आईएसएल 2020-21 : नवंबर में इन खिलाड़ियों ने किया दमदार प्रदर्शन
नए सीजन के पहले हफ्ते में कई युवा खिलाड़ियों ने भी अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है।
कई महीनों के इंतजार के बाद इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन का आगाज आखिरकार 20 नवंबर को हुआ। पहला मुकाबला एटीके मोहन बगान और केरला ब्लास्टर्स के बीच हुआ। तब से लेकर अभी तक सभी टीमें कम से कम दो मैच खेल चुकी हैं। हम अब टूर्नामेंट के तीसरे हफ्ते में हैं। चेन्नईयन एफसी और केरला ब्लास्टर्स के बीच रविवार को खेले गए मुकाबले के साथ तीसरे हफ्ते की शुरुआत हुई।
हम आपको इस आर्टिकल में नवंबर महीने में आईएसएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स के बारे में बताएंगे और उन्हीं को मिलाकर हमने टीम ऑफ द मंथ बनाई है। टूर्नामेंट की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए हमारी इस टीम में भी केवल पांच ही विदेशी प्लेयर्स हैं, बाकी छह इंडियन प्लेयर्स हैं।
गोलकीपर: सुब्रत पॉल (हैदराबाद एफसी)
सुब्रत पॉल ने इस सीजन हैदराबाद एफसी की तरफ से खेलते हुए अभी तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है। 34 वर्षीय इस खिलाड़ी के नाम आईएसएल इतिहास में सबसे ज्यादा क्लीन शीट (28) का रिकॉर्ड है। इस सीजन ओडिशा एफसी और बेंगलुरु एफसी के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने दो जबरदस्त सेव किए थे और अभी तक वो आईएसएल के सबसे बेस्ट गोलकीपर साबित हुए हैं।
राइट बैक : आशुतोष मेहता (नॉर्थईस्ट यूनाईटेड)
नॉर्थईस्ट यूनाईटेड की तरफ से अभी तक 3 मैचों में 224 मिनट खेलते हुए आशुतोष मेहता ने अच्छा खेल दिखाया है। उन्होंने अभी तक छह टैकल और 15 क्लीयरेंस किए हैं, जबकि 8 शॉट भी लिए हैं। इसके अलावा आशुतोष ने डिफेंस में भी बेहतरीन काम किया है और वो अपनी टीम के लिए काफी प्रभावशाली रहे हैं।
सेंटर बैक : प्रतीम कोटाल (एटीके मोहन बगान)
एंटोनियो हबास ने जब तीन खिलाड़ियों के साथ डिफेंस की रणनीति बनाई तब प्रीतम कोटाल का नाम उस लिस्ट में सबसे आगे था। उन्होंने अपने कोच को निराश भी नहीं किया और बेहतरीन प्रदर्शन किया।
उनकी टीम दो मैचों में क्लीन-शीट मेनटेन रखने में बरकरार रही। उन्होंने अभी तक 10 टैकल, 5 इंटरसेप्शन, 13 क्लीयरेंस और 3 ब्लॉक किए हैं। यहां तक कि उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से संदेश झिंगन को भी पीछे कर दिया।
सेंटर बैक : डिलन फॉक्स (नॉर्थईस्ट यूनाईटेड)
सेंटर बैक में डिलन फॉक्स ने भी आईएसएल में इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक के तीनों मुकाबलों में बेहतरीन खेल दिखाया है। पहले मुकाबले में उन्होंने एडम ली फोंड्रे और हूगो ब्यूमोस जैसे खिलाड़ियों को शांत रखा, जबकि केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ दूसरे मैच में भी दो गोल की संभावनाओं को उन्होंने रद्द किया। एफसी गोवा के खिलाफ मैच में उन्होंने इंगोर एंगुलो और ब्रैंडन फर्नांडीज जैसे प्लेयर को मौके नहीं बनाने दिए।
लेफ्ट बैक : आकाश मिश्रा (हैदराबाद एफसी)
यंग लेफ्ट बैक आकाश मिश्रा ने इस सीजन हैदराबाद एफसी की तरफ से खेलते हुए सबको प्रभावित किया है। सिर्फ 19 साल की उम्र में ही उन्होंने जबरदस्त पासिंग और पोजिशनिंग स्किल दिखाई है। यही वजह है कि वो अपनी टीम के फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो गए हैं। आकाश के अंदर फ्लैंक्स को स्विच करने और बिल्डअप प्ले की भी क्षमता है।
राइट मिडफील्डर : राफेल क्रिवेलारो (चेन्नईयन एफसी)
जिन्होंने भी अभी तक चेन्नईयन एफसी के दोनों मुकाबले देखे हैं उन्हें पता चल गया होगा कि इस टीम के अटैक की प्रमुख जिम्मेदारी इस्माइल गोनकाल्वेस और राफेल क्रिवेलारो के ऊपर है। दोनों ही खिलाड़ियों ने जमशेदपुर एफसी और केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया था। जमशेदपुर के पास क्रिवेलारो के अटैकिंग रन का कोई जवाब नहीं था। वहीं ब्लास्टर्स के खिलाफ शुरुआत 30 मिनट के खेल में भी उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था।
सेंटर मिडफील्डर : खासा कमारा (नॉर्थईस्ट यूनाईटेड)
मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ पहले मुकाबले में खासा कमारा प्लेयर ऑफ द मैच थे। उन्होंने अभी तक 18 टैकल, 9 इंटरसेप्शन, 4 क्लीयरेंस और 5 ब्लॉक्स किए हैं। उन्होंने अहमद जोहू और ईदू बेडिया जैसे खिलाड़ियों को अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ओवरशैडो कर दिया है। जबकि ये खिलाड़ी इंडियन फुटबॉल फैंस के बीच ज्यादा लोकप्रिय हैं।
सेंटर मिडफील्डर : अनिरुद्ध थापा (चेन्नईयन एफसी)
अनिरुद्ध थापा आईएसएल में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ी रहे हैं। जमशदेपुर एफसी के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 52 सेकेंड में ही गोल कर इतिहास रच दिया था। वो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज गोल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं। जरुरत पड़ने पर उन्होंने बैक में भी टीम को सपोर्ट किया और वो बॉल को अपने पास रखने में भी माहिर हैं।
लेफ्ट मिडफील्डर : रॉय कृष्णा (एटीके मोहन बगान एफसी)
एंटोनियो हबास की इस टीम में रॉय कृष्णा एक स्टार खिलाड़ी हैं। दो मैचों में दो गोल के साथ वो इस वक्त आईएसएल के गोल्डन बूट की रेस में हैं। इस सीजन केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। जिस तरह से उन्होंने गोल किया उससे पता चलता है कि उनके पास फिनिशिंग की कितनी बेहतरीन कला है।
स्ट्राइकर : नेरीजुस वाल्सकिस (जमशेदपुर एफसी)
जमशेदपुर एफसी का प्रदर्शन भले ही अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा हो लेकिन नेरीजुस वाल्सकिस ने वहीं से शुरुआत की जहां पर उन्होंने खत्म किया था। उनके नाम दो मैचों में तीन गोल हैं। इनमें से दो गोल पेनल्टी के जरिए आए हैं और ओडिशा एफसी के खिलाफ तीसरा गोल काफी स्पेशल था। गोल करने के अलावा उन्होंने दो बेहतरीन क्लीयरेंस भी कॉर्नर से किए। पिछले सीजन उन्होंने गोल्डन बूट का अवॉर्ड जीता था और इस साल भी उनका वही प्रदर्शन जारी है।
सेंटर फॉरवर्ड : मनवीर सिंह (एटीके मोहन बगान)
मनवीर सिंह ने इस आईएसएल सीजन का आगाज शानदार तरीके से किया है। एटीके मोहन बगान के अब तक के 3 में से दो गोल में उनका योगदान है। कोलकाता डर्बी में ईस्ट बंगाल एससी के खिलाफ उन्होंने अकेले ही बेहतरीन गोल दागा था। इसके अलावा उन्होंने कई जबरदस्त क्लीयरेंस भी किए थे। अगर वो इसी तरह का प्रदर्शन करते रहे तो ये कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय टीम को फ्यूचर में अटैक को लीड करने के लिए एक बेहतरीन प्लेयर मिल गया है।
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: यू मुम्बा vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात