हर्षल गिब्स ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनलिस्ट का किया खुलासा, भारत नहीं इस टीम के जीतने की कर दी भविष्यवाणी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोचक सफर अब अपने आखिरी पड़ाव पर जा पहुंचा है। 19 फरवरी से शुरू हुए इस टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली और आखिरकार इस मेगा इवेंट का सफर सेमीफाइनल पर आ पहुंचा है। जहां ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड ने अंतिम-4 का टिकट हासिल किया। तो वहीं ग्रुप-बी से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनायी।
इस मेगा इवेंट का पहला सेमीफाइनल मैच ग्रुप-ए की टॉपर भारत और ग्रुप-बी की दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। 4 मार्च को ये मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में ग्रुप-बी की पहले नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका और ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम न्यूजीलैंड के बीच होने जा रहा है। ये मैच 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए हर्षल गिब्स की बड़ी भविष्यवाणी
दोनों ही सेमीफाइनल मैच के लिए ये चारों ही टीमें तैयार हैं। इसी बीच भविष्यवाणी का दौर भी शुरू हो चुका है। पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स और क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपना-अपना मत दे रहे हैं। जिसमें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रहे हर्षल गिब्स ने फाइनलिस्ट टीमों के बारे में बताया है। तो साथ ही उन्होंने विजेता टीम की भविष्यवाणी भी की है।
गिब्स ने कहा- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा फाइनल
हर्षल गिब्स ने इस टूर्नामेंट के 6 मैच बाकी रहने के दौरान ही अपनी भविष्यवाणी की थी। उन्होंने खेल नाउ के साथ खास बातचीत के दौरान बताया था कि इस टूर्नामेंट में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। और उन्होंने अपनी नेशनल टीम को विजेता टीम बताया है। गिब्स ने कहा कि, “मुझे लगता है कि यह भारत और दक्षिण अफ्रीका का फाइनल है। दक्षिण अफ्रीका फाइनल जीतेगा।”
पाकिस्तान और यूएई में हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जा रहे इस मेगा इवेंट का फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई या लाहौर में खेला जाएगा। आईसीसी ने पहले से ही तय किया है कि अगर इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में टीम इंडिया पहुंचती है तो मैच को दुबई में कराया जाएगा। अन्यथा मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.