ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी टूर्नामेंट में चमके प्रो कबड्डी लीग के सितारे
सीएस दिल्ली ने फाइनल मुकाबले में हरियाणा को बड़े अंतर से हराकर खिताब जीता।
भारतीय कबड्डी के बड़े नामों से सुसज्जित सेंट्रल सेक्रेटेरिएट दिल्ली की टीम ने ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। बीते बुधवार को हरियाणा के सोनीपत में खेले गए फाइनल में सीएस दिल्ली की टीम ने हरयाणा को 28-14 के अंतर से हरा दिया। परदीप नरवाल, राहुल चौधरी, दीपक हूडा, मोहित छिल्लर और राकेश नरवाल जैसे बड़े नामों के साथ उतरी दिल्ली की टीम ने पूरे टूर्नामेंट को एकतरफा डॉमिनेट किया।
बड़े खिलाड़ियों ने अपने आलराउंड प्रदर्शन से फॉर्म में वापसी के भी संकेत दिए। एकतरफ जहाँ राहुल चौधरी ने अपने आलराउंड खेल से सबको चौंकाया तो वहीं प्रदीप नरवाल और राकेश नरवाल ने सुपर रेड की झड़ी लगा दी। मोहित छिल्लर ने भी डिफेंस की कमान बेहतरीन तरीके से संभाली।
पहले लीग मैच में दिल्ली की टीम ने इंदौर को 45-28 से हराया, उनकी टीम के तरफ से सबसे ज्यादा रेड राकेश नरवाल ने किये और सबसे ज्यादा पॉइंट्स भी उन्होंने ही हासिल किये। परदीप नरवाल थोड़े फीके नजर आये तो वहीं राहुल चौधरी ने भी मिला-जुला प्रदर्शन किया। घुटने की चोट के बाद वापसी कर रहे स्टार डिफेंडर मोहित छिल्लर ने शानदार प्रदर्शन किया। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम ने क्वाटर-फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।
बात करें क्वार्टर फाइनल मुकाबले कि तो दिल्ली की टीम के सामने हैदराबाद की चुनौती थी लेकिन स्टार खिलाड़ियों की भरमार वाली टीम ने इस चुनौती को भी नेस्तनाबूद कर दिया। हैदराबाद को 28-14 के अंतर से हराने में बड़े खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया, जहां एकतरफ परदीप रेड में पॉइंट ले कर आ रहे थे तो वहीं राहुल चौधरी रेड और डिफेंस दोनों में पॉइंटस इकठा कर रहे थे। राहुल ने पूरे मैच के दौरान 9 रेड पॉइंट और 3 टैकल पॉइंट हासिल किए। राइट कार्नर की कमान सँभालते हुए मोहित चिल्लर ने भी 3 टैकल पॉइंट हासिल किए।
टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में चेन्नई को 55-38 के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। मुकाबले के बारे में बात करें तो टीम के सभी रेडर्स (परदीप नरवाल, राहुल चौधरी, दीपक निवास हूडा, राकेश नरवाल) ने मिलकर शानदार खेल की प्रदर्शनी लगाई। चेन्नई की ओर से खेलते हुए बेंगलुरु बुल्स के स्टार रेडर चंद्रन रंजीत ने भी अपना जोर लगाया। उन्होंने मैच से 8 रेड पॉइंट्स हासिल किए लेकिन अपने टीम को जीत दिलवाने में नाकाम रहे। दिल्ली की डिफेंस इस मुकाबले में थोड़ी लचर नजर आयी, उसने डिफेंस में काफी पॉइंट गवाएं। हालांकि टीम फाइनल में पहुंच गयी तो इस बात का उनपर कोई असर नहीं पड़ा।
ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सीएस दिल्ली के सामने हरियाणा जैसी मजबूत टीम की चुनौती थी और उसे उनके ही घर में ही हराना आसान नहीं था। हालांकि सीएस दिल्ली की टीम ने इन सब दबावों को खारिज करते हुए 28-14 के अंतर से एकतरफा जीत दर्ज किया। सारे खिलाड़ियों के एकजुट प्रदर्शन ने दिल्ली की टीम को ट्रॉफी दिलाई। पूरे टूर्नामेंट के दौरान ऐसा पहली बार था कि टीम के सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया।
For more updates, follow Khel Now on Twitter, Instagram and Facebook.
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात