Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

फुटबॉल समाचार

काका: लियोनेल मेसी जीनियस और टैलैंटेड फुटबॉल खिलाड़ी हैं

Published at :April 8, 2020 at 8:44 PM
Modified at :April 8, 2020 at 8:52 PM
Post Featured Image

Gagan


पूर्व फॉरवर्ड खिलाड़ी ने अपने करियर में कई बड़े फुटबॉल क्लबों को रिप्रजेंट किया।

फुटबॉल की दुनिया में पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी में कौन ज्यादा बेहतर खिलाड़ी है, इसकी चर्चा जोरों पर है और ब्राजील के महान फुटबॉल खिलाड़ियों मे से एक काका ने इन दोनों में अपनी पसंद बता दी है।

काका ने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ बातचीत में बताया कि उनकी नजर में कौन खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ है।

उन्होंने रोनाल्डो को शानदार और मेसी को जीनियर तथा प्योर टैलेंटेड बताया है। काका ने 2017 में फुटबॉल से सन्यास लिया था, वह अपने करियर में एसी​ मिलान और रियल मैड्रिड जैसे बड़े क्लबों से खेल चुके हैं।

काका ने अपने इंस्टाग्राम लाइव पर कहा,"मैं क्रिस्टियानो के साथ खेला हूं। वह वास्तव में बहुत शानदार है। लेकिन मैं मेसी को चुनना पसंद करूंगा। वह एक जीनियस और प्योर टैलेंटेड है। वह अपने तरीके का अद्भुत खेल खेलता है।"

रोनाल्डो और मेसी की एक दूसरे से तुलना इसलिए की जाती है क्योंकि 2008 से लेकर 2017 तक इन दोनों खिलाड़ियों ने ही प्रतिष्ठित बैल डी ओर पुरस्कार जीता। इनसे पहले काका ने यह पुरस्कातर जीता था, 2019 का अवॉर्ड भी मेसी को मिला।

काका ने कहा,"क्रिस्टियानो एक मशीन है। वह मजबूत, शक्तिशाली और काफी तेज है। वह मानसिक तौर पर भी मजबूत है। वह हमेशा ही खेलना और जीतना चाहता है। खेल के इतिहास में वे (मेसी और क्रिस्टियानो) निश्चित तौर पर शीर्ष पांच में रहेंगे। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि दोनों को खेलते हुए देख रहे हैं।"

रोनाल्डो फिलहाल, इटली के चैम्पियन क्लब युवेंट्स के लिए खेल रहे हैं जबकि मेसी स्पेनिश क्लब बार्सिलोना में ही हैं। वह अपने पूरे पेशेवर करियर में अबतक केवल बार्सिलोना के लिए ही खेले हैं जबकि रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड और रियल मैड्रिड के लिए भी खेल चुके हैं।

स्पेनिश क्लब में रोनाल्डो और काका एकसाथ खेलते थे। हालांकि, लगातार इंजरी के कारण रियल मैड्रिड में ज्यादा सफल नहीं हो पाए।

Latest News
Advertisement