Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

PKL 9: कोरोना के बाद इन पांच कारणों से अलग होगा पीकेएल का आगामी सीजन

Published at :August 24, 2022 at 7:10 PM
Modified at :August 24, 2022 at 7:18 PM
Post Featured Image

Keshav Kumar


सीजन 9 की आधिकारिक शुरूआत अक्टूबर से होने की संभावना है।

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) देश में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले लीगों में से एक है। दर्शकों की संख्या के मामले में आईपीएल (क्रिकेट) के बाद पीकेएल दूसरे नंबर पर है। लीग की बड़ी फैंन बेस के कारण कोरोना की मार के बावजूद इसकी उत्सुकता में कोई कमीं नहीं आई है। तो देखते हैं किन वजहों से कोरोना के बाद शुरू हो रही पीकेएल 9 अलग होगी:

भारी दर्शक संख्या

कबड्डी और कबड्डी का मैदान अपने प्रशंसको के बिना हमेशा अधूरी है। कोरोना की वजह से प्रभावित पिछले सीजन हमने देखा कि कैसे फैंस के ना होने से लीग पर कितना असर पड़ता है। अब स्थिति थोड़ी बेहतर है तो हम स्टेडियम में दर्शकों को अपनी चहेती टीमों के लिए चियर करते देख पाएंगे। फैंस के इर्द-गिर्द होने से खिलाड़ियों का भी उत्साह बढ़ता है। पीकेएल फिर से अपने पूरे तेवर के साथ शुरू हो रही है और यह अपने-आप में यादगार होने वाला है।

पीकेएल 9 का आयोजन कई शहरों में

सीजन 8 के आयोजन में स्थल को लेकर कई पाबंदिया थीं जिस वजह से सभी टीमों का ना सिर्फ फैन बेस प्रभावित हुईं बल्कि टीमों के खेल पर भी प्रभाव पड़ा। अब जबकि कोरोना केसों में कमीं आ गई है, पाबंदियों में छूट मिल गई है तो हम अयोजन करने वाले शहरों में, मैदान में दर्शकों की भारी मौजूदगी की उम्मीद कर सकते हैं। पीकेएल 9 के मेजबान शहर अपने संबंधित टीमों को होस्ट कर पाएंगे, देख पाएंगे। इससे खिलाड़ियों का मनोबल भी उंचा होगा। फिलहाल तीन शहरों को पीकेएल 9 के आयोजन के लिए चुना गया है। ये तीन शहर हैं बेंगलुरू, पुणे, और अहमदाबाद। आने वाले दिनों में अन्य वेन्यू्ज का चयन होगा।

कबड्डी: ग्लोबल ब्रांड

लोग अब कबड्डी को एक वैश्विक खेल के तौर पर देखने लगे हैं। कनाडा, स्पेन, अर्जेंटीना, और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश भी कबड्डी खेलते हैं। पहले कबड्डी सिर्फ ईरान, भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान खेलते थे और इसे एक एशियाई खेल कहा जाता था। अब पूरी दुनिया में यह अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है और कोरोना के बाद एक बार फिर पीकेएल एक ग्लोबल ब्रांड बनने को तैयार है।

फ्लो बरकरार रहेगी

कोरोना महामारी के दौरान पीकेएल को सबसे ज्यादा मार झेलनी पड़ी। खिलाड़ियो के पॉजिटिव होने की वजह से बार-बार मैच को या तो कैंसल करना पड़ा या फिर रीशिड्यूल। आईपीएल को भी कोरोना की वजह से दो भागों में देश के बाहर आयोजित करना पड़ा। अब चुकि स्थिति बेहतर है तो अब ना ही फ्लो टूटेगी और ना ही खिलाड़ियों का ध्यान भंग होगा।

पीकेएल 9 की धमाकेदार शुरूआत जल्द

हर बीतते सीजन पीकेएल अपनी बढ़ती दर्शक संख्या, विशाल फैन बेस और स्टार खिलाड़ियों के कारण बड़ा से बड़ा होता जा रहा है। एक ओर जहां अनूप कुमार, मंजीत छिल्लर और जसवीर सिंह जैसे खिलाड़ियों ने पीकेल के शुरुआती सीजनों में धमाल मचाया तो अब प्रदीप नरवाल, विकास कंडोला और हाई-फ्लायर पवन सहरावत के पीकेएल सीजन 9 में खेलने से यह सीजन और ज्यादा लोकप्रिय होने जा रहा है। इन तीनों को फ्रैंचाइजियों ने मोटी रकम अदा कर अपनी टीमों में शामिल किया है।

सीजन 9 को अक्टूबर में शुरू होना है और यह कबड्डी प्रशंसकों, खिलाड़ियों, सदस्यों, कोचों, और तो और प्रसारकों के लिए यह एक अलग तरह का अनुभव होने जा रहा है।

For more updates, follow Khel Now Kabaddi on FacebookTwitterInstagram and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement