Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

फुटबॉल समाचार

इंडियन सुपर लीग के किस सीजन में सबसे ज्यादा गोल हुए?

Published at :February 25, 2021 at 7:47 PM
Modified at :February 25, 2021 at 7:47 PM
Post Featured Image

Rahul Gupta


टूर्नामेंट के पिछले तीन सीजन में दर्शकों को काफी ज्यादा गोल देखने को मिले हैं।

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का आगाज 2014 में हुआ था। भारत में फुटबॉल के प्रचार-प्रसार और डेवलपमेंट के लिए इस लीग की शुरुआत की गई थी। आईएसएल में काफी सारे इनवेस्टमेंट किए गए, इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार किया गया और थोड़ा सा ग्लैमर और चकाचौंध भी जोड़ा गया।

आईएसएल से अभी तक कई सारे बेहतरीन युवा प्लेयर्स निकले हैं। वहीं विदेशी खिलाड़ियों का टैलेंट भी काफी अच्छा रहा है। अगर हम सीजन दर सीजन इंडियन सुपर लीग की तुलना करें तो हर साल गोल की संख्या बढ़ती गई है। इसी कड़ी में हम आपको बताएंगे कि आईएसएल के किस सीजन में कितने गोल हुए हैं:

आईएसएल 2014 - 135 गोल

इंडियन सुपर लीग के पहले सीजन में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया था। प्लेऑफ को मिलाकर कुल 117 मुकाबले खेले गए थे जिसमें 135 गोल हुए थे। ये सीजन लीग कम नॉकआउट फॉर्मेट में खेला गया था।

आईएसएल 2015 - 186 गोल

लीग के दूसरे सीजन में टीमों में काफी सुधार देखने को मिला और लीग की क्वालिटी और ज्यादा बढ़ गई। एफसी गोवा ने उस सीजन सबसे ज्यादा 34 गोल किए थे, हालांकि फाइनल मुकाबले में रोमांचक तरीके से उन्हें चेन्नईयन एफसी से हार का सामना करना पड़ा था।

आईएसएल 2016 - 154 गोल

https://www.youtube.com/watch?v=hjplPpb58SA&feature=emb_logo

इस सीजन में आखिरी बार आठ टीमों ने हिस्सा लिया था और उस सीजन 117 मैचों में कुल 154 गोल हुए थे। दिल्ली डायनमोज लगातार दूसरी बार प्लेऑफ तक पहुंची थी और लीग फेज में उन्होंने सबसे ज्यादा कुल 27 गोल किए थे।

आईएसएल 2017-18 - 261 गोल

2017-18 के इंडियन सुपर लीग सीजन में दो नई टीमों की एंट्री हुई। बेंगलुरु एफसी और जमशेदपुर एफसी ने टूर्नामेंट में प्रवेश किया और इस तरह से ये लीग कुल 10 टीमों की हो गई। प्लेऑफ को मिलाकर इस सीजन कुल 185 मुकाबले खेले गए जिसमें 261 गोल हुए। एफसी गोवा ने एक बार फिर सबसे ज्यादा 43 गोल किए। हालांकि सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें एक बार फिर चेन्नईयन एफसी से शिकस्त झेलनी पड़ी।

आईएसएल 2018-19 - 254 गोल

आईएसएल 2018-19 में पिछले साल जितने गोल तो नहीं हुए लेकिन ये काफी एंटरटेनिंग सीजन रहा। एफसी गोवा एक बार फिर सबसे अटैकिंग टीम बनकर उभरी और लीग फेज में उन्होंने 36 गोल दागे। इसके बाद मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ फर्स्ट लेग के सेमीफाइनल में उन्होंने पांच गोल और किए। फाइनल मुकाबले में उन्हें एक्स्ट्रा टाइम में बेंगलुरु एफसी से हार का सामना करना पड़ा था।

आईएसएल 2019-20 - 290 गोल

इस सीजन में दो और नई टीमें हैदराबाद एफसी और ओडिशा एफसी की टूर्नामेंट में एंट्री हुई। इसके अलावा इस सीजन सबसे ज्यादा गोल भी हुए। 185 मुकाबलों में कुल 290 गोल सभी टीमों ने मिलकर किए। हर बार की तरह इस बार भी एफसी गोवा गोल के मामले में टॉप पर रही। उन्होंने लीग फेज में 46 गोल किए। गौर्स ने सेमीफाइनल मैच में पांच और गोल दागे। हालांकि एक बार फिर उन्हें चेन्नईयन एफसी ने एलिमिनेट कर दिया।

आईएसएल 2020-21 - 266* गोल

आईएसएल का ये सीजन काफी लंबा चलने वाला है। इस सीजन कुल मिलाकर 11 टीमें हिस्सा ले रही हैं। अभी तक टूर्नामेंट में कुल 266 गोल हो चुके हैं और इसके लगातार आगे बढ़ने की उम्मीद है। अभी कई मैच और खेले जाने हैं ऐसे में ये संख्या निश्चित तौर पर बढ़ेगी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 300 गोल का आंकड़ा इस सीजन पार होता है या नहीं।

Latest News
Advertisement