Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

फुटबॉल समाचार

आईएसएल के तीन स्टार जो इंडियन नेशनल टीम में कमबैक कर सकते हैं

Published at :February 26, 2021 at 9:07 PM
Modified at :February 26, 2021 at 9:08 PM
Post Featured Image

Rahul Gupta


इन खिलाड़ियों ने इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन करके टीम में वापसी की दावेदारी पेश की है।

​इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मौजूदा सीजन में कई युवा भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इनके अलावा कई पुराने प्लेयर्स ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी है और अपने आपको दोबारा साबित किया है। इन प्लेयर्स ने ये प्रूव किया है कि वो भारतीय टीम में वापसी के हकदार हैं।

भले ही युवा खिलाड़ी इंडियन टीम का फ्यूचर हों लेकिन बिना अनुभव के टीम बिखर सकती है। युवा और अनुभव के मिश्रण के बिना टीम वैसी नहीं रह जाएगी जैसा सपोटर्स चाहते हैं। कई खिलाड़ियों ने ये दिखाया है कि वो अभी भी भारतीय टीम के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं।

हम आपको बताते हैं कि वो तीन दिग्गज खिलाड़ी कौन-कौन से हैं जो आईएसएल में अपने परफॉर्मेंस के दम पर भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं:

3. नारायण दास

टाटा फुटबॉल एकेडमी से निकले नारायण दास इंडियन फुटबॉल में लगभग एक दशक से हैं। सिर्फ 27 साल का होने के बावजूद उनकी गिनती दिग्गज खिलाड़ियों में होती है। आईएसएल में वो एससी ईस्ट बंगाल की टीम का हिस्सा हैं। ईस्ट बंगाल का डिफेंस इस सीजन उतना अच्छा नहीं रहा है लेकिन नारायण दास एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहें जिन्होंने इस डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्हें देखकर ऐसा लगा कि उनके अंदर अभी भी भारतीय टीम की तरफ से खेलने का पोटेंशियल है।

ओडिशा एफसी के पूर्व खिलाड़ी ने इस सीजन 23 इंटरसेप्शंस, 38 टैकल और 31 ब्लॉक किए हैं। पासिंग में भी उन्होंने जबरदस्त एक्यूरेसी दिखाई है। उनके ज्यादातर पास प्रोग्रेसिव रहे हैं। नारायण दास अटैक में उतने अच्छे नहीं थे लेकिन इस सीजन रॉबी फॉलर की कोचिंग में उन्होंने दिखाया है कि वो ये जिम्मेदारी भी उठा सकते हैं। भले ही इंडियन टीम में कई सारे यंगस्टर्स आ रहे हों खासकर फुल बैक पोजिशन में लेकिन कोच इगोर स्टीमाक चाहेंगे कि यहां पर एक अनुभवी खिलाड़ी भी हो।

2. जैकीचंद सिंह

जैकीचंद सिंह अभी तक उदांता के शैडो के नीचे खेल रहे थे। हालांकि अब वो इससे बाहर निकलते दिख रहे हैं। उन्होंने आईएसएल के इस सीजन में अपने परफॉर्मेंस से दिखाया है कि उनके अंदर अभी भी इंडियन टीम में वापसी की क्षमता है। एफसी गोवा में सर्जियो लोबेरा के अंडर में उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया था। यहां तक कि जमशेदपुर एफसी के लिए भी वो काफी इंप्रेसिव रहे थे। हालांकि बाद में उन्हें नंबर 10 पर खिलाया गया लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कई मौके बनाए और शानदार प्रदर्शन किया।

जैकीचंद सिंह मुंबई सिटी एफसी की टीम में उतने सेटल नहीं हो सके। हालांकि थोड़े समय के लिए जमशेदपुर एफसी की तरफ से खेलते हुए उन्होंने इंडियन टीम में वापसी की दावेदारी जरुर पेश की। जैकीचंद डिफेंडर्स को छकाने में माहिर हैं और भारतीय टीम में एक बेहतरीन प्लेमेकर की भूमिका निभा सकते हैं।

1. हेलिचरन नारजरी

बिना किसी शक के हेलिचरन नारजरी के खेल में इस सीजन सबसे ज्यादा सुधार हुआ है। उन्होंने ये साबित किया है कि वापसी के लिए कोई समय-सीमा नहीं होती है। स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन के कार्यकाल के दौरान वो इंडियन टीम के लिए रेगुलर खेलते थे।

आईएसएल के इस सीजन में नारजरी अपने गेम को एक अलग स्तर तक लेकर गए हैं। उन्होंने अपनी फिनिशिंग पर काम किया और यही वजह रही कि इस सीजन हैदराबाद एफसी के लिए उन्होंने चार गोल किए। इसके अलावा उन्होंने 51 टैकल, 36 इंटरसेप्शंस और 30 ब्लॉक भी अभी तक किए हैं। स्टीमाक उनके ऑलराउंड स्किल को बेहतरीन तरीके से यूज कर सकते हैं।

Latest News
Advertisement