आईएसएल : टॉप-5 खिलाड़ी जिन्हें लोन पर आई-लीग में मूव करना चाहिए
ये युवा खिलाड़ी अपनी टीमों के लिए काफी बेहतरीन साबित हो सकते हैं।
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में कई ऐसे प्लेयर्स हैं जो काफी टैलेंटेड हैं लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल रहा है। ये यंग प्लेयर्स इंडियन फुटबॉल के लिए काफी अहम हैं क्योंकि ये देश का भविष्य हैं। उदाहरण के तौर पर अगर मनवीर सिंह को लें तो वो भारत के बेस्ट स्ट्राइकर्स में से एक हैं और इस सीजन एटीके मोहन बगान की टीम का हिस्सा हैं। हालांकि एक प्लेयर के तौर पर वो मिनर्वा पंजाब और मोहम्मडन एससी की टीम में ही डेवलप हुए। इसके बाद उन्हें एफसी गोवा ने अपनी टीम में शामिल किया।
आईएसएल की कई टीमें टैलेंटेड युवा प्लेयर्स की तलाश आई-लीग में करती हैं। इनमें से कई प्लेयर्स को साइन भी कर लिया जाता है लेकिन उन्हें खेलने का मौका काफी कम ही मिलता है। ऐसे में ये प्लेयर्स लोन के तौर पर आई-लीग में दोबारा खेल सकते हैं। हम आपको उन टॉप-5 प्लेयर्स के बारे में बताएंगे जिन्हें इस जनवरी गेम टाइम के लिए आई-लीग में मूव कर जाना चाहिए:
5. एडमंड लालरिंडिका
एडमंड लालरिंडिका एक बहुत ही बेहतरीन युवा फॉरवर्ड खिलाड़ी हैं। वो अंडर-16 और अंडर-19 लेवल पर इंडियन टीम की तरफ से खेल चुके हैं। 21 वर्षीय एडमंड आई-लीग में इंडियन एरोज और एससी ईस्ट बंगाल के लिए प्रमुख तौर पर खेल चुके हैं। पिछले सीजन वो रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड का हिस्सा थे और शुरुआती मैचों में अच्छा प्रदर्शन भी किया था। इस सीजन वो बेंगलुरु एफसी का हिस्सा हैं और आईएसएल में अभी तक उन्हें सिर्फ सात ही मैचों में खेलने का मौका मिला है।
मिजोरम के इस प्लेयर को आई-लीग में लोन के तौर पर मूव कर जाना चाहिए, जिससे उनकी स्किल और बढ़े। ऐसा लगता नहीं है कि उन्हें आईएसएल के इस सीजन खेलने का मौका मिलेगा। ऐसे में अगर वो आई-लीग में जाते हैं तो फिर उनके पास पूरा सीजन रहेगा।
4. आयुष अधिकारी
20 साल के युवा मिडफील्डर आयुष अधिकारी इस वक्त लीग में केरला ब्लास्टर्स की टीम का हिस्सा हैं। हालांकि अभी तक इस टीम की तरफ से उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है। इससे पहले उन्होंने सेकेंड डिवीजन लीग और आई-लीग में ओजोन एफसी और इंडियन एरोज के लिए खेला था।
आयुष अधिकारी अपने बॉल कंट्रोल और पासिंग एबिलिटी के लिए जाने जाते हैं। हालांकि उन्हें केरला ब्लास्टर्स की तरफ से खेलने का मौका मिलने की संभावना काफी कम ही है। इसलिए उन्हें लोन या परमानेंट तौर पर आई-लीग में मूव कर जाना चाहिए।
3. गिव्सन सिंह
गिव्सन सिंह भारत की हर डेवलपमेंट टीम का हिस्सा रहे हैं। चाहे वो अंडर-16 हो या फिर अंडर-17 और अंडर-19 की टीम। आई-लीग में अभी तक उन्होंने इंडियन एरोज के लिए कुल 13 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान दो गोल किए हैं और दो असिस्ट भी दिए हैं। हाल ही में बेंगलुरु एफसी के खिलाफ मुकाबले में वो बेंच पर ही रहे थे और उन्हें मैदान में आने का मौका नहीं मिला था।
18 साल के गिव्सन सिंह एक बहुत ही क्रिएटिव प्लेयर हैं लेकिन उन्हें अगर बेस्ट अटैकिंग मिडफील्डर बनना है तो फिर रेगुलर तौर पर खेलना होगा। आई-लीग में कई ऐसी टीमें हैं जो उनकी स्किल का फायदा उठा सकती हैं।
2. अमन छेत्री
अमन छेत्री को चेन्नईयन एफसी के सीनियर सेटअप में इस आईएसएल सीजन से पहले प्रमोशन मिला था। हालांकि उन्हें अभी तक एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला है, जबकि दो बार वो बेंच पर रहे हैं।
19 साल के अमन छेत्री सेकेंड डिवीजन लीग और आई लीग में चेन्नईयन रिजर्व और इंडियन एरोज के लिए खेल चुके हैं। इस सीजन उन्हें लीग में मौका मिलने की संभावना काफी कम ही है, ऐसे में उनके लिए यही सही होगा कि वो परमानेंट या टेम्परेरी तौर पर आई-लीग में मूव कर जाएं।
1. कोमल थटल
कोमल थटल पिछले दो सीजन से एटीके मोहन बगान की टीम का हिस्सा रहे हैं लेकिन उन्होंने जितनी उम्मीद की थी उतने मैचों में खेलने का मौका उन्हें नहीं मिला है। सिक्किम का ये युवा खिलाड़ी इंडियन नेशनल डेवलपमेंट की सभी टीमों का एक बेहतरीन प्लेयर रहा है। उन्होंने अंडर-16 टीम के लिए 10 मुकाबले, अंडर-17 टीम के लिए 31 मुकाबले और अंडर-23 सेटअप के लिए दो मुकाबले खेले हैं।
उन्हें इंडियन फुटबॉल का अगला बड़ा स्टार बताया जा रहा है लेकिन पिछले कुछ सीजन से उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। उन्होंने अभी तक कुल 15 मुकाबले खेले हैं और सिर्फ एक बार गोल किया है। कोमल थटल जिस लेवल के प्लेयर हैं उसे देखते हुए उन्हें हर हफ्ते खेलने का मौका मिलना चाहिए। ऐसे में आई-लीग में मूव करना उनके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार