एंटोनियो हबास : मेरी टीम आईएसएल टाइटल जीतने के लिए तैयार है
दानों टीमों के बीच रोमांचक फाइनल होने की उम्मीद है।
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अबतक 114 मैच, 295 गोल, 87,811 पास और 7307 टैकल हुए है। टूर्नामेंट का फाइनल मैच शनिवार को मुम्बई सिटी एफसी और मौजूदा चैम्पियन एंटोनियो हबास की एटीके मोहन बागान के बीच होगा।
दोनों टीमें इस सीजन में अधिकतर समय तक टॉप स्थानों पर ही रही है। दोनों टीमों ने लीग चरण में 12 मैच जीते हैं जबकि केवल चार ही हारे हैं।
एक रोमांचक सेमीफाइनल में एफसी गोवा को पेनाल्टी शूटआउट में हराकर फाइनल में पहुंची मुम्बई सिटी एफसी पूरे आत्मविश्वास के साथ फाइनल में पहुंची है। मुम्बई ने लीग चरण में एटीके मोहन बागान को दो बार हराया है और मुम्बई लीग विनर्स शील्ड विजेता रही है।
मुम्बई सिटी एफसी पहली बार फाइनल में पहुंची है। कोच सर्जियो लोबेरा के मार्गदर्शन में टीम पूरे आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रही है।
लोबेरा ने कहा, “वे (एटीके मोहन बागान) अच्छे खिलाड़ियों के साथ एक बहुत अच्छी टीम हैं और उनके पास लय भी है। लेकिन अब सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप खुद पर ध्यान केंद्रित करें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करें। हमारे पास कोई खास योजना नहीं है, प्रतिद्वंद्वी के बारे में केवल कुछ ही जानकारी है। हमें अपनी खेल शैली पर 100 प्रतिशत काम करने की जरूरत है।”
लोबेरा को फाइनल में मंदर राव देसाई का विकल्प तलाशना होगा। देसाई निलंबन के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे।
दूसरी तरफ, एंटोनियो हबास के मार्गदर्शन में एटीके मोहन बागान का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। एटीके मोहन बागान दो बार पहले ही खिताब जीत चुकी है और अब टीम के पास लगातार दूसरी बार तथा कुल तीसरी बार खिताब जीतने का मौका है।
उन्होंने कहा, “हमें मुकाबला करना है और हमारा लक्ष्य अपने विरोधियों के खिलाफ जीतना है। मेरी टीम जीतने के लिए तैयार है।”
एंटोनियो हबास ने इस बात को खारिज कर दिया कि बीते मैचों के प्रदर्शन का प्रभाव इस मैच पर पड़ेगा। लेकिन उनका मानना है कि उन्हें एक मुश्किल चुनौती का सामना करना है।
हबास ने कहा, “हमें मैच और नियंत्रण (हमारी संभावना) की जीत का विश्लेषण करना होगा (जिस तरह से वे खेलते हैं) और उन्हें नियंत्रित करने की कोशिश करना होगा। प्रतिद्वंद्वी खेलेगा और हो सकता है, हमें मुश्किल चुनौती मिले।”
इस मैच से गोल्डन बूट और गोल्डन ग्लव्स के विजेता का भी फैसला होगा। एटीके मोहन बागान के रॉय कृष्णा और एफसी गोवा के इगोर एंगुलो 14-14 गोलों के साथ टॉप स्कोररों की लिस्ट में संयुक्त रूप से टॉप पर हैं और गोल्डन बूट के दावेदार हैं। शनिवार को एक और गोल कृष्णा को गोल्डन बूट का विजेता बना देगा, जिन्होंने एंगुलो से ज्यादा मिनट खेले हैं।
गोल्डन ग्लव्स की रेस में मुम्बई के गोलकीपर अमरिंदर सिंह और एटीकेएमबी के अरिंदम भटटाचार्य हैं। दोनों गोलकीपरों के नाम अब तक 10 क्लीन शीट है। इस समय अरिंदम टॉप पर है क्योंकि उन्होंने सबसे कम गोल खाएं हैं।
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन