इंडियन सुपर लीग के इतिहास की टॉप-5 राइवलरी
टूर्नामेंट में अबतक फैंस ने इन राइवलरी को काफी इन्जॉय किया है।
साल 2014 में शुरू हुई इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में अभी तक टॉप टीमों के बीच कई बेहतरीन मुकाबले हुए हैं। इनमें से कुछ मुकाबले तो ऐसे रहे हैं जिन्होंने हर सीजन खूब रोमांच पैदा किया है और फैंस को इन टीमों के बीच मैचों का इंतजार रहता है। ये हाईवोल्टेज मुकाबले अब लीग की पहचान बन चुके हैं और इनके बीच हर सीजन काफी जबरदस्त राइवलरी देखने को मिलती है।
आईए हम आपको इंडियन सुपर लीग के इतिहास की पांच सबसे बड़ी राइवलरी के बारे में बताते हैं:
5. एटीके मोहन बगान बनाम केरला ब्लास्टर्स
एटीके मोहन बगान और केरला ब्लास्टर्स अभी तक दो बार फाइनल मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं और कई बार दोनों टीमों के बीच सीजन का पहला मुकाबला भी खेला गया है। यही वजह है कि इन दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त राइवलरी हो गई है, जिसका फैंस को काफी इंतजार रहता है। अभी तक 15 बार केरला ब्लास्टर्स और एटीके मोहन बगान के बीच मुकाबला हो चुका है, जिसमें से केरला ने चार बार जबकि एटीके मोहन बगान ने छह बार जीत हासिल की है, वहीं पांच मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।
दोनों टीमों के बीच आईएसएल के दो फाइनल मुकाबले होने के बाद इनके बीच की राइवलरी काफी बड़ी हो गई है और इनका फैन बेस काफी बढ़ा है। इसी वजह से इस मुकाबले को भारत में काफी लोग देखते हैं।
4. एटीके मोहन बगान बनाम ईस्ट बंगाल
ये राइवलरी इंडियन फुटबॉल इतिहास की सबसे राइवलरी में सक एके है जो काफी सालों से चली आ रही है। देश के दो सबसे बड़े क्लब के बारे में बात किए बगैर इंडियन फुटबॉल के ऊपर कोई डिस्कशन किया ही नहीं जा सकता है। इस राइवलरी को फैंस "कोलकाता डर्बी" के नाम से जानते हैं जिसमें एटीके मोहन बगान और ईस्ट बंगाल की टीमें आमने सामने होती हैं।
इस डर्बी का पहला मुकाबला 1921 में कूचबिहार कप में खेला गया था। तब से लेकर अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 328 बार मुकाबले हो चुके हैं। इनमें से ईस्ट बंगाल ने 122 बार जीत हासिल की है, जबकि एटीके मोहन बगान को 94 मैचों में जीत मिली है। बाकी बचे हुए 112 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। दोनों क्लबों के बीच हर साल नेशनल लीग और कलकत्ता फुटबॉल लीग में मुकाबले होते हैं। इस दौरान एक शहर दो भागों में बंट जाता है। एक तरफ पूरी तरह से रेड और गोल्ड और दूसरी तरफ पूरी तरह से ग्रीन और मैरून छाया रहता है।
जब कोलकाता डर्बी का मुकाबला होता है तो स्टेडियम खचाखच भरा रहता है और टीवी पर भी इसे काफी लोग देखते हैं। अब मोहन बगान और ईस्ट बंगाल के बीच राइवलरी एक नया आयाम ले चुकी है। अब दोनों ही टीमें इंडियन सुपर लीग में खेलती हैं और मोहन बगान को एटीके के साथ मर्ज कर दिया गया है जिससे उनका नाम एटीके मोहन बगान हो गया है। दोनों टीमों के बीच इस सीजन एक मैच खेला जा चुका है जिसमें एटीके मोहन बगान ने 2-0 से जीत हासिल की थी।
3. मुंबई सिटी एफसी बनाम एफसी गोवा
मुंबई सिटी एफसी और एफसी गोवा के बीच राइवलरी ग्लोबल स्टेज तक है। 2018-19 और 2019-20 के आईएसएल सीजन में दोनों टीमों के बीच कई बेहतरीन मुकाबले हुए। इन दो सीजन के दौरान सर्जियो लोबेरा की एफसी गोवा ने छह में से पांच मुकाबले जीते जबकि जॉर्ज कोस्टा की मुंबई सिटी एफसी को 2019 सेमीफाइनल के दूसरे लेग में एकमात्र जीत मिली थी।
हालांकि, अब ये राइवलरी नया मोड़ ले चुकी है। 2020-21 सीजन से पहले मुंबई सिटी एफसी ने सर्जियो लोबेरा को अपना कोच नियुक्त कर दिया। इसके अलावा एफसी गोवा के कई सारे प्लेयर्स जैसे मंदार राव देसाई, हूगो बोउमोस, अहमद जाहू और मोर्तादा फॉल को भी मुंबई ने साइन कर लिया। अब एफसी गोवा की टीम अपने नए कोच जुआन फेरांडो की अगुवाई में मुंबई के खिलाफ मुकाबले में जीत की पूरी कोशिश करेगी।
2. बेंगलुरु एफसी बनाम केरला ब्लास्टर्स
दक्षिण भारत की ये डर्बी इंडियन सुपर लीग की हाई-प्रोफाइल मैचों में से एक मानी जाती है। जब भी दोनों टीमों के बीच मुकाबला होता है तो स्टेडियम के अलावा सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे के फैंस के बीच काफी कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। येलो आर्मी का फैन बेस काफी बड़ा है, हालांकि इसके बावजूद उन्हें ब्लूज के खिलाफ कई बार हार का सामना करना पड़ा है।
हेड टू हेड मुकाबलों की अगर बात करें तो बेंगलुरु एफसी का पलड़ा केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ भारी रहा है। सात में से पांच मैचों में बेंगलुरु ने जीत हासिल की है, वहीं इस सीजन भी ब्लूज की टीम 4-2 से केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ जीत हासिल कर चुकी है।
1. एफसी गोवा बनाम चेन्नईयन एफसी
आईएसएल 2015 का फाइनल किसी थ्रिलर बॉलीवुड मूवी से कम नहीं था, जिसका क्लाइमैक्स काफी जबरदस्त था। एफसी गोवा की टीम 90 मिनट के बाद 2-1 से आगे थी और आसानी से वो टाइटल जीत रहे थे। हालांकि यहीं से मैच का पासा पलट गया और चेन्नईयन एफसी ने इंजरी टाइम में दो गोलकर मैच अपने नाम कर लिया और आईएसएल का टाइटल भी जीत लिया। यहीं से दोनों टीमों के बीच एक राइवलरी की शुरुआत हो गई।
2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में भी दोनों टीमों के बीच आमना सामना हुआ और इस बार गौर्स ने 2015 में मिली हार का बदला लिया। इस सीजन भी दोनों टीमों के बीच मैदान में जबरदस्त राइवलरी देखने को मिलेगी।
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात