सुनील छेत्री: मैंने कभी भी तुलनाओं को गंभीरता से नहीं लिया
कैप्टन फैनटास्टिक ने अबतक इंडिया के लिए सबसे ज्यादा गोल किए हैं।
सुनील छेत्री की तुलना हमेशा ही देश के महान फुटबॉल खिलाड़ियों से की जाती रही है, लेकिन इंडियन फुटबॉल टीम के कैप्टन का कहना है कि उन्होंने कभी भी इन तुलनाओं को गंभीरता से नहीं लिया।
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में बेंगलुरू एफसी के लिए खेलने वाले सुनील छेत्री अबतक इंडियन टीम के लिए कुल 100 से भी ज्यादा मैच खेल चुके हैं। उन्होंने अबतक इंडियन टीम के लिए कुल 72 गोल किए हैं और 35 साल की उम्र में भी टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं।
सुनील छेत्री ने आईएसएल को दिए इंटरव्यू में कहा, "मैंने कभी भी इस चीज को गंभीरता से नहीं लिया। मेरे आसपास हमेशा ऐसे लोग रहे हैं जिन्होंने मुझे सच बोला है और यह अभीतक जारी है। ऐसा कभी नहीं होता कि मैं अपनी तारीफ सुनकर घमंड करता और सच से उपर उठकर जीने लगता। लोगों ने कई अच्छी बातें की, लेकिन किसी प्रकार की तुलना नहीं की गई।"
"शुक्र है कि बाईचुंग भूटिया मेरी टीम में थे। बाईचुंग, महेश ग्वली, दीपक मंडल, रेनेडी सिंह, समीर नायक, सुरकुमार सिंह और क्लिाइमैक्स लॉरेंस जैसे लोग बहुत अच्छे थे। सभी चाहते थे कि मैं गोल करूं और यहां तक की नेशनल टीम में किसी एक प्लेयर के गोल करने पर सभी खुश होते थे।"
उन्होंने नेशनल टीम के अपने दिनों को याद करते हुए कहा, "मुझे एक बात याद है, मैं तब 19 या 20 साल था और नेशनल टीम के लिए पांच या छह मैच खेल चुका था। रेनेडी और बाईचुंग भाई पेनाल्टी लिया करते थे। मैंने कहा कि मुझे पेनाल्टी लेनी है, अगर अभी सेरश या अमरजीत मेरे पास आते हैं और कहते हैं कि वह पेनाल्टी लेना चाहते हैं तो उन्हें मेरा जवाब मालूम है।"
"क्योंकि पेनाल्टी आपकी टीम को बढ़त दिलाने का बेहतरीन मौका होता है और जो लोग पेनाल्टी लेते हैं उनमें विश्वास होना चाहिए। आपको अपने बेस्ट प्लेयर को आगे करना होता है क्योंकि उसका गोल करने का ज्यादा चांस है। मैं समझता हूं कि मैं किसी और को पेनाल्टी नहीं लेने दूंगा, लेकिन उस समय बाईचुंग और रेनेडी भाई ने कहा कि ठीक है तुम पेनाल्टी ले सकते हो और यह दर्शाता है कि वे मुझे पसंद करते थे और उन्हें मुझपर भरोसा था।"
बीते सीजन छेत्री ने आईएसएल में भी दमदार प्रदर्शन किया और उनकी टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया।
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात