संदेश झिंगन: मेरा सपना हमेशा से इंडियन टीम के लिए फुटबॉल खेलना ही था
केरला ब्लास्टर्स के डिफेंडर ने इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान फैन्स से बातचीत की।
इंडियन फुटबॉल टीम के स्टार डिफेंडर संदेश झिंगन का कहना है कि बचपन में जहां एकतरफ सभी बच्चों का सपना किसी बड़े यूरोपियन क्लब के लिए फुटबॉल खेलने का था तो वहीं वह हमेशा से इंडियन फुटबॉल टीम के लिए ही खेलना चाहते थे।
कोरोना वायरस के कारण देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के कारण सभी लोग फिलहाल, अपने घर पर हैं और इस दौरान संदेश झिंगन ने इंस्टाग्राम लाइव के जरिए अपने फैन्स से बातचीत की। उन्होंने अपने करियर के बारे में खुल कर बात की।
संदेश झिंगन ने कहा, "बचपन में सभी का सपना मैनचेस्टर यूनाइटेड और एफसी बार्सिलोना जैसे बड़े फुटबॉल क्लबों के लिए खेलने का था। हालांकि, मेरी प्राथामिकता हमेशा से इंडियन नेशनल टीम ही रही है। मैं इसे लेकर पागल था, मैं क्लास में 11 प्लेयर्स की टीम बनाता था और उसमें सुबर्ता पॉल और गौरमांगी सिंह जैसे प्लेयर्स को रखता था।"
उन्होंने बताया, "मुझे जब यूनाइटेड सिक्किम में ट्रायल देने का मौका मिला था, तब मैं बहुत खुश हुआ था। मुझे याद है जब मैं 15 साल का था तब मैंने बाईचुंग भूटिया से हाथ मिलाया था और तब मैंने सोचा था कि मैं कभी भी अपने हाथ साफ नहीं करुंगा। मैं कॉनट्रैक्ट साइन करके ही बहुत खुश था और फिर मुझे रेनेडी सिंह के साथ ट्रेनिंग करने का भी मौका मिला।"
"यह मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा था, उन खिलाड़ियों के साथ खेलना बहुत बड़ी बात थी। अगर मुझसे भगवान कहें कि तुम्हे अपने करियर के शुरुआती दिनों में कुछ बदलाव करने हैं तो मेरा जवाब ना होगा। रेनेडी भाई ने उस समय मेरी काफी मदद की। हर दिन ट्रेनिंग के बाद वह मुझसे बात करने आते थे और कहते थे कि मैं बहुत आगे जाऊंगा।"
उनसे यह भी पूछा गया कि अगले सीजन इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में केरला के लिए डिफेंस भी वह किसी प्लेयर के साथ जोड़ी बनाना चाहेंगे।
संदेश झिंगन ने कहा, "पहले तो कोच को मुझे चुनना होगा और मैं समझता हूं कि टिरी क्लब से जुड़ रहे हैं। मैं नहीं जानता कि यह डील पूरी हुई है या नहीं, अगर टिरी आते हैं तो मुझे खेलने में बहुत मझा आएगा। वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, हम हमेशा मैच के बाद बातें करते हैं। हम मैच के बारे में बात करते हैं और वह एक बहुत अच्छे इंसान भी हैं। वह इंडिया में खेलने वाले सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन सबसे पहले कोच मुझे चुने फिर बाकी चीजें देखी जाएंगी।"
पिछले सीजन केरला का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और चोटिल होने के कारण झिंगन अपनी टीम के लिए ज्यादा मैच नहीं खेल पाए थे।
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम