Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

फुटबॉल समाचार

ओवन कोल: हम ड्रॉ को जीत में बदलकर तीन प्वॉइंट हासिल करना चाहते हैं

Published at :December 7, 2020 at 2:47 PM
Modified at :December 7, 2020 at 5:58 PM
Post Featured Image

Gagan


जमशेदपुर की टीम शानदार फॉर्म में चल रही एटीके मोहन बागान से​ भिड़ेगी।

विजयी हैट्रिक लगा चुकी एटीके मोहन बागान सोमवार को वॉस्को डी गामा के तिलक मैदान पर ओवन कोल की टीम जमशेदपुर एफसी के खिलाफ होने वाले अपने अगले मैच को जीतकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज करना चाहेगी।

मौजूदा चैम्पियन एटीकेएमबी ने अटैक और डिफेंस, दोनों में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इस सीजन में अब तक एक भी गोल नहीं खाई है और चार गोल दागे हैं।

दूसरी तरफ, जमशेदपुर ने पिछले तीन मैचों में दो ड्रॉ खेले हैं जबकि एक में उसे हार मिली है। लेकिन इसके बावजूद हेड कोच ओवन कोल का मानना है कि वे अभी भी अपने विरोधियों को अपसेट कर सकते हैं।

ओवन कोल ने कहा, “प्रत्येक मैच चुनौतीपूर्ण है। लीग में देखने को मिला है कि प्रत्येक मैच बेहद कड़ा है। एटीकेएमबी ने अंकों के मामले में अच्छी शुरुआत की है और अच्छे परिणाम हासिल किए हैं। इसलिए हम इस मैच को लेकर उत्साहित हैं। हम ड्रॉ को जीत में बदलना चाहते हैं और तीन अंक हासिल करना चाहते हैं। यह हमें तालिका में ऊपर ले जाएगा और हमारा ध्यान इसी पर है।”

उन्होंने कहा, “लय बनानी महत्वपूर्ण है और जब आप लय हासिल कर लेते हैं तो कुछ परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। हमें कुछ क्षेत्रों में काम करने की आवश्यकता है। हमने दिखाया है कि हम गोल कर सकते हैं। मुझे लगता है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम अधिक ठोस हों और मौके न छोड़ें।”

एटीकेएमबी के कोच एंटोनियो हबास का मानना है कि अटैकिंग ने अच्छी शुरुआत की है और डिफेंस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें: आईएसएल 2020-21 - नवंबर में इन खिलाड़ियों ने किया दमदार प्रदर्शन

उन्होंने कहा, “तीन क्लीन शीट के साथ प्रतियोगिता की शुरूआत करना महत्वपूर्ण है। टीम ने आत्मविश्वास हासिल किया है, प्रगति की है और सुधार किया है क्योंकि यह सबसे अच्छा तरीका है।”

हबास ने भी कहा कि कुछ क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “सेंट्रल मिडफील्ड में हमें सुधार करने की जरूर है। मुझे लगता है कि जमशेदपुर हमारे लिए एक मुश्किल टीम होगी। उनकी टीम में अच्छे खिलाड़ी है और मैं जानता हूं कि ओवेन ने इसके लिए अच्छी तैयारी की है।”

Latest News
Advertisement