IPL 2025: टॉप पांच विदेशी खिलाड़ी जिनपर रहेगी सबकी निगाहें

IPL 2025 में कई सारे विदेशी सितारे अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का इंतजार खत्म होने वाला है और इस बार का सीजन काफी रोमांचक रहने वाला है। हर साल की तरह, इस बार भी कुछ विदेशी खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन पर सबकी नजरें टिकी होंगी। कुछ खिलाड़ी अपने अनुभव और पिछले प्रदर्शन के दम पर चर्चा में रहेंगे, तो कुछ चेहरे वापस अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार होंगे।
आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों का रोल काफी अहम होता है। ये खिलाड़ी न सिर्फ अपनी टीम के लिए मैच जिताने वाले प्रदर्शन करते हैं, बल्कि कई बार पूरे टूर्नामेंट की दिशा बदल देते हैं। इस बार भी कुछ विदेशी खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए खेलने जा रहे हैं, पुरानी फ्रेंचाइजी में वापसी कर रहे हैं, पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं, या तो लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं।
तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको उन पांच विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनके ऊपर आईपीएल 2025 में सबकी निगाहें रहेंगी।
5. जोस बटलर (GT)

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर का नाम टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में लिया जाता है। आईपीएल 2025 में वह गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। बटलर पिछले कुछ सालों से राजस्थान रॉयल्स के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक रहे। 2022 में उन्होंने ऑरेंज कैप जीतकर अपनी उपयोगिता साबित की थी, लेकिन 2024 का सीजन उनके लिए उतना अच्छा नहीं रहा था।
पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे बटलर इस सीजन शुभमन गिल की कप्तानी वाली के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नजर आएंगे। अगर वह अपनी लय में आते हैं, तो वह अकेले दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं। गुजरात की टीम उनसे आक्रामक शुरुआत की उम्मीद करेगी, जिससे मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर दबाव कम हो। यह देखना दिलचस्प होगा कि वह इस सीजन में अपने पुराने अंदाज में नजर आएंगे या नहीं।
4. मिशेल स्टार्क (DC)

पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। स्टार्क की सबसे बड़ी ताकत उनकी रफ्तार और सटीक यॉर्कर हैं। वह नई गेंद से विकेट निकालने में माहिर हैं और डेथ ओवर्स में भी काफी किफायती गेंदबाजी कर सकते हैं।
पिछले सीजन वह अंतिम तीन मैचों में शानदार गेंदबाजी करके प्लेयर ऑफ द मैच बने थे और इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स से कुछ उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। अगर वह अपनी लय में रहे, तो कैपिटल्स की गेंदबाजी बेहद घातक साबित होगी। यह देखना रोचक होगा कि वह आईपीएल 2025 में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।
3. रियान रिकेल्टन (MI)
दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज रियान रिकेल्टन इस बार मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएंगे। हालांकि, वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उतने मशहूर नहीं हैं, लेकिन घरेलू और लीग क्रिकेट में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है।
रिकेल्टन को मुंबई ने एक ऐसे बल्लेबाज के रूप में शामिल किया है, जो तेज गति से रन बना सकता है और विकेटकीपिंग का विकल्प भी दे सकता है। वह अगर इस मौके का फायदा उठाकर अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो न सिर्फ मुंबई के लिए बल्कि उनकी अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए भी यह बड़ा मौका होगा। मुंबई इंडियंस को उनसे एक आक्रामक बल्लेबाज के रूप में काफी उम्मीदें होंगी।
2. जोफ्रा आर्चर (RR)

जोफ्रा आर्चर जब फिट होते हैं, तो दुनिया के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं। लेकिन चोटों की वजह से उनका करियर काफी प्रभावित हुआ है और उनके प्रदर्शन का ग्राफ भी काफी नीचे गिरा है। पिछले कुछ सीजन में वह नियमित रूप से आईपीएल में नहीं खेल पाए थे, लेकिन इस बार वह पूरी तरह फिट होकर मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं।
आर्चर की सबसे बड़ी ताकत उनकी तेज गति और खतरनाक बाउंसर हैं। वह किसी भी पिच पर प्रभावी गेंदबाजी कर सकते हैं और डेथ ओवर्स में विकेट निकालने की उनकी क्षमता अद्भुत है। अगर वह इस सीजन में अपनी फिटनेस बनाए रखते हैं और शानदार गेंदबाजी करते हैं, तो उनकी टीम को काफी फायदा होगा। सभी की नजर इस बात पर होगी कि क्या वह अपने पुराने लय में वापसी कर सकते हैं।
1. फिल साल्ट (RCB)

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज फिल साल्ट पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने में प्रमुख भूमिका निभा चुके हैं। आईपीएल 2025 में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में शामिल किया गया है और वह एक बार फिर सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आएंगे। साल्ट की सबसे बड़ी ताकत उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और पावरप्ले में तेजी से रन बनाने की क्षमता है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम फिल साल्ट से विराट कोहली के साथ एक मजबूत शुरुआत की उम्मीद करेगी। अगर साल्ट अपनी फॉर्म में रहते हैं, तो वह किसी भी बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ा सकते हैं। आईपीएल में उनका प्रदर्शन यह तय कर सकता है कि RCB इस बार कितना आगे जा सकता है।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- CHE vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 3, IPL 2025
- IPL 2025: सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप), सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप) पहले मैच के बाद, KKR vs RCB
- CSK vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 3, IPL 2025
- SRH vs RR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 2, IPL 2025
- IPL में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 10 गेंदबाज