर प्लेयर बनने में मदद की है और इसी कारण वह हमेशा कड़ी मेहनत करते रहते हैं।

उन्होंने बीते सीजन इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में चेन्नइयन एफसी के लिए धीमी शुरुआत के बावजूद कुल सात गोल किए। टीम की शुरुआत बाले ही धीमी रही, लेकिन बाद में खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया और छांगते भी इसमें पीछे नहीं रहे। हालांकि, इसके बाद भी नेशनल टीम में उनकी जगह पक्की नहीं है।

छांगते ने इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन के दौरान कहा, "टीम में कॉम्पिटिशन लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन यह एक अच्छी चीज भी है क्यों​​​कि यह मुझे एक बेहतर प्लेयर बनने के लिए प्रेरित करता है। जब आपकी टीम में ज्यादा कॉम्पिटिशन होता है तो आप अपनी जगह पक्की करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। हालांकि, यह मायने नहीं रखता कि टीम में मैं हूं या कोई और है, मैं हमेशा टीम को अपना 100 प्रतिशत समर्थन दूंगा।"

उन्होंने पिछले सीजन आईएसएल में किए गए अपने प्रदर्शन पर भी बात की और कहा, "पिछला सीजन मैंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। शुरुआत में चीजें थोड़ी मश्किल थी, खासकर पहले आठ मैचों में टीम ने बहुत परेशानियां झेलीं। टीम के साथी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को इसका सारा श्रेय जाता है। हालांकि, अभी भी हमें बहुत बेहतर होना है।"

"मुझे अपने गेम के हर पहलू पर काम करना है। मैं पिछले तीन सीजन से लगातार बेहतर हो रहा हूं और पिछला सीजन मेरे लिए बेहतरीन रहा। यह आसान नहीं है और आपको लगातार कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। मुझे अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत में ज्यादा मौके नहीं मिल रहे थे और इससे मैं दुखी भी था, लेकिन मैं हमेशा से बेहतर होना और खेलना चाहता था। मैं पिछले तीन सीजन से लगातार अच्छा खेल रहा हूं और काफी आगे बढ़ा हूं। मैं अब अधिक आत्मविश्वास के साथ मैच खेलने के लिए उतरता हूं।

छांगते ने 2015 में हुए सैफ चैम्पियनशिप के दौरान महज 18 साल की उम्र में इंडियन टीम के​ लिए अपना पहला मैच खेला था। उसी टूर्नामेंट में नेपाल के खिलाफ मिली 4-1 की जीत के दौरान उन्होंने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय गोल भी दागा।

Latest News
Advertisement