Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

फुटबॉल समाचार

इंडियन सुपर लीग के वो मुकाबले जिसमे सबसे ज्यादा गोल हुए

Published at :March 10, 2021 at 9:59 PM
Modified at :March 10, 2021 at 10:10 PM
Post Featured Image

riya


लीग में दर्शकों को अबतक कई रोमांचक मैच देखने को मिले ​हैं।

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में जिस तरह से खेल का स्तर बढ़ा है, क्लबों के बीच प्रतियोगिता कड़ी हो गई है। टीमों के बीच कई करीबी मुकाबले खेले जाते हैं और कई बार फैंस को हैरान करने वाले पल भी सामने आते हैं।

अबतक हुए टूर्नामेंट के सात सीजन में कई ऐसे मैच हुए हैं जिसने फैंस पर काफी असर डाला। खिलाड़ियों ने इन मुकाबलों में गोल की लाइन लगा दी और गजब को रोमांचक पैदा किया। आईए नजर डालते हैं इंडियन सुपर लीग में हुए उन पांच मैचों में जिनमें सबसे ज्यादा गोल किए गए :

5. एफसी गोवा 7 - 0 मुंबई सिटी

आईएसएल के इतिहास में ऐसे कई गेम हुए हैं जहां सात गोल हुए हो लेकिन मुंबई सिटी और एफसी गोवा के बीच 2015 में खेला गया मुकाबला इसलिए खास था क्योंकि दोनों ही टीमों के बीच हमेशा कड़ी टक्कर देखने को मिलती थी और कोई भी टीम कभी इस तरह एकतरफा तरीके से नहीं जीती थी।

17 नवंबर 2015 को खेले गए इस मैच में गोवा एफसी के डुडु ओमागबेमी और थॉन्गकोइसे होओकिप ने हैट्रिक लगाई थी वहीं रिनालडो ने आखिरी समय में गोल किया था। यह हार मुंबई की अब तक की सबसे बड़ी हार हार है।

4. ओडिशा एफसी 4 - 4 केरला ब्लास्टर्स

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में ओडिशा एफसी का पहला सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा था। टीम को फार्म में आने समय लगा लेकिन सीजन के दूसरे हाफ में उन्होंने जोसेप गुमबाओ के मार्गदर्शन में शानदार वापसी की। 23 फरवरी 2020 को दोनो टीमों के बीच कड़ा मुकाबला खेला गया था जिसमें काफी दमदार अटैकिंग फुटबॉल देखने को मिली थी।

इस मैच में कुल आठ गोल हुए और मुकाबला 4-4 से ड्रॉ रहा था। इस मैच में मैनुअल ओनू ने हैट्रिक लगाई थी।

3. केरला ब्लास्टर्स 3 - 6 चेन्नइयन एफसी

https://www.youtube.com/watch?v=Vg_4eL21kJQ

चेन्नइयन एफसी कम ही मौकों पर एक मुकाबले में ज्यादा गोल कर पाई है। हालांकि जिस दिन उसके अटैकर शानदार फार्म में हो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है। 01 फरवरी 2020 को खेले गए मुकाबले में ऐसा ही कुछ हुआ।

सदन डर्बी के इस मैच में नौ गोल हुए जिसमें में छह गोल चेन्नई ने किए थे। लालिएजुअला चांग्ते, राफेल करीवेल्लारो और नेरीजुस वाल्सकिस ने चेन्नई के लिए 1-1 गोल किए वहीं ओगबेचे ने हैट्रिक लगाई थी।

2. एफसी गोवा 5 - 4 चेन्नइयन एफसी

जिस तरह चेन्नई की टीम अपना दिन होने पर गोल की झड़ी लगा सकती है वैसे ही कमजोर डिफेंस के कारण गोल खा भी सकती है। गोवा एफसी ने 2016-17 में उनकी इसी कमी का फायदा उठाया था। दोनों के बीच खेले गए मैच में नौ गोल हुए थे।

गोवा के के लिए, साहिल तवोरा और राफेल कोल्हो ने दो-दो गोल किए जबकि जोफ्रे मटेउ ने 12 गज की दूरी से स्कोर किया था।

1. ओडिशा एफसी 6- 5 एससी ईस्ट बंगाल

हाल ही में ओडिशा एफसी और एससी ईस्ट बंगाल के बीच हाल ही में खेले गए मुकाबले में 11 गोल हुए थे। यह लीग राउंड में दोनों टीमों का आखिरी मैच था और पहला मौका था जब एक ही मैच में दहाई के आंकड़े तक के गोल किए गए हो।

ओडिशा की यह अबतक की सबसे बड़ी जीत थी जिसमें पॉल रामफैंगजाओवा और जेरी माविमिंगथांगा ने एक-एक गोल किया वहीं डिएगो और लालहरेजुआला ने दो-दो गोल किए। दिलचस्प बात यह थी कि 11 के 11 गोल दूसरे हाफ में हुए थे।

Latest News
Advertisement