इंडियन सुपर लीग के वो मुकाबले जिसमे सबसे ज्यादा गोल हुए
लीग में दर्शकों को अबतक कई रोमांचक मैच देखने को मिले हैं।
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में जिस तरह से खेल का स्तर बढ़ा है, क्लबों के बीच प्रतियोगिता कड़ी हो गई है। टीमों के बीच कई करीबी मुकाबले खेले जाते हैं और कई बार फैंस को हैरान करने वाले पल भी सामने आते हैं।
अबतक हुए टूर्नामेंट के सात सीजन में कई ऐसे मैच हुए हैं जिसने फैंस पर काफी असर डाला। खिलाड़ियों ने इन मुकाबलों में गोल की लाइन लगा दी और गजब को रोमांचक पैदा किया। आईए नजर डालते हैं इंडियन सुपर लीग में हुए उन पांच मैचों में जिनमें सबसे ज्यादा गोल किए गए :
5. एफसी गोवा 7 - 0 मुंबई सिटी
आईएसएल के इतिहास में ऐसे कई गेम हुए हैं जहां सात गोल हुए हो लेकिन मुंबई सिटी और एफसी गोवा के बीच 2015 में खेला गया मुकाबला इसलिए खास था क्योंकि दोनों ही टीमों के बीच हमेशा कड़ी टक्कर देखने को मिलती थी और कोई भी टीम कभी इस तरह एकतरफा तरीके से नहीं जीती थी।
17 नवंबर 2015 को खेले गए इस मैच में गोवा एफसी के डुडु ओमागबेमी और थॉन्गकोइसे होओकिप ने हैट्रिक लगाई थी वहीं रिनालडो ने आखिरी समय में गोल किया था। यह हार मुंबई की अब तक की सबसे बड़ी हार हार है।
4. ओडिशा एफसी 4 - 4 केरला ब्लास्टर्स
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में ओडिशा एफसी का पहला सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा था। टीम को फार्म में आने समय लगा लेकिन सीजन के दूसरे हाफ में उन्होंने जोसेप गुमबाओ के मार्गदर्शन में शानदार वापसी की। 23 फरवरी 2020 को दोनो टीमों के बीच कड़ा मुकाबला खेला गया था जिसमें काफी दमदार अटैकिंग फुटबॉल देखने को मिली थी।
इस मैच में कुल आठ गोल हुए और मुकाबला 4-4 से ड्रॉ रहा था। इस मैच में मैनुअल ओनू ने हैट्रिक लगाई थी।
3. केरला ब्लास्टर्स 3 - 6 चेन्नइयन एफसी
चेन्नइयन एफसी कम ही मौकों पर एक मुकाबले में ज्यादा गोल कर पाई है। हालांकि जिस दिन उसके अटैकर शानदार फार्म में हो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है। 01 फरवरी 2020 को खेले गए मुकाबले में ऐसा ही कुछ हुआ।
सदन डर्बी के इस मैच में नौ गोल हुए जिसमें में छह गोल चेन्नई ने किए थे। लालिएजुअला चांग्ते, राफेल करीवेल्लारो और नेरीजुस वाल्सकिस ने चेन्नई के लिए 1-1 गोल किए वहीं ओगबेचे ने हैट्रिक लगाई थी।
2. एफसी गोवा 5 - 4 चेन्नइयन एफसी
जिस तरह चेन्नई की टीम अपना दिन होने पर गोल की झड़ी लगा सकती है वैसे ही कमजोर डिफेंस के कारण गोल खा भी सकती है। गोवा एफसी ने 2016-17 में उनकी इसी कमी का फायदा उठाया था। दोनों के बीच खेले गए मैच में नौ गोल हुए थे।
गोवा के के लिए, साहिल तवोरा और राफेल कोल्हो ने दो-दो गोल किए जबकि जोफ्रे मटेउ ने 12 गज की दूरी से स्कोर किया था।
1. ओडिशा एफसी 6- 5 एससी ईस्ट बंगाल
हाल ही में ओडिशा एफसी और एससी ईस्ट बंगाल के बीच हाल ही में खेले गए मुकाबले में 11 गोल हुए थे। यह लीग राउंड में दोनों टीमों का आखिरी मैच था और पहला मौका था जब एक ही मैच में दहाई के आंकड़े तक के गोल किए गए हो।
ओडिशा की यह अबतक की सबसे बड़ी जीत थी जिसमें पॉल रामफैंगजाओवा और जेरी माविमिंगथांगा ने एक-एक गोल किया वहीं डिएगो और लालहरेजुआला ने दो-दो गोल किए। दिलचस्प बात यह थी कि 11 के 11 गोल दूसरे हाफ में हुए थे।
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन