पांच क्रिकेटर्स जिन्होंने 2025 में कमाए हैं सबसे ज्यादा पैसे

साल 2025 में क्रिकेटर्स की कमाई ब्रांड डील्स और कई अन्य माध्यमों के जरिए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंची।
क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं बल्कि कमाई का सबसे बड़ा जरिया भी बन चुका है। 2025 में भारतीय खिलाड़ियों ने कॉन्ट्रैक्ट, आईपीएल और एडवर्टाइजमेंट से बहुत पैसा कमाया। इसी वजह से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की टॉप 5 लिस्ट पूरी तरह भारत के नाम रही।
क्रिकेटर्स की ब्रांड वैल्यू लगातार बढ़ रही है और बड़े ब्रांड्स उन्हें अपना चेहरा बनाना चाहते हैं। यही वजह है कि क्रिकेटर मैदान पर खेलने के साथ-साथ फील्ड के बाहर भी करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। तो आइए देखते हैं कि साल 2025 में किन 5 खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा कमाई की है।
ये हैं साल 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर्स-
5. हार्दिक पांड्या – 80 से 100 करोड़ रुपये

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 2025 में लगभग 80 से 100 करोड़ रुपये कमाए। उन्हें बीसीसीआई के ग्रेड A कॉन्ट्रैक्ट से हर साल 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके अलावा, मुंबई इंडियंस ने उन्हें IPL 2026 के लिए लगभग 16.5 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया, जिससे उनकी कमाई और बढ़ी।
हार्दिक की लाइफस्टाइल और फैन फॉलोइंग की वजह से कई ब्रांड्स उनके साथ काम करना पसंद करते हैं। सोशल मीडिया और एडवर्टाइजमेंट ने उनके लिए कमाई के कई रास्ते खोले और इसी वजह से वह इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर रहे।
4. जसप्रीत बुमराह – 90 से 100 करोड़ रुपये

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2025 में लगभग 90 से 100 करोड़ रुपये कमाए। बीसीसीआई के ग्रेड A+ कॉन्ट्रैक्ट में होने के कारण उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं। मुंबई इंडियंस ने IPL 2026 के लिए उन्हें 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया, जिससे उनकी कमाई और बढ़ गई।
बुमराह की शानदार गेंदबाजी और लगातार अच्छा प्रदर्शन ने उनकी वैल्यू हमेशा ऊंची रखी है। उनकी शांत छवि और भरोसेमंद स्वभाव ने कई ब्रांड्स को उनकी तरफ आकर्षित किया और इससे उनकी कमाई में अच्छी बढ़ोतरी हुई।
3. ऋषभ पंत – 100 से 120 करोड़ रुपये

स्टाइलिश विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 2025 में लगभग 100 से 120 करोड़ रुपये कमाए। उनकी सबसे बड़ी कमाई आईपीएल से आती है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें IPL 2025 में 27 करोड़ रुपये में खरीदा था और 2026 में भी उसी रकम पर रिटेन किया। इसके अलावा, ग्रेड A कॉन्ट्रैक्ट से भी उन्हें हर साल 5 करोड़ रुपये मिलते हैं।
पंत की आक्रामक बल्लेबाजी की वजह से उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है और यही बात ब्रांड्स को पसंद आती है। एडवर्टाइजमेंट और अपीयरेंस से उन्हें अच्छी रकम मिली और इसी चलते वह साल 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंचे।
2. रोहित शर्मा – 150 से 180 करोड़ रुपये

रोहित शर्मा ने 2025 में लगभग 150 से 180 करोड़ रुपये कमाए। बीसीसीआई के ग्रेड A+ कॉन्ट्रैक्ट से उन्हें हर साल 7 करोड़ रुपये मिलते हैं। मुंबई इंडियंस ने IPL 2026 के लिए उन्हें 16.30 करोड़ रुपये में रिटेन किया, जिससे उनकी इनकम लगातार बढ़ती रही।
रोहित की शख्सियत और अनुभव ने उन्हें ब्रांड्स की पहली पसंद बनाया। उनकी पॉपुलैरिटी और इमेज ने कई एडवर्टाइजमेंट कॉन्ट्रैक्ट्स दिलाए और इसी वजह से उनकी कमाई काफी शानदार रही। इसीलिए, वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे।
1. विराट कोहली – 250 से 300 करोड़ रुपये

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी रहे। उनकी कुल आय लगभग 250 से 300 करोड़ रुपये के बीच रही। बीसीसीआई के ग्रेड A प्लस कॉन्ट्रैक्ट से उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं और RCB ने IPL 2026 के लिए 21 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया।
विराट की पॉपुलैरिटी पूरे भारत ही नहीं बल्कि पूरीदुनिया में सबसे ज्यादा है। उनकी ब्रांड वैल्यू बहुत ऊंची है और कई बड़े ब्रांड्स उनसे जुड़े हुए हैं। बिजनेस और एडवर्टाइजमेंट से उन्हें बड़ी कमाई होती है और इसी चलते वह इस लिस्ट में नंबर 1 बने रहे।
साल 2025 कमाई के मामले में भारतीय क्रिकेटरों के लिए एक बेहतरीन साल रहा। आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट और एडवर्टाइजमेंट ने उनकी इनकम को नई ऊंचाई दी। आने वाले समय में खिलाड़ियों की कमाई और बढ़ सकती है, क्योंकि उनकी पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है।
2025 में दुनिया का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला क्रिकेटर कौन है?
विराट कोहली 2025 में दुनिया के सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले क्रिकेटर हैं, जिनकी अनुमानित कमाई 250-300 करोड़ रुपये होगी।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- पांच क्रिकेटर्स जिन्होंने 2025 में कमाए हैं सबसे ज्यादा पैसे
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान