John Cena और The Bloodline के बीच कब और कैसे हुई दुश्मनी की शुरुआत? WWE में कई बार आ चुके हैं आमने-सामने

(Courtesy : WWE)
John Cena ने रेसलमेनिया 40 में रोमन रेंस को हराने में अहम भूमिका निभाई थी।
साल 2020 में रोमन रेंस की WWE में वापसी से पहले शायद ही किसी ने सोचा होगा कि वो इतिहास के सबसे महान हील सुपरस्टार बनने वाले हैं। रेंस, अनोआ’ई फैमिली से आते हैं और जॉन सीना का भी इस परिवार के साथ पुराना इतिहास रहा है। याद दिला दें कि जॉन सीना (John Cena) को पिछले साल द ब्लडलाइन (The Bloodline) के खिलाफ स्टोरीलाइन में भी देखा गया और WrestleMania 40 में उनका द रॉक के साथ फेसऑफ कुछ दिलचस्प होने की ओर इशारा कर रहा था।
मनी इन द बैंक 2021
जॉन सीना ने द ब्लडलाइन को सबक सिखाने के इरादे से मनी इन द बैंक 2021 में वापसी की थी और इसी इवेंट में रोमन रेंस ने एज को हराया था। जॉन की वापसी से स्पष्ट हो चला था कि WWE SummerSlam 2021 में रोमन रेंस vs जॉन सीना मैच होगा। कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के समय फिन बैलर को चैंपियनशिप मैच मिलने वाला था, लेकिन बैरन कॉर्बिन ने फिन बैलर पर अटैक कर दिया था। तभी जॉन सीना आए और मौके का फायदा उठाकर कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर दिया था। दोनों का मैच जबरदस्त रहा, जिसके अंत में रोमन विजयी साबित हुए थे।
जॉन सीना और केविन ओवेंस
दिसंबर 2022 में केविन ओवेंस की द ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी चरम पर थी। इस दौरान एक मैच हुआ जहां उन्हें पार्टनर की जरूरत थी। जॉन सीना उनके पार्टनर के तौर पर आए और इसी कारण 30 दिसंबर के SmackDown एपिसोड में जॉन सीना और केविन ओवेंस की टीम ने सैमी जेन और रोमन रेंस की टीम का सामना किया। इस टैग टीम मैच में रोमन और जेन की टीम विजयी रही थी।
जॉन सीना ने दिया एजे स्टाइल्स और एलए नाइट का साथ
सितंबर 2023 में हुए SmackDown एपिसोड्स में जॉन सीना की ब्लडलाइन के साथ स्टोरीलाइन को बढ़िया तरीके से बिल्ड किया जा रहा था। इस दौरान एजे स्टाइल्स, द चैम्प का साथ देने पहुंचे, लेकिन उससे अगले ही SmackDown में ब्लडलाइन मेंबर्स ने स्टाइल्स को पीट-पीटकर चोटिल कर दिया था। ऐसे में एलए नाइट ने 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन का साथ दिया, इसलिए Fastlane 2023 में जॉन सीना और एलए नाइट ने टैग टीम मैच में सोलो सिकोआ और जिमी उसो की टीम को मात दी थी।
जॉन सीना vs सोलो सिकोआ
सितंबर महीने के SmackDown एपिसोड्स में जॉन सीना और ब्लडलाइन की फ्यूड इस कदर आगे बढ़ चुकी थी कि Crown Jewel 2023 में द चैम्प का सोलो सिकोआ के साथ सिंगल्स मैच बुक किया गया। जॉन एक दिग्गज रेसलर हैं और सोलो सिकोआ के साथ उनकी जबरदस्त भिड़ंत हुई। फैंस का सपोर्ट जॉन के साथ था, लेकिन जब सिकोआ ने मैच के आखिरी हाफ को पूरी तरह डोमिनेट किया तो क्राउड भी चौंक उठा था।
जॉन सीना की वापसी
WrestleMania 40 नाइट 2 में रोमन रेंस को कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। द ब्लडलाइन के इंटरफेरेंस को देखते हुए जॉन सीना ने इस मैच में कोडी रोड्स की मदद करने के लिए एंट्री ली थी। हालांकि जॉन सीना ने ब्लडलाइन मेंबर्स की कुटाई की, लेकिन द रॉक ने बाहर आकर उन्हें रॉक बॉटम लगा दिया था। ऐसा माना जा रहा है कि रिटायरमेंट से पहले जॉन सीना एक आखिरी स्टोरीलाइन में काम करते हुए नजर आ सकते हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- CHE vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 3, IPL 2025
- IPL 2025: सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप), सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप) पहले मैच के बाद, KKR vs RCB
- CSK vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 3, IPL 2025
- SRH vs RR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 2, IPL 2025
- IPL में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 10 गेंदबाज