किसान आंदोलन को लेकर भारतीय फुटबॉलरों ने प्रतिक्रियाएं दी
इस प्रोटेस्ट को लेकर कई सारे प्लेयर्स ने ट्विटर के जरिए अपनी राय रखी।
भारत में इस वक्त कृषि बिल के खिलाफ किसानों का आंदोलन चल रहा है। भारत सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले दो महीने से भी ज्यादा समय से किसान विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में इस प्रोटेस्ट की तरफ दुनिया का भी ध्यान गया है और कई मशहूर हस्तियों ने इसको लेकर ट्वीट भी किया।
देश में भी कई लोगों ने किसानों के इस प्रदर्शन को जायज ठहराया है और सरकार से बिल वापस लेने की मांग की है। वहीं कुछ लोगों ने इस मामले को बातचीत के जरिए सुलझाने की बात कही है। भारत के कई दिग्गज फुटबॉलर्स ने भी किसान प्रोटेस्ट को लेकर अपनी राय दी है।
एटीके मोहन बगान के माइकल सूसाईराज ने किसानों के समर्थन में रिहाना के ट्वीट को रिट्वीट किया। उन्होंने लिखा " प्लीज किसानों को सपोर्ट कीजिए।"
चेन्नईयन एफसी के दीपक टांगरी ने भी किसानों के समर्थन में एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा "हमें अपने किसानों का साथ खड़े होना चाहिए। ये केवल उनकी लड़ाई नहीं है, बल्कि हमारी भी लड़ाई है। चाहे पूरी दुनिया इस पर कुछ बोले या ना बोले ये वास्तविक समस्याएं हैं जिनका सामना असली लोग कर रहे हैं। ये लोग इस महान देश के रीढ़ की हड्डी हैं। ये हमारा फर्ज है कि हम अपने प्लेटफॉर्म के जरिए उनका समर्थन करें।"
उनके साथी खिलाड़ी जर्मनप्रीत सिंह ने भी वही वीडियो ट्वीट किया और कई सारे हैशटैग दिए। उनके ट्वीट को विशाल कैथ ने रिट्वीट किया।
फारुख चौधरी और आयुष अधिकारी ने भी रिहाना के ट्वीट का समर्थन किया और किसानों की मांग को गंभीरता से लेने की बात कही।
भारत और चेन्नईयन एफसी के खिलाफ अनिरुद्ध थापा ने आपसी बातचीत के जरिए ये मुद्दा सुलझाने की बात कही है। उन्होंने लिखा "दोबारा से हम लोकतांत्रिक होते हैं।"
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक