आईएसएल-6 : फाइनल में पहुंचने की उम्मीद के साथ चेन्नइयन की मेजबानी करेगा गोवा
दोनों टीमों ने लीग स्टेज में दमदार प्रदर्शन किया था।
मेजबान एफसी गोवा शनिवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के पहले सेमीफाइनल के दूसरे लेग में दो बार के चैम्पियन चेन्नइयन एफसी गोवा से भिड़ेगा।
गोवा को चेन्नई में हुए सेमीफाइनल के पहले लेग के मैच में 1-4 से हार मिली थी और अब उसके सामने आईएसएल इतिहास की सबसे बड़ी वापसी करते हुए लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने की चुनौती है।
चेन्नई के खिलाफ गोवा के स्टार इदु बेदिया नहीं खेले थे लेकिन अब वह टीम में लौट आए हैं और इसी कारण गोवा को हौसला बढ़ा है।
[KH_ADWORDS type="4" align="center"][/KH_ADWORDS]इसके अलावा बीते सप्ताह हुए मुकाबले के दौरान चोटिल हुए ब्रेंडन फर्नांडिस और हुगो बोउमोस भी पूरी तरह फिट होकर टीम में लौट आए हैं। बोउमोस इस टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं क्योंकि उनके नाम 14 मैचों में 10 गोल और 11 एसिस्ट हैं।
इस मैच में फेरान कोरोमिनास की भूमिका काफी अहम होगी। फेरान के नाम इस सीजन में 14 गोल हैं और गोवा को अगर जीत चाहिए तो फेरान को हर हाल में गोल दागना होगा क्योंकि टीम को अभी उनकी सबसे अधिक जरूरत है।
अंतरिम कोच क्लीफोर्ड मिरांडा को यह फैसला लेना होगा कि वह बेदिया, कोरो और बोउमोस की ऑल अटैकिंग काम्बीनेशन को आजमाएं या फिर दो विदेशी सेंटर बैक माउतोर्दा फाल और कार्लोस पेना के साथ मैदान में उतरें।
मिरांडा ने कहा, ‘‘हमें अंतर कम करने के लिए हर हाल में जीतना होगा लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि हम पहले ही मिनट से मैदान में इस काम में जुट जाएं। 90 मिनट का खेल है और हम जानते हैं कि फुटबाल में फैसला शुरुआती 10 या 15 मिनट में नहीं होता। हम अंतिम सीटी का इंतजार करेंगे और मिनट दर मिनट के हिसाब से खेलेंगे।’’
[KH_ADWORDS type="3" align="center"][/KH_ADWORDS]इस बीच, चेन्नइयन एफसी मैच का पहला गोल करते हुए गोवा की मुश्किलें बढ़ाना चाहेगी। अगर चेन्नई ने पहला गोल कर दिया तो फिर फाइनल में जाने के लिए गोवा को पांच गोल करने होंगे।
कोच ओवेन कोल ने कहा है कि तीन गोल की बढ़त के बावजूद उनकी टीम इस मैच को हल्के में नहीं लेगी। कोयेल को नेरीजुस वाल्सकिस, रफाएल क्रिवेलारो और आंद्रे शेम्ब्री से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। बीते मैच में तीनों का प्रदर्शन कद के मुताबिक नहीं रहा था।
[KH_RELATED_NEWS title="Related News|आर्टिकल नीचे जारी है"][/KH_RELATED_NEWS]कोल ने कहा, ‘‘अगर आपके पास किसी तरह की भी बढ़त हो तो वह अच्छी होती है। हम जानते हैं कि हमारे पास बढ़त है लेकिन हम यह भी जानते हैं कि हमारा सामना एक बेहद खतरनाक टीम से हो रहा है। यह टीम बीते 18 मैचों से सीजन की श्रेष्ठ टीम रही है। मेरे मन में इस टीम के लिए बहुत सम्मान है और यह बदलेगा भी नहीं। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि अंतिम सीटी बजने तक हमारी बढ़त कायम रहनी चाहिए।’’
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात