पीकेएल: हरियाणा के सामने होंगे गुजरात जायंट्स, मुंबा से होगा दिल्ली का सामना
(Courtesy : PKL )
लीग लगातार रोमांचक होती जा रही है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में सोमवार को दो मुकाबले खेले जाने हैं। पहला मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा और इस मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स का समाना गुजरात जायंट्स से होगा। वहीं दूसरे मैच में दबंग दिल्ली और यू मुंबा भिड़ेंगे। यह मैच रात साढ़े 8 बजे शुरू होगा। दोनों ही मैच शैरातन ग्रैंड में खेले जाएंगे।
हरियाणा स्टीलर्स Vs गुजरात जायंट्स
हरियाणा स्टीलर्स ने पिछली बार गुजरात जायंट्स को 38-36 से मात दी थी। हरियाणा की टीम ने अब तक पीकेएल 8 में 14 मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने छह में जीते हैं वहीं पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मुकाबले में उसे तेलुगु टाइटंस के खिलाफ ड्रॉ से संतुष्ठ होना पड़ा। यह टीम पिछले चार मैचों से अजेय है। हरियाणा के रोहित गुलिया और विनय ने पिछले कुछ मुकाबलों से टीम के रेडिंग विभाग को मजबूत किया है। रवि कुमार और मोहित ने डिफेंस में जयदीप की मदद की है और ये टीम सीजन की सबसे बेस्ट डिफेंस वाली टीम बन गई है।
गुजरात जायंट्स ने अब तक 12 मैच खेले हैं। टीम को अब तक पीकेएल 8 में केवल तीन ही जीत नसीब हुई है। उसे छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं तीन मैच टाई हुए हैं। वे फिलहाल अच्छी लय में नहीं हैं। गुजरात जायंट्स को अपने पिछले मुकाबले में 22-41 से हार का सामना करना पड़ा। टीम में राकेश नरवाल के साथ अजय कुमार और महेंद्र राजपूत अच्छे फॉर्म में है, वो टीम के स्कोर को लगातार चालए रखते हैं। गुजरात को इस मैच में अपनी गलतियों से बचना होगा और आखिरी समय में मैच पर नियंत्रण रखना होगा।
हरियाणा स्टीलर्स: विकास कंडोला, मीतू, जयदीप कुलदीप, मोहित, सुरेंदर नाडा, रोहित गुलिया और रवि कुमार।
गुजरात जायंट्स: सुनील कुमार, हादी ओशतरक, राकेश, प्रदीप कुमार, महेंद्र गणेश राजपूत, परवेश भैंसवाल और अंकित।
दबंग दिल्ली Vs यू मुंबा
दबंग दिल्ली की टीम ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन पिछले कुछ मैच में वह लय से भटक गई है। टीम ने अब तक 12 मैच खेले हैं जिसमें से 8 में जीत उसे हासिल हुई है। टीम के दो मैच टाई भी रहे हैं। दबंग दिल्ली नवीन कुमार की कमी पूरी नहीं कर पाई है। स्टार रेडर के बाहर रहने से टीम का प्रदर्शन स्थिर नहीं रहा है, कभी टीम बहुत अच्छा खेल जाती है, तो कभी उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ता है। पुनेरी पलटन के खिलाफ दिल्ली की डिफेंस पूरी तरह फ्लॉप रही थी।
वहीं बात करें यू मुंबा की तो टीम के मुख्य रेडर वी अजीत कुमार और अभिषेक सिंह अच्छी लय में हैं। वह हर मैच में टीम के लिए अंक ला रहे हैं, हालांकि मुंबा के लिए परेशानी यह है कि उसके कप्तान फजल अत्राचली पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं और मोहसेन मगसोदलू भी उम्मीद पर खरे नहीं उतर पाए हैं।
ऐसे में यू मुंबा की टीम अब तक पीकेएल 8 में 13 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें पांच में जीत मिली है वहीं तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है। पिछले पांच मैचों की बात करें तो टीम को केवल एक में ही हार मिली है। लगातार दो मैच जीतने के बाद अब टीम के पास हैट्रिक पूरा करने करने का मौका है। पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तो मुकाबला 37-37 से टाई रहा था. ऐसे में एक बार फिर रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
दबंग दिल्ली: सुरिंदर सिंह, संदीप कंडोला, राकेश गौड़ा, अंकित बेनीवाल, आकाश चौधरी, टी आदर्श और सी अरुण। यू मुंबा: फजल अत्राचली (कप्तान), रिंकू, अभिषेक सिंह, वी अजीत कुमार, हरेंद्र, मोहसेन मघसौदलू और आशीष सांगवान।
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा