WWE इतिहास के पांच सबसे महान हील सुपरस्टार्स
(Courtesy : WWE)
इन हील स्टार्स ने WWE की लोकप्रियता को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है।
WWE हो या दुनिया की कोई अन्य प्रो रेसलिंग कंपनी, वहां सुपरस्टार्स को अक्सर हील और बेबीफेस के किरदारों में बांट दिया जाता है। हील रेसलर को किसी फिल्मी कहानी के विलेन के रूप में देखा जाता है, वहीं बेबीफेस को हीरो के तौर पर पेश किया जाता है। इस कंपनी के इतिहास में कई रेसलर्स ने किसी विलेन का किरदार बहुत शानदार तरीके से निभाया है। इस आर्टिकल में आइए WWE इतिहास के 5 सबसे महान हील सुपरस्टार्स के बारे में जानते हैं।
5. ट्रिपल एच
अपने अधिकांश WWE करियर के दौरान ट्रिपल एच ने हील किरदार में काम किया। उनके एक विलेन बनने की शुरुआत तब हुई जब वो डी-जनरेशन एक्स में शॉन माइकल्स के पार्टनर हुआ करते थे। आगे चलकर वो इस ग्रुप के लीडर बने और स्टैफनी मैकमैहन भी इस फैक्शन में शामिल हुईं। उन्हें अपने हील किरदार के कारण सेरिब्रल असासिन के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने इन-रिंग परफॉर्मर होने के अलावा अथॉरिटी फिगर होते हुए भी बेबीफेस सुपरस्टार्स की नाक में दम किया है।
4. सीएम पंक
सीएम पंक एक ऐसी राह पर बढ़ रहे थे, जो उन्हें वर्ल्ड चैंपियन तो बना सकती थी लेकिन उन्हें शायद एक महान सुपरस्टार का दर्जा ना मिल पाता। मगर 2011 का वह ‘पाइपबॉम्ब’ प्रोमो जिसने उन्हें पूरे प्रो रेसलिंग यूनिवर्स में नई पहचान दिलाई। यहां से उन्होंने जॉन सीना और विंस मैकमैहन पर भी तंज कसने शुरू किए, लेकिन हील किरदार के बावजूद क्राउड उन्हें चीयर किया करता था। वहीं Raw के 1,000वे एपिसोड में द रॉक पर अटैक करने से उन्हें बहुत तगड़ा हील रिएक्शन मिला था।
3. रोमन रेंस
रोमन रेंस साल 2020 से पहले बेबीफेस हुआ करते थे, लेकिन उनके लचर काम को आलोचक तो ट्रोल करते ही थे बल्कि फैंस भी उन्हें बू किया करते थे। मगर ट्राइबल चीफ बनने के बाद उनकी लोकप्रियता आसमान को फाड़ने को तैयार हो चली थी। उनका अपने भाइयों के प्रति क्रूर रवैया उन्हें मॉडर्न एरा में सबसे बेहतरीन हील सुपरस्टार साबित कर रहा था।
वो द ब्लडलाइन के लीडर बने और हील किरदार में रहते हुए 1,316 दिनों तक चैंपियनशिप को अपने पास रखा। इस बात में कोई संदेह नहीं कि पिछले 3-4 साल के काम ने रोमन रेंस को WWE इतिहास के सबसे महान हील सुपरस्टार्स में से एक बना दिया है।
2. स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का बीयर पीने वाला किरदार इतने फेमस हुआ कि लोग उन्हें किसी सुपरहीरो की तरह ट्रीट करने लगे थे। वो एटीट्यूड एरा के सबसे फेमस रेसलर्स में से एक रहे, लेकिन 1999 में उनका हील टर्न इतिहास के सबसे चौंकाने वाले लम्हों में से एक रहा।
हालांकि उनका अधिकांश करियर बेबीफेस किरदार में गुजरा, लेकिन जितने भी समय उन्होंने विलेन किरदार में काम किया, उन्होंने हमेशा बेबीफेस सुपरस्टार्स की मुश्किलें बढ़ाने का काम किया और उन्हें इस किरदार में क्राउड से बहुत लाजवाब रिएक्शन भी मिला।
1. द रॉक
द रॉक ने WWE में अपने करियर की शुरुआत बेबीफेस किरदार में की, लेकिन कुछ समय बाद ही फैंस ने उन्हें इस कैरेक्टर में अस्वीकार कर दिया था। उन्हें बहुत खराब रिएक्शन मिल रहा था, इसलिए 1997 यानी एटीट्यूड एरा की शुरुआत में उन्होंने हील टर्न लिया और बहुत बड़े विलेन के रूप में उभर कर सामने आए। हालांकि इसके बाद उन्होंने बेबीफेस रोल में भी काम किया, लेकिन 2024 में वापसी के बाद उन्हें दोबारा विलेन किरदार में बहुत अच्छा काम करते देखा गया।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार