आईएसएल-7: नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने खेला ड्रॉ, गोवा को अब भी जीत की तलाश
दोनों टीमों के कोच के बीच में टकराव भी देखने को मिला।
नॉर्थईस्ट युनाइटेड ने फातोर्दा के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में सोमवार को खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के अपने तीसरे मुकाबले में मेजबान एफसी गोवा को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया।
आईएसएल में इस सीजन तीन मैचों में दोनों टीमों का यह दूसरा ड्रॉ है। गोवा को इस सीजन में अब भी अपनी पहली जीत की तलाश है।
बराबरी के इस मुकाबले के बाद हाईलैंडर्स पांच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं जबकि गोवा की टीम दो अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। गोवा का पहला मुकाबला भी ड्रॉ रहा था जबकि दूसरे मुकाबले में उसे हार मिली थी। इसी तरह हाईलैंडर्स ने पहले मुकाबले में जीत हासिल की थी जबकि उसका दूसरा मुकाबला बराबरी पर छूटा था।
इस आईएसएल मैच का पहला हाफ 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। इस 45 मिनट में शानदार फुटबॉल देखने को मिला। दोनों टीमों ने बेहतरीन शुरुआत की लेकिन खेल के शुरुआती पलों में सफलता नहीं हासिल कर सकीं। शुरुआती पलों ने गोवा ने अपना रंग दिखाया था लेकिन उसके बाद हाईलैंडर्स का पलड़ा भारी रहा और वह कई मौकों पर गोल करने के करीब आई।
34वें मिनट में इदरिसा सिल्ला द्वारा हेडर मिस करना बड़ा पल था। इसकी भरपाई हालांकि 38वें मिनट में उस समय हो गई, जब सिल्ला को बाक्स में गिरा दिया गया और इस तरह हाईलैंडर्स को पेनाल्टी मिल गया। इस पर 40वें मिनट में गोल करते हुए वह 1-0 से आग हो गए। नॉर्थईस्ट के लिए यह गोल सिल्ला ने ही किया, उनका इस सीजन यह दूसरा गोल है। सिल्ला ने दूसरे मैच में केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ इंजरी टाइम में गोल करते हुए हाईलैंडर्स के हार से बचाया था।
नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी हालांकि इस गोल की खुशी अधिक देर तक नहीं मना सकी क्योंकि मेजबान टीम ने भी बराबरी का गोल करने में देरी नहीं की ओर 43वें मिनट में ही अपना खाता खोल दिया। उसके लिए बराबरी का यह गोल इगोर एंगुलो ने किया। इस गोल में ब्रेंडन फर्नांडिस का भी सहयोग था।
दूसरे हाफ में गोवा के लिए सेट पीस पर 65वें मिनट में एक मौका बना लेकिन गुरजिंदर कुमार ने बनी फर्नांडिस को क्रास को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया। 84वें मिनट में एक अच्छा हमला किया लेकिन हाईलैंडर्स के गोलकीपर गुरमीत सिंह की चपलता के कारण वह बेकार चला गया। 88वें मिनट में नार्थईस्ट य़ुनाइटेड के खासा कामारा को पीला कार्ड मिला। यह इस मैच की पहली बुकिंग थी। इसी मिनट में गोवा ने अपना तीसरा बदलाव किया।
गोवा ने इंजरी टाइम में भी कई हमले किए लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया और अंततः उसे अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा। इस सीजन में गोवा को अब भी जीत की तलाश है।
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा