आईएसएल-6: बेंगलुरू को हराकर फाइनल में जाना चाहेगा एटीके
पहले लेग में दर्शकों को दोंनो टीमों के बीच दमदार मुकाबला देखने को मिला था
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के दूसरे सेमीफाइनल के दूसरे लेग में रविवार को सॉल्ट लेक स्टेडियम में मेजबान एटीके एफसी का सामना मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू एफसी से होगा।
बेंगलुरू ने अपने घर में खेले गए पहले लेग में एटीके को 1-0 से हराया था और इस लिहाज से उसका पलड़ा भारी है। बेंगलुरू को हालांकि सिर्फ एक गोल की बढ़त प्राप्त है और एटीके दो गोल करते हुए यह मैच अपने नाम कर तीसरे खिताब की ओर से मजबूत कदम बढ़ाना चाहेगा।
[KH_ADWORDS type="4" align="center"][/KH_ADWORDS]एटीके को पता है कि उसके लिए बेंगलुरू को हराना आसान नहीं होगा क्योंकि मौजूदा चैम्पियन का डिफेंस शानदार खेल रहा है। रॉय कृष्णा, डेविड विलियम्स और इदु बेदिया जैसे खिलाड़ियों को पहले लेग में बेंगलुरू के डिफेंस के आगे काफी परेशानी हुई थी।
बेंगलुरू ने 19 मैचो में सिर्फ 13 गोल खाए हैं और ऐसे में गोल करने के लिए एंटोनियो हाबास की टीम को घर में श्रेष्ठ खेल दिखाना होगा। एटीके का घर में रिकार्ड शानदार रहा है और यही बात इस टीम को मनोबल देगी। इस टीम ने इस सीजन में घर में नौ मैचों में से छह में जीत हासिल की है और घर में 18 गोल किए हैं।
सबसे अहम बात यह है कि लीग स्तर पर एटीके ने बेंगलुरू को अपने घर में 1-0 से हराया था।
[KH_ADWORDS type="3" align="center"][/KH_ADWORDS]बेंगलुरू एफसी के कोच कार्ल्स कुआड्राट ने कहा, ‘‘हम एक बेहद कठिन मैच की उम्मीद कर रहे हैं। यह बीते तीन सीजन में एटीके के लिए सबसे अहम मैच है। बीते दो सीजन में एटीके प्लेआॅफ में नहीं पहुंच सकी थी और अब वह हर हाल में फाइनल में पहुंचना चाहेगी। ’’
एटीके के लिए इस मैच में अपने डिफेंस लाइन को मजबूत बनाए रखना होगा क्योंकि बेंगलुरू में एक गलती उसके लिए भारी पड़ गई थी औ्र टीम एक अवे गोल खाने को मजबूर हुई थी। एटीके को अरिंदम भट्टाचार्य की गलती के कारण गोल खाना पड़ा था जबकि बेंगलुरू की टीम अधिक मौके नहीं बना सकी थी।
एटीके के कोच हाबास ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य मैच जीतना और फाइनल में जाना है। कोच के तौर पर मेरी ड्यूटी टीम को इस चुनौती के लिए तैयार करना है। हमारे लिए यह काफी महत्वपूर्ण चुनौती है। हम इसके लिए तैयार हैं।’’
[KH_ADWORDS type="2" align="center"][/KH_ADWORDS]बेंगलुरू की टीम एरिक पार्टालू और सुनील छेत्री के सेट पीसेज की बदौलत जीत हासिल करना चाहेगी। डिमास डेल्गाडो की डिलिवरी एटीके के डिफेंस के लिए खतरा हो सकता है। ऐसे में एटीके के डिफेंस को हर हाल में इसका काट खोजना होगा।
बेंगलुरू की टीम खुलकर स्कोर नहीं कर पा रही है लेकिन उसका डिफेंस शानदार खेल रहा है और इसी कारण यह टीम हर मैच में मबजूती से बनी रहती है। नीशू कुमार इस मैच में नहीं खेलेंगे और अल्बर्ट सेरान चोटिल हैं। ऐसे में बेंगलुरू अपने डिफेंस में बदलाव कर सकता है।
[KH_RELATED_NEWS title="Related News|आर्टिकल नीचे जारी है"][/KH_RELATED_NEWS]यह लड़ाई दो ऐसी टीमों के बीच है, जो तीसरी बार फाइनल खेलने को ललायित हैं। बेंगलुरू की टीम लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचना चाहेगी और एटीके अपने तीसरे फाइनल के लिए प्रयास करेगी। बेंगलुरू का प्रयास खिताब बचाने की ओर कदम बढ़ाना होगा तो एटीके तीसरी बार यह खिताब जीतकर नया इतिहास रचना चाहेग
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन