मार्च और जून में होने वाले इंडिया के फीफा वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर्स स्थगित
कोरोनावायरस के कारण मुकाबलों को आगे बढ़ाया गया है।
इस साल मार्च और जून में होने वाले इंडिया के फीफा वर्ल्ड कप 2022 क्वॉलीफायर्स और एएफसी एशियन कप 2023 ज्वॉइंट क्वॉलिफिकेशन राउंड-2 के मैचों को स्थगति कर दिया गया है। एशियन फुटबॉल कनफेडरेशन (एएफसी) ने यह जानकारी दी।
एएफसी ने एक पत्र में कहा, "फीफा और एएफसी मैचों को स्थगित करने के बारे में आगे चर्चा करेंगे और समय रहते पीएमए को इस बारे में जानकारी देंगे।"
[KH_ADWORDS type="4" align="center"][/KH_ADWORDS]इंडियन टीम को 26 मार्च को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में मौजूदा एशियन चैम्पियन कतर की मेजबानी करनी थी, लेकिन अब दर्शकों को यह रोमांचक मुकाबला देखने को नहीं मिलेगा।
जून में इंडियन टीम को फीफा वर्ल्ड कप 2022 क्वॉलीफायर्स बांग्लादेश का मुकाबला करने के लिए ढाका जाना था और फिर कोलकाता में अफगानिस्तान की मेजबानी करनी थी। बांग्लादेश के खिलाफ चार जून और अफगानिस्तान के खिलाफ नौ जून को इंडियन टीम का मैच होना था।
[KH_ADWORDS type="3" align="center"][/KH_ADWORDS]इस बीच, एएफसी ने यह भी कहा कि अगर दो फेडरेशन सहमत होते हैं तो पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार भी मैच खेल सकते हैं, लेकिन इसके लिए सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का ध्यान रखा जाना चाहिए।
एएफसी ने अपने बयान में कहा, "अगर मैच से संबंधित सभी व्यक्तियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान रखा जाता है और फीफा एवं एएफसी उससे सहमत होते हैं तो दोनों पीएमए आपसी सहमति से पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार मैच खेल सकते हैं।"
[KH_RELATED_NEWS title="Related News|आर्टिकल नीचे जारी है"][/KH_RELATED_NEWS]"AFC और फीफा स्थिति का आकलन करना जारी रखेंगे और यह तय करेंगे कि AFC एशियन कप संयुक्त क्वालीफिकेशन राउंड-2 के मैचों अनुसूची में बदलाव, संबंधित लोगों की भलाई और स्वास्थ्य की रक्षा के उद्देश्य से आवश्यक हो।"
इंडियन टीम ने अबतक क्वॉलीफायर में एक भी जीत दर्ज नहीं की है। उसने एशियन चैम्पियन के खिलाफ उसी के घर में दमदार गोल रहित ड्रॉ खेला था, लेकिन इसके अलावा बाकी मैचों में उसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन